रैयत नाम से खोजे Jharkhand Register 2: अब केवल रैयत नाम से झारखण्ड रजिस्टर 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखण्ड में जमीन सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है, जिसे अधिकारिक वेबसाइट से कुछ माध्यम से प्राप्त कर सकते है. यदि आपके पास खाता संख्या, खेसरा नंबर आदि जैसे जानकारी नहीं है, तो केवल रैयत नाम से झारखण्ड रजिस्टर 2 खोज सकते हैं.

कई बार लोगो के पास उचित डाक्यूमेंट्स न होने पर उन्हें रजिस्टर 2, खेसरा भूलेख, पंजी 2 आदि देखने में परेशानी होती है. लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल के मदद से कोई परेशानी नही होगी क्योंकि, केवल रैयत नाम से झारखण्ड भूमि जानकारी निकालने हेतु ऑनलाइन पोर्टल https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा. आइए पूरी जानकारी चरण दर चरण जानते है:

प्रक्रिया: रैयत नाम से खोजे Jharkhand भूमि रिकॉर्ड

झारखण्ड में जमीन का दस्तावेज ऑनलाइन देखने के लिए जमीन संबंधित विवरण का जानकारी होना आवश्यक है. इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा खेसरा नंबर, खाता संख्या, प्लॉट नंबर, रजिस्ट्री संख्या आदि दिया जाता हैं. यदि आपके पास ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नही है, तो भी केवल रैयत नाम से Jharkhand Register 2, Apna Khata आदि जैसे जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा. रैयत नाम से भी भूमि सम्बंधित डाक्यूमेंट्स एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है. आइए रैयत नाम से Jharkhand विवरण खोजने की प्रक्रिया देखते है.

रैयत नाम से खोजे झारखण्ड रजिस्टर 2

  • ऑनलाइन रैयत के नाम से झारखण्ड रजिस्टर 2 देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट से रजिस्टर-II देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने झारखण्ड राज्य के सभी जिलो का नाम दिखाई देगा, आप जिस भी जिला का रजिस्टर देखना चाहते है, उसके विकल्प आपको क्लिक करना है
  • पुनः तहसील का नक्शा स्क्रीन पर आएगा, इसमें से अपना तहसील पर क्लिक करना है.
  • अब हल्का नाम, मौजा नाम चयन करने के लिए रजिस्टर 2 देखने के लिए 6 विकल्प दिखाई देगा.
  • भाग वर्तमान
  • पुष्ट संख्या वर्तमान
  • रैयत नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखे
Jharkhand Raiyat naam se khoje
  • इसमें से रैयत नाम से खोजे के विकल्प पर क्लिक कर अपना नाम दर्ज करना है
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करने के बाद रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ट संख्या वर्तमान आदि दिखाई देगा. यहाँ से रजिस्टर 2 देखने के लिए “देखे” के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही झारखण्ड रजिस्टर 2 एक नए पेज खुलेगा, जिसे आप प्रिंट भी कर सकते है
register 2 online
  • इसी पेज से नक्शा देखे के विकल्प पर क्लिक कर अपने रजिस्टर से जुड़े नक्शा भी देख सकते है.

रैयत नाम से खेसर विवरण देखे

झारखण्ड में खेसर विवरण रैयत नाम से देखने के लिए झरभूमि की अधिकारिक वेबसाइट को करना है.

होम पेज से “खेसर की सम्पूर्ण विवरण देखे” के विकल्प पर क्लिक करना है.

अब मैप पर झारखण्ड के सभी जिलो का नाम दिखाई देगा, आप जिस भी जिला का खेसर देना चाहता है, उस पर क्लिक करना है.

इसके बाद पुनः आपको अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करना है.

अब नए पेज से हल्का नाम, मौजा नाम का चयन करने के बाद रैयत नाम से खोजे के विकल्प पर टिक करना है.

इसके बाद अपना नाम और काप्त्चा कोड दर्ज कर “Search” के विकल्प पर क्लिक करे.

अब रैयत नाम से जुड़े सभी व्यक्तियों का नाम, खाता संख्या, भाग वर्त्तमान, आदि आ जाएगा.

इसके आपके नाम के सामने दिए आप्शन “देखे” पर क्लिक करना है.

अब आपके सामने झारखण्ड खेसर का पूरा विवरण ओपन हो जाएगा, जिसमे अपने सभी आवश्यक जानकारी देख सकते है.

Jharkhand khesra jankari

ध्यान दे: इस प्रकार रैयत नाम से खेसर और रजिस्टर 2 देख सकते है. इन दोनों डाक्यूमेंट्स में जमीन से जुड़े सभी जानकारी जैसे खाता संख्या, जमीन मालिक का नाम आदि उपलब्ध होता है, जिसके मदद से आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार के जमीन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

शरांश:

यदि आपके पास अपने जमीन सम्बंधित कोई भी जानकारी न हो, तो केवल रैयत नाम से रजिस्टर 2 और खेसर डाक्यूमेंट्स निकाले. इन डाक्यूमेंट्स में खाता संख्या, मौजा, चौहदी, जमीन का अन्य विवरण उपलब्ध होगा. अब इस जानकारी के मदद से आप झरभूमि पोर्टल पर जमीन से जुड़े कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस पोस्ट में रैयत नाम से खोजे jharkhand रजिस्टर 2, खेसरा आदि की जानकारी सरल शब्दों में देने की कोशिश की है. यदि आपके पास कोई अन्य प्रश्न हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Related Posts:

झारभूमि भूमि का नक्शा ऐप
झारखण्ड ग्राम पंचायत कोड
झारखण्ड रजिस्टर 2
झारखण्ड में जमीन खतियान कैसे निका
झारखण्ड ऑनलाइन लगान पेमेंट
झारखण्ड खसरा खतौनी नक्शा
झारखण्ड जमीन का सरकारी रेट
झारखण्ड जमीन का रसीद डाउनलोड
झारखण्ड में जमीन रजिस्ट्री
झारखण्ड भू नक्शा कैसे निकाले
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment