एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें: Application for SDM Office in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपको अपने जमीन सम्बंधित किसी भी प्रकार के शिकायत करना है, तो आपको एसडीएम ऑफिस जाना होगा. और ऑफिस में लिखित में आवेदन करना होगा, जिसके लिए सभी तैयार नही होते है. क्योंकि, अपने जमीन सम्बंधित आवेदन पत्र एकाएक लिखना सरल नही होता है. इसलिए, आपके मदद हेतु हमने इस पोस्ट में एसडीएम को आवेदन पत्र लिखने के विषय में जानकारी प्रदान किया है.

निदे दिए गए फॉर्मेट के मदद से आप एसडीएम को शिकायत पत्र, प्रार्थना पत्र आदि कुछ ही मिनटों में लिख सकते है. आप एसडीएम को कृषि सम्बंधित शिकायत, कृषि में हानि, बाढ़ सम्बंधित, गांव या वार्ड सम्बंधित, जमीनी विवाद शिकायत आदि के लिए एसडीएम को आवेदन पत्र लिख अनुरोध कर सकते है. आइए SDM को प्रार्थना पत्र लिखने का फॉर्मेट एवं उदाहरण जानते है:

एसडीएम को प्रार्थना पत्र फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान एसडीएम महोदय
नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: रास्ता न मिलने के सन्दर्भ में शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदा है की मैं ………………, पिता …………………….., ग्राम ……………….. के निवासी हूँ. महोदय मेरा घर मुख्य रोड से अन्दर के तरफ है, जहाँ से निकलने का रास्ता नही है. लेकिन रास्ता के लिए मैंने अपने घर के साथ 2 धुर जमीन …………………… से ख़रीदा है. लेकिन मेरे भाई ……………….. उस खरीदे हुए जमीन पर कब्जा कर लिए है, और मुझे आने जाने के लिए रास्ता नही दे रहे है.

अतः श्रीमान से आपसे विनती है कि आवागमन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उचित उपाय करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: ………………
मोबाइल नंबर: …………………..

Note: आप जिस भी कारण से एसडीएम को प्रार्थना पत्र लिख रहे है, उस कारण से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स आपको आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा. क्योंकि डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर के ही एसडीएम कोई निर्णय लेंगे. इसलिए, जो सम्बंधित डाक्यूमेंट्स है, उसका फोटो कॉपी अवश्य लगाए.

जमीन विवाद हेतु एसडीएम को आवेदन पत्र लिखें

सेवा में,

श्रीमान एसडीएम महोदय,
एसडीएम ऑफिस सिवान, बिहा

विषय: जमीनी विवाद के सम्बन्ध में आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश प्रजापति पुत्र- उमेश प्रजापति, ग्राम – रामपुर, का निवासी हूँ. श्रीमान मेरे पिता जी नाम से रामपुर डेढ़ बीघा जमीन है, जिसका खाता नंबर 70 है. इस जमीन पर पिछले 5 वर्षो से बंटवारा के सम्बन्ध में केस चल रहा है. इस विवादित जमीन पर न्यायालय रोक लगा दी गई है उसके वावजूद मेरे गाँव रंगलाल प्रजापति पुत्र-वैधनाथ प्रजापति खेती कर रहे है. इस संदर्भ उन्हें समझाने पर वो मानने को तैयार ही नही है.

अतः महोदय आपसे विनती है कि इन बातो को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर संज्ञान संज्ञान लेने की कृपा करे. इस मामने से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स मैंने इस पत्र के साथ लगा दिया है. आपके इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा. धन्यावद!

भवदिव
नाम: मुकेश प्रजापति
मोबाइल नंबर: XXXXXXX521

उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र: SDM Ko Application in Hindi

सेवा में

श्रीमान एसडीएम महोदय
शेखपुरा, गोपालगंज, बिहार

विषय: जमीन पर जबरन कब्जा करने के सन्दर्भ में आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन है की मैं राकेश पण्डे, पिता-लखन पण्डे, ग्राम-बेतिया के निवासी हूँ. मेरे गाँव में पिता जी के नाम से 2 कठ्ठा जमीन है, जिसे मेरे चाचा सुरेश पण्डे ने कब्जा कर रखा है. इस जमीन के सम्बन्ध में हमने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स पंचायत में दिखाया है और पंचायत में भी यह सिद्ध हो चूका है की डॉक्यूमेंट के आधार पर जमीन हमारी है. लेकिन मेरे चाचा उस जमीन को छोड़ने को तैयार नही है, और मार पिट करने पर उतारू हो जाते है.

अतः श्रीमान से आपने विनती है की डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर जमीन से कब्जा छुड़ाने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैंने सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स इस पत्र के साथ लगा दिया आपकी इस कृपा के लिए हम परिवार सहित हमेशा आभारी रहेंगे. धन्यावद!

भवदिव
नाम: राकेश पण्डे
मोबाइल नंबर: XXXXXXX548

शरांश: जमीन के विषय में यदि आप एसडीएम को एप्लीकेशन लिख रहे है, तो ऊपर बताए गए फॉर्मेट को फॉलो कर सकते है. आवेदन पत्र के साथ जमीन सम्बंधित सभी कागजात जैसे दस्तावेज, जमीन का पेपर, खतियान आदि अवश्य लगाए. इससे एसडीएम को जमीन के विषय में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलती है, और उचित निर्णय ले पाएँगे. उम्मीद करता हूँ ही एसडीएम को आवेदन पत्र फॉर्मेट आपको पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

सम्बंधित पोस्ट:

सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत एप्लीकेशन
प्रॉपर्टी ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन
ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा
तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
दाखिल खारिज कैसे रोके
जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें
प्रॉपर्टी म्युटेशन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई
दो भाइयों के बिच जमीन बटवारा कैसे करें
पुश्तैनी संपत्ति और हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम
महिला के नाम से रजिस्ट्री करने के फायदे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment