उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023

जमीन का नक्शा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसका उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए किया जाता है जो एक किसान के लिए अहम भूमिका अदा करता है. किसी भी जमीन का नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण तब बन जाता है जब जमीन की खरीदारी की जार रही हो, व जमीन बेंची जा रही हो.

उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए अब किसी भी कार्यलय जाने की जरुरत नहीं है. क्योंकि, राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन का नक्शा घर बैठे देख सकते है. इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जैसे, खसरा नंबर व खाताधारी का नाम आदि.

इस आर्टिकल में उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें व डाउनलोड करें से सम्बंधित सभी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बताई गई है जिसको फॉलो कर उत्तराखंड जमीन का नक्शा ऑनलाइन घर बैठे देख व डाउनलोड कर सकते है.

उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें व डाउनलोड करें

उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए राजस्व सरकार की ऑनलाइन वेब पोर्टल को किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर open कर सभी जानकारी को फील करे. और अपनी जमीन का नक्शा घर बैठे बेहद कम समय में देखें.

home page uttrakhand public ror
  • उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए उत्तराखंड ऑफिसियल वेब पोर्टल https://bhulekh.uk.gov.in/ को open करें.
  • होम पेज पर ऊपर आप्शन public Ror पर क्लिक करे.
uttrakhand bhu naksha
  • अगले पेज पर अपने जिला, तहसील, और गाँव को सेलेक्ट करे.
  • उपरोक्त प्रक्रिया जिला, तहसील, और गाँव को फील करने के बाद in वॉक्स में खसरा/गाटा संख्या भरे.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नक्शा में खसरा संख्या सेलेक्ट करे
  • फिर होम पेज पर नक्शा देखें.

DOWNLOAD: उत्तराखंड भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए ctrl-p प्रेस करे
ctrl- s से सेव करे.

उत्तराखंड में अपनी जमीन कैसे देखे

  • Uttrakhand me apni jamin देखने के लिए राजस्व द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल https://bhulekh.uk.gov.in/ को open करे.
  • अपना जिला, तहसील, और गाँव का नाम सेलेक्ट करें.
  • अगर उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पर रहे है, तो गाँव का पहला अक्षर पर क्लिक कर गाँव का नाम सेलेक्ट कर सकते है.
  • अगले पेज पर अगर आपके पास अपने सुविधा अनुसार खसरा/गाटा संख्या है, तो उससे भी अपनी जमीन देख सकते है. और यदि आपके पास खसरा नंबर उपलब्ध नहीं है, तो खाताधारी के नाम से भी देख सकते है.
  • अगले स्टेप में आप खोजें आप्शन को सेलेक्ट कर उदाहरण देखें पर क्लिक कर अपनी उत्तरखंडे की जमीन देख सकते है.

उत्तराखंड में भूमि मालिक का नाम कैसे पता करें

  • उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम देखने के लिए दो आप्शन का चयन कर सकते है.
  • खसरा/गाटा संख्या : खसरा/गाटा संख्या द्वारा उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए निम्न तरीके है.
  • उत्तराखंड ऑफिसियल वेबसाइट को open करे
  • फिर जिला, तहसील, और गाँव को सेलेक्ट करे
  • अपना खसरा/गाटा संख्या इनबॉक्स में फील करे
  • खोजें आप्शन पर क्लिक करे और उत्तराखंड जमीन मालिक का नाम देखें.

अगर उपरोक्त प्रक्रीया आपके लिए कोई समस्या उपन्न करती है तो आप खाताधारी के नाम से भी उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम देख सकते है जिसकी प्रक्रिया निचे स्टेप by स्टेप बताई गई है जिसे फॉलो करे

  • सबसे पहले उत्तराखंड ऑफिसियल वेबसाइट https://bhulekh.uk.gov.in/ को open करे
  • खाताधारी के नाम द्वारा खोजे आप्शन को सेलेक्ट करें
  • फिर अपने जिला, तहसील, और गाँव का नाम सेलेक्ट करे
  • इनबॉक्स में खातेदार का नाम दर्ज करे
  • और खोजें आप्शन पर क्लिक करें
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद होम पेज पर जमीन मालिक का नाम देख सकते है.

इसे भी पढ़े:

उत्तराखंड में जमीन के नक्शा सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा कैसे चेक करें?

अपने जमीन का नक्शा चेक करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन ऑफिसियल वेब पोर्टल को open करें और अपने सविधा अनुसार खसरा नंबर व खाताधारी के नाम द्वारा सर्च कर अपनी जमीन का नक्शा देखें.

Q. उत्तराखंड मोबाइल से अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें?

bhunaksha.ut.in को open करे
जिला तहसील ri गाँव आदि सेलेक्ट करें
प्लाट नंबर, खसरा नंबर सेलेक्ट करे
अपने सुविधा अनुसार खसरा संख्या सेलेक्ट करें
होम पेज पर अपने खेत का नक्शा देखें
खेत का नक्शा डाउनलोड करे

Q. उत्तराखंड में खसरा नंबर से अपने जमीन का नक्शा कैसे देखे?

खसरा नंबर से अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए अपने राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को करना है. फिर अपना जिला, तहसील, ri गाँव को सेलेक्ट करना है और अपने खाताधारी के नाम द्वारा व खसरा नंबर द्वारा उदाहरण देखें पर क्लिक कर होम पेज पर अपने जमीन का नक्शा देख व डाउनलोड कर सकते है.

Q. उत्तराखंड में भूमि के मालिक का नाम कैसे पता करें?

उत्तराखंड में जमीन के मालिक का नाम पता करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा शुरी किया गया ओनली वेब पोर्टल को open करे होम पेज पर स्थित ‘सार्वजनिक आरओआर (अधिकारों का रिकॉर्ड) पर क्लिक करें बाद जिला, गांव और तहसील का चयन करें और खाताधारी के नाम का पहला अक्षर सेलेक्ट करे और खाताधारी का नाम पता करें.

Q. उत्तराखंड जमीन का नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

किसी भी जमीन का नक्शा सेव व डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रकिया का उपयोग करें.
सेव करने के लिए ctrl-s पर क्लिक करें
प्रिंट करने के लिए ctrl-p पर क्लिक करें
डाउनलोड करने के लिए होम पेज के ऊपर लोगो पर क्लिक कर डाउनलोड करे

Leave a Comment