Bhulekh Lucknow Uttar Pradesh: भुलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश ऑनलाइन देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार लखनऊ के लोगो के लिए भूमि सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्रदान कर रही है, जिसमे भुलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश, लैंड रिकॉर्ड, खसरा खतौनी, चकबंदी, नक्शा आदि शामिल है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.

सरकार लोगो के सुविधा हेतु लखनऊ लैंड रिकॉर्ड के अलावे भूमि सम्बंधित डाक्यूमेंट्स यानि सर्टिफिकेट भी उपलब्ध की है, जिसे ऑनलाइन देख सकते है. इस प्रक्रिया में लोगो को पहले बहुत समय लगता था, पर अब बिना कही गए घर बैठे सभी जानकारी निकाल सकते है. यदि आपको भुलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश, खसरा खतौनी, लैंड रिकॉर्ड आदि की प्रक्रिया पता नही है, तो हमने पूरी जानकारी निचे उपलब्ध की है आइए विस्तार से समझते है:

भूलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश निकालने हेतु जानकारी

  • पंचायत का नाम
  • तहसील का नाम
  • जनपद
  • गाँव का नाम
  • जिस व्यक्ति का जानकारी देखना है, उसका नाम, आदि.

भुलेख लखनऊ ऑनलाइन कैसे निकाले?

स्टेप 1: सबसे पहले राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश – खसरा खतौनी की अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.

Bhulekh Lucknow dekhe

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे” पर क्लिक करे.

स्टेप 3: क्लिक करने के बाद एक वेरिफिकेशन कोड का पॉप उप खुलेगा, वहां काप्त्चा कोड डाले और “Submit” पर क्लिक करे.

Lucknow bhulekh captcha code

स्टेप 4: अब एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज से पहले अपना जनपद, तहसील, ग्राम को सेलेक्ट करे.

Lucknow Khasra Khatauni dekhe

स्टेप 5: अब एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज लखनऊ भुलेख देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देगा.

  • खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

इसमें से किसी एक विकल्प को अपने सुविधा अनुसार सेलेक्ट करे तथा उसे दर्ज करे. उदहारण के लिए हमने खातेदार के नाम द्वारा खोजें पर क्लिक कर अपने जाम का पहला अक्षर दर्ज किया है.

Lucknow Khasra Online

स्टेप 6: अब अपने नाम पर टिक कर उद्धरण देखे पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद काप्त्चा कोड डालने का पॉप उप खुलेगा, उस पर काप्त्चा कोड डाले और Continue पर क्लिक करे.

ध्यान दे: आप अपने सुविदा अनुसार किसी एक विकल्प को सेलेक्ट कर उसका नंबर दर्ज कर उद्धरण देखे पर क्लिक कर सकते है.

स्टेप 7: क्लिक करने के बाद भुलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश खाता विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे अपने जमीन सम्बंधित जानकारी चेक कर सकते है.

bhulekh lucknow online

ऑफलाइन लखनऊ खसरा खतौनी कैसे निकाले?

  • सबसे पहले अपने क्षेत्र के राजस्व कार्यालय में जाए.
  • अधिकारिक ऑफिस से लखनऊ खसरा खतौनी नकल प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म मांगे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण पत्र, जमीन का दस्तावेज, आदि की फोटो कॉपी अटैच करे.
  • ध्यान दे आवेदन पत्र में अपनी भूमि का खसरा नंबर या खतौनी नंबर अवश्य दर्ज करें.
  • फॉर्म बी पूरी तरह तैयार होने के बाद अधिकारी के पास उसे जमा कर दे, कुछ समय के बाद आपका खसरा खतौनी नकल मिल जाएगा.

लखनऊ भू नक्शा देखे ऑनलाइन

  • ऑनलाइन लखनऊ भू नक्शा देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ को ओपन करे.
  • होम पेज से जिला, तहसील और गाँव का नाम सेलेक्ट करे.
  • अब एक नक्शा दिखाई देगा, इस पेज से खसरा के बॉक्स में अपना खसरा नंबर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके खसरा नंबर से जुड़े जमीन का नक्शा report दिखाई देगा.
  • Map Report पर क्लिक करने के बाद काप्त्चा कोड डाले. काप्त्चा कोड वेरीफाई होते ही लखनऊ नक्शा ओपन हो जाएगा. आप इसे Save के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड कर स्काट एही.

भुलेख लखनऊ से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

लखनऊ गाते का यूनिक कोडक्लिक करे
खतौनी नकल लखनऊक्लिक करे
लखनऊ में सरकारी जमीन खोजेक्लिक करे
जमीन की रजिस्ट्रीक्लिक करे
यूपी जमीन मालिक का नामक्लिक करे
लखनऊ भुलेख देखेक्लिक करे
लखनऊ भू नक्शा देखेक्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे

लखनऊ भुलेख हेतु संपर्क विवरण

Computer Cell
Board Of Revenue
Lucknow, Uttar Pradesh
संपर्क नंबर – +91-522-2217145
हेल्पलाइन नंबर – +91-7080100588
ईमेल आईडी – bhulekh-up[at]gov[dot]in

शरांश: पहले यूपी भूलेख पोर्टल – https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा, होमपेज पर खतौनी की नकल देखें पर क्लिक कर जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद अपने नाम के अक्षर को दर्ज कर उद्धरण देखे पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने भुलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर पाएँगे. उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, यदि कोई प्रश्न है, तो हमसे कमेंट में अवश्य पूछे.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. भूलेख लखनऊ क्या है?

भूलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश के जिले का भूमि से संबंधित एक डेटाबेस है. इसमें भूमि के मालिक का नाम, भूमि का क्षेत्रफल, भूमि का उपयोग, भूमि की कीमत आदि जैसे सभी जानकारी उपलब्ध होता है.

Q. भूलेख लखनऊ ऑनलाइन कैसे देखें?

भूलेख उत्तर प्रदेश कीलखनऊ देखने क लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
“खसरा खतौनी की नकल देखें” पर क्लिक करें.
अपने जिले, तहसील और राजस्व ग्राम को सेलेक्ट करे.
अपनी भूमि का खसरा नंबर या खतौनी नंबर दर्ज करें.
“खोजें” बटन पर क्लिक कर लखनऊ का भुलेख देखे.

Q. भूलेख लखनऊ में खसरा नंबर कैसे पता करें?

खसरा नंबर पता करने के लिए अपने नाजिदिकी राजस्व कार्यालय में जाए और अपने जमीन सम्बंधित जानकारी जैसे, खाता नंबर, भूमि मालिक का नाम आदि बताए. आपको खसरा नंबर मिल जाएगा.

Q. भूलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश देखने के लिए क्या चाहिए?

भूलेख लखनऊ उत्तर प्रदेश देखने के लिए आपके पास जमीन का नंबर, नाम, खसरा या plot नंबर आदि चाहिए. इसके अलावे, व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, तहसील, गाँव, पंचायत आदि का नाम चाहिए.

जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें
भुलेख जौनपुर ऑनलाइन कैसे निकाले
यूपी खसरा खतौनी देखे
नाम से खतौनी कैसे निकाले
खाता खसरा नकल निकाले
किसके नाम पर कितनी जमीन है
तहसील भूलेख खतौनी नकल
अपना खाता खसरा नंबर देखे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment