Jharbhoomi register 2 कैसे निकाले: झारखण्ड रजिस्टर 2 चेक करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharbhumi register 2 झारखंड राज्य के सभी किस्म के जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसमें जमीन का सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स होता है. पहले के समय में जब झारभूमि रजिस्टर 2 को प्राप्त करना होता था, तो अपने जिले, कस्बे के तहसील में जाना पड़ता था या राजस्व भूमि सुधार विभाग के यहां जाना पड़ता था और लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था.

लेकिन अब Jharbhumi register 2 को देखने के लिए या निकालने के लिए तहसील या राजस्व विभाग के यहां जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, अब झारखंड के सभी किस्म के जमीन का Jharbhumi register 2 को झारखंड राजस्व विभाग के ऑफिशल वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है.

इस पोर्टल की मदद से अब Jharbhumi register 2 को निकाल सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से झारभूमि रजिस्टर 2 ऑनलाइन कैसे निकाले की पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध किया गया है, जिसे आप फॉलो कर डिटेल्स प्राप्त कर सकते है.

Jharbhoomi रजिस्टर 2 देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन झारखण्ड रजिस्टर 2 देखने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी की आवश्यकता होती है. क्योंकि, इन जानकारी को वेबसाइट पर दर्ज करना होता है, उसके बाद रजिस्टर 2 दिखाई देता है.

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का, मौजा का नाम
  • खाता नंबर
  • जमीन के प्रकार, आदि.

झारखण्ड रजिस्टर 2 कैसे निकालने ऑनलाइन

  • ऑनलाइन झरभूमि रजिस्टर II निकालने के लिए सबसे पहले राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर जाए.
  • अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद रजिस्टर II देखे पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद सभी जिलो का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, यहाँ से अपने जिला को सेलेक्ट करे.
  • जिला के बाद अपना ब्लॉक सेलेक्ट करे.
  • अब हल्का, मौजा, और जिससे आप रजिस्टर निकालना चाहते है, तो उसे सेलेक्ट करे.
Register 2 Jharkhand dekhe
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद काप्त्चा कोड डाले और Search पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने रजिस्टर 2 का लिस्ट ओपन होगा, आप जिस भी जमीन का विवरण देखना चाहते है, लिस्ट के सामने दिए “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद एक नए पेज झारखण्ड रजिस्टर 2 ओपन होगा, जिसमे सभी जानकारी उपलब्ध होगी.
  • इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर झरभूमि रजिस्टर 2 को डाउनलोड कर सकते है.

खाता एवं झरभूमि रजिस्टर 2 कैसे देखें

  • झारखंड झारभूमि रजिस्टर 2 को निकालने या देखने के लिए झारखंड राजस्व विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • खाता व रजिस्टर 2 देखे विकल्प पर क्लिक करें.
Jharkhand Register 2 Online
  • उसके बाद आपके सामने झारखंड राज्य का भूमि सुधार ऑफिशल वेबसाइट ओपन होगा.
  • इस पेज से रजिस्टर 2 आईकॉन पर क्लिक करें .
  • उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करें.
  • फिर अपना अंचल नाम सेलेक्ट करें.
  • उसके बाद हल्का आइकन में हल्का नाम सेलेक्ट करें.
  • उसके बाद आइकन में मौज नाम सेलेक्ट करें.
  • फिर अपनी जमीन का खाता नंबर सेलेक्ट कर अपने जमीन के किस्त को चुने.
  • उसके बाद दिय गए सुरक्षा कोड (कैप्चा कोड) को दर्ज करें.
  • सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए रजिस्टर 2 विकल्प पर क्लिक करें.
register 2 khatiyan
  • अब आपके सामने झारखण्ड रजिस्टर 2 का विवरण ओपन हो जाएगा.
  • इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर झारखण्ड रजिस्टर 2 को डाउनलोड भी कर सकते है.
झारखण्ड में खतियान कैसे निकालेझारखण्ड में लगान पेमेंट करे
झारखण्ड खसरा खतौनी देखेझारखण्ड में जमीन का सरकारी रे

झारखण्ड रजिस्टर 2 से जुड़े FAQs

Q. झारखंड में रजिस्ट्री 2 क्या है?

झारखंड राज्य के किसी क्षेत्र में किसी भी किस्म का जमीन लेने के बाद जमीन के डॉक्यूमेंट में विक्रेता का नाम हटाकर कानूनी प्रक्रिया से क्रेता का नाम दर्ज करना Jharbhumi register 2 कहलाता है. झारभूमि रजिस्टर 2 झारखंड जमीन का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है.

Q. झारखंड भूमि विभाग का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

झारखंड भूमि विभाग का आधिकारिक वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/MISROR_REG2/MISROR_REG2 पोर्टल है।

Q. झारखंड रजिस्टर 2 कैसे देखे ऑनलाइन?

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in को ओपन करे. उसके बाद रजिस्टर 2 विकल्प को चुने, और अब जिला नाम ,आंचल नाम ,हल्का नाम, मौजा नाम, खाता नंबर, किस्म जमीन और सुरक्षा कोड को दर्ज करें. सभी जानकारी के बाद सर्च पर क्लिक कर रजिस्टर 2 देखे.

Q. मैं झारखंड में अपना रजिस्टर 2 कैसे चेक कर सकता हूं?

झारखंड में रजिस्टर 2 चेक करने के लिए https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर जाए. उसके बाद दिए गए विकल्प में सही-सही जानकारी को चुने फिर रजिस्टर 2 आईकॉन पर क्लिक करें. झारभूमि रजिस्टर 2 चेक करे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment