किसी भी जमीन की रजिस्ट्री करने के बाद स्वमालिकाना हक़ प्राप्त करना अति आवश्यक होता है. दाखिल ख़ारिज जमीन का एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है दाखिल ख़ारिज जमीन सम्बंधित सरकारी कार्यालय में किया जाता है रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद 45 से 90 दिनों के अन्दर जमीन का दाखिल ख़ारिज करना आवश्यक होता है.
मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट की सुरुआत की गई है. किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र पर ऑफिसियल वेब पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है जिसकी कार्य करने की प्रक्रिया निशुल्क है. मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज कैसे करें. सबसे पहले mpbhulekh.gov.in को अपने एंड्राइड सेट में open करें.
फिर जिला तहसील ग्राम आदि को सेलेक्ट करें. और अपने होम पेज पर खाता details देखें. जिसमे खसरा संख्या व्यक्ति का नाम आदि खाता सम्बंधित जानकारी डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है. मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में आसान शब्दों में बताया गया है. जिसको फॉलो कर आसानी के साथ मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज अपना खाता विवरण देख सकते है.
दाखिल ख़ारिज क्या होता है
किसी भी जमीन की रजिस्ट्री क्रेता द्वारा की जाती है तो वह रजिस्ट्री के बाद भी पूर्ण अधिकार क़ानूनी नियम से नहीं स्वीकार किया जाता है. जमीन के नये स्वामी और क़ानूनी तौर से पूर्ण आधिकार प्राप्त करने के लिए दाखिल ख़ारिज कराना बहुत आवश्यक होता है.
दाखिल ख़ारिज वह महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो एक व्यक्ति को जमीन का पूर्ण आधिकार प्राप्त कराता है. दाखिल ख़ारिज के अंतर्गत एक व्यक्ति से आधिकार लेकर दुसरे व्यक्ति को दिया जाता है. दाखिल ख़ारिज की सभी प्रक्रिया 45 से 90 दिनों के अन्दर करने की प्रावधान है.
दाखिल ख़ारिज की फीस कितनी होती है
- दाखिल ख़ारिज की फीस निश्चित नहीं होती यह राज्य और निकाय के अनुसार आम तौर पर अलग-अलग होती है. दाखिल ख़ारिज कभी कभी 200 लगता है और कभी इससे अधिक 2500 सौ तक लग जाता है.
- अलग अलग राज्य में दाखिल ख़ारिज फीस अलग होती है किसी-किसी राज्य में 5000 हजार भी लग जाते है.
- दाखिल ख़ारिज जमीन की कीमत और जमीन की स्थान पर भी निर्भर करता है.
- कभी कभी दाखिल ख़ारिज फीस माफ़ कर दी जाती है लेकिन इसमे विकलांग व गरीब के नाम जमीन रजिस्ट्री की जाती है तभी विशेष रूप से यह नियम कार्य करता है.
- जमीन की कीमत अधिक है तो दाखिल ख़ारिज फीस ज्यादा लगता है अगर कम है तो कम लगता है.
- दाखिल ख़ारिज की फीस भुगतान भू सम्बंधित नगर निगम व कर्यालत में की जाती है उसके बाद कार्यालय द्वारा आपको भुगतान रसीद प्रदान की जाती है.
दाखिल ख़ारिज कैसे किया जाता है
दाखिल ख़ारिज एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एक व्यक्ति से जमीन प्रॉपर्टी से मालिकाना हक़ ख़त्म कर दुसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जाता है.
- जमीन का स्वामित्व प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:
> संपत्ति बिक्री सम्बंधित रसीद.
> संपत्ति की लिए बैनामा तैयार करना.
> संपत्ति के लिए रजिस्ट्री कार्यालय जाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूर्ण करें.
> संपत्ति के लिए दाखिल ख़ारिज व खतौनी कराएँ.
- दाखिल ख़ारिज करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है व अपने नजदीकी कार्यालय में भी दाखिल ख़ारिज अप्लाई कर सकते है.
- दाखिल ख़ारिज अपने राज्य अनुसार भुगतान कर रसीद प्राप्त करें.
- दाखिल ख़ारिज प्रक्रिया को पूर्ण होने तक प्रतीक्षा करें इसमे कुछ समय या 1 महीना का समय लगता है कुछ सप्ताह भी लग सकते है यह निश्चित नहीं होत.
- दाखिल ख़ारिज प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्थानीय जमीन कार्यालय से आपको एक दाखिल खारिज प्रमाणपत्र प्राप्त किया जायेगा.
- दाखिल ख़ारिज प्राप्त करने के बाद सभी श्रुति अच्छे से चेक करलें.
- जमीन सम्बंधित दाखिल ख़ारिज करने में दीकत हो रही है तो आप किसी अच्छे वकील की मदद से दाखिल ख़ारिज के बारे में सलाह ले सकते है जो पूर्णत सही है.
मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज कैसे चेक ऑनलाइन
ऑनलाइन मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को अपने किसी भी एंड्राइड सेट पर open कर सकते है. जमीन सम्बंधित लगभग सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया गया है. जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान जगह से अपने घर बैठे दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन अपने मोबाइल या computer पर देख व डाउनलोड कर सकता है.
मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज कैसे चेक करने के सन्दर्भ में इस आर्टिकल में सभी स्टेप को सरल और आसान भाषा में समझाया गया है जिसको फॉलो कर मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज देख व डाउनलोड कर सकते है.
- मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए राजस्व ऑफिसियल वेब पोर्टल mpbhulekh.gov.in को open करें.
- होम पेज पर आबादी आधिकार अभिलेख आप्शन पर क्लिक करें.
- आबादी आधिकार अभिलेख पर क्लिक करने के बाद जिला तहसील गाँव सेलेक्ट करें.
- उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निचे आप्शन भू स्वामी आप्शन पर क्लिक करें.
- फिर भू स्वामी का नाम सेलेक्ट कर अपना प्लौट संख्या पर क्लिक करें. काप्त्चा कोड वेरीफाई करें.

- उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विवरण देखें पर क्लिक कर सकते है जिसमे खाता सम्बंधित सभी विवरण उपस्थित रहते है.

- भू स्वामी और खसरा का वास्तवीक विवरण देखने के बाद दाखिल ख़ारिज हुआ है या नहीं यह सुनिश्चित हो जाता है
उपरोक्त प्रक्रिया को संपन्न करने के बाद दाखिल ख़ारिज हुआ है या नहीं देख व डाउनलोड कर सकते है. अगर दाखिल ख़ारिज चेक व डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो help desk no. 10am to 6pm no: 0755-4291604, 0755-4289968 toll free no. पर कॉल कर सकते है.
RELATED POST:
दाखिल ख़ारिज सम्बंधित प्रश्न: FAQs
दाखिल ख़ारिज की फीस निश्चित नहीं होती यह अपने-अपने राज्य पर निर्भर करता है. कभी-कभी दाखिल ख़ारिज कराने में 200 तो कभी 2500 सौ तक लगता है.
मध्य प्रदेश ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए राजस्व ऑफिसियल वेबसाइट को open करें.
दाखिल ख़ारिज स्तिथि चेक करें पर क्लिक करें.
जमीन का खसर नंबर व गाँव का नाम सेलेक्ट करें.
खोजें व उदाहरण देखें पर क्लिक करने के उपरांत जमीन सम्बंधित सभी विवरण होम पेज पर open हो जायेगा.
मध्य प्रदेश भू सम्बंधित खाता राजस्व ऑफिसियल वेबसाइट को open करें.
जिला, तहसील,गाँव, व गाँव के नाम के अक्षर को सेलेक्ट करें.
फिर खोजें व उदाहरण देखें पर क्लिक कर खाता देख व चेक कर सकते है.
मध्य प्रदेश अपने नाम की जमीन देखने के लिए राजस्व द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट को open करें.
जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करें.
उदाहरण में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करें.
उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जमीन का मालिक का नाम सेलेक्ट करें.
https://mpbhulekh.gov.in को open करें
फिर जिला, तहसील, गाँव को सेलेक्ट करें.
फिर अपने होम पेज पर खसरा खतौनी देखें.