दाखिल खारिज नए मालिक के नाम पर ट्रांसफर प्रोपर्टी को दर्शाता हैं. टाइटल ट्रांसफर तब शुरू किया जाता हैं जब कानूनी उत्तराधिकारी प्रोपर्टी पर कब्जा कर लेता हैं या प्रोपर्टी की बिक्री के कारण ओनरशिप बदल जाता हैं. प्रॉपर्टी के महत्वपूर्ण लेन-देन की प्रक्रिया का रजिस्ट्री सब रजिस्ट्री की देख- रेख में आगे बढ़ाया जाता है.
किसी भी अचल संपत्ति का रजिस्ट्रेशन होने के एक से दो दिनों के अन्दर लिखित जमीन की दाखिल खारिज करवाना आवश्यक होता है. आपके जमीन का दाखिल खारिज हुआ है कि नही इसकी जानकारी पाने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट bhulekh.uk.gov.in open पर जाना होगा.
दाखिल ख़ारिज देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जमीन का खसरा संख्या
- रजिस्ट्री संख्या
- भू अभिलेख कार्यालय का नाम
- खाताधारी का नाम
- जिला, तहसील, ग्राम आदि.
उत्तराखंड दाखिल खारिज कैसे देखें ऑनलाइन
- दाखिल ख़ारिज देखने के लिए सबसे पहले उतराखण्ड भू सम्बंधित ऑनलाइन वेब पोर्टल bhulekh.uk.gov.in को open करें.
- वेबसाइट open करने के बाद होम पेज के टॉप सेक्शन से Public ROR पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज open होगा जनपद, तहसील, ग्राम को सेलेक्ट करें.
- एड्रेस सेलेक्ट करने के बाद नया पेज open होगा. नए पेज से उत्तराखंड दाखिल ख़ारिज के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से किसी को भी सेलेक्ट करे.
- गाटा/संख्या द्वारा
- खाता संख्या द्वारा
- रजिस्ट्री द्वारा
- म्युटेशन दिनांक द्वारा
- विक्रेता द्वारा/क्रेता द्वारा
- खातेदार के नाम द्वारा
- गाटा/संख्या इनबॉक्स के अन्दर फील करें.
- फिर खोजें आप्शन पर क्लिक करें फिर आपके द्वारा फील किया हुआ गाटा/संख्या निचे दीखेगा, जिसपर क्लिक करें.
- उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उदारहरण देखें पर क्लिक करें.
- सभी जानकारी वेरीफाई होने के बाद Uttarakhand Dakhil Kharij खाता सम्बंधित सभी विवरण आपके होम स्क्रीन पर देखने को मिल जायेगा.
उत्तराखंड दाखिल खारिज स्टेटस कैसे चेक करे
- दाखिल खारिज स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए,उत्तराखंड राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://bhulekh.uk.gov.in/ को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “दाखिल खारिज” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद नए पेज पर निम्न जानकारी डाले:
- ग्राम का नाम
- खसरा/गाटा संख्या
- खाता संख्या
- खातेदार का नाम
- क्रेता का नाम
- विक्रेता का नाम
- म्युटेशन दिनांक
- रजिस्ट्री संख्या
- सभी जानकारी डालने के बाद खोजे के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही उत्तराखंड दाखिल खारिज का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Note: वही ऑफलाइन उत्तराखंड दाखिल खारिज स्टेटस निकालने के लिए नजदीकी तहसील कार्यालय में जाए और अपने जमीन सम्बंधित सभी जानकारी जैसे ग्राम, खसरा नंबर, खाता नंबर आदि दे. इसके बाद कार्यालय अधिकारी द्वारा आपको आपके दाखिल खारिज की पूरी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी.
दाखिल ख़ारिज देखना क्यों जरुरी है
दाखिल ख़ारिज एक ऐसा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जो एक व्यक्ति को संपत्ति का स्वामी बनाता है. दाखिल ख़ारिज देखना इसीलिए जरुरी होता है क्योंकी जमीन की रजिस्ट्री व्यक्तिगत रूप से सभी करा लेते है लेकिन पूर्ण आधिकार दाखिल ख़ारिज करने के बाद ही प्राप्त होता है.
दाखिल ख़ारिज भारत का सबसे लोकप्रिय नियम भी मन जाता है. दाखिल ख़ारिज हो जाने का मतलब है की जमीन का पूर्ण स्वामित्व का हक़ आपके नाम है जिसको आप अपने अनुसार उपयोग में ला सकते है.
शरांश:
उत्तराखंड दाखिल ख़ारिज देखने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल https://bhulekh.uk.gov.in/ को ओपन करे. होम पेज Public ROR पर क्लिक कर जनपद, तहसील, ग्राम को सेलेक्ट करे. इसके बाद गाटा/संख्या या खसरा संख्या डाले और उत्तराखंड दाखिल ख़ारिज चेक करे.
इसे भी पढे:
अक्शर पुच्छे जानेवाले प्रश्न FAQs.
किसी भी जमीन की रजिस्ट्री करने के बाद दाखिल ख़ारिज करना महत्वपूर्ण होता है. जिससे नये मालिक को जमीन का स्वामी बना दिया जाता है. दाखिल ख़ारिज को mutation भी कहा जाता है.
किसी भी जमीन का संपूर्ण रूप से मालिक बनने के लिए रजिस्ट्री की हुए जमीन का दाखिल खारीज करना जरुरी होता है अन्यथा क़ानूनी तौर पर रजिस्ट्री की हुई जमीन का स्वामी नहीं मन जाता है. दाखिल ख़ारिज स्वामी के नाम का महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है इसीलिए दाखिल ख़ारिज करना जरिरी होता है.
किसी भी जमीन की रजिस्ट्री करने के बाद दाखिल ख़ारिज की प्रक्रिया पूर्ण होने में लग-भग 25 से 30 दिनों का समय लगता है.
दाखिल ख़ारिज करने में लगनेवाले डाक्यूमेंट्स
< जमीन का फूल दस्तावेज
< मोबाइल नंबर (बेचने वाले का)
< आधार कार्ड (खरीदने वाले का )
< जमीन का पुराण रसीद विक्रेता का
दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्व सरकार द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को open करें. होम पेज पर दाखिल ख़ारिज स्टेटस देखें पर क्लिक करें. फिर पोर्टल द्वारा माँगे सभी डॉक्यूमेंट जैसे जिला तहसील ग्राम दस्तावेज खसरा नंबर आदि को भरें.
उत्तराखंड में दाखिल खारिज का दस्तावेज तहसील कार्यालय से प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा, उत्तराखंड राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से भी दाखिल खारिज का दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.