यदि आप गाजियाबाद के नागरिक है, और गाजियाबाद भुलेख से संबंधित जानकारी निकाना चाहते है, तो अब आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ भुलेख सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध है. यह प्रक्रिया सरल और आसान है, जिससे कुछ ही मिनटों में भुलेख गाजियाबाद निकाल सकते है.
इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in होना होगा, फिर भुलेख के विकल्प पर क्लिक कर मांगे गए जानकारी डालना होगा, इसके बाद आप भुलेख गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निकाल पाएँगे. आपके सुविधा के लिए हमने सभी प्रक्रिया निचे चरण दर चरण उपलब्ध किया है.
भूलेख गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
यदि आप ऑनलाइन गाजियाबाद भुलेख से संबंधित जानकारी निकालना चाहते है, तो आपको निम्न जानकारी पता होना आवश्यक है. जो इस प्रकार है:
- जनपद
- तहसील का नाम
- पंचायत का नाम
- गाँव का नाम
- भूमि का खाता संख्या या भूमि के मालिक का नाम
- जिस व्यक्ति के जमीन का जानकारी देखना है, उसका नाम, आदि.
गाजियाबाद भुलेख ऑनलाइन कैसे देखे
bhulekh ghaziabad ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए. या यहाँ दिए गए https://upbhulekh.gov.in लिक पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर जाए, और निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.
- ऑफिसियल पोर्टल पर जाने के बाद विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. जिसमे खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में Enter Captcha Code को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में उत्तर प्रदेश के सभी जिला यानि जनपद चुने का नाम आ जाएगा. जिसमे गाजियाबाद के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद गाजियाबाद जिले में आने वाली सभी तहसील के नाम दिखाई देगा. इसमें अपने तहसील को सेलेक्ट करे.
- तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी गाँव का नाम दिखाई देगा. इसमें आप जिस गाव का भुलेख देखना चाहते है. उस पर क्लीक करे.
- इसके बाद अगले पेज में भूलेख खतौनी को देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देगा. जो इस प्रकार है.
- खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
- खाता संख्या दुवारा खोजें
- खातेदार के नाम दुवारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
- इस दिए गए चारो विकल्प में से जिसके माध्यम से देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे दिए गए सर्च बॉक्स में टाइप करे. यदि गाटा संख्या, खाता संख्या या खातेदार के नाम द्वारा देखना चाहते है तो उसे दर्ज कर खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके नाम से भू अभिलेख का विवरण ओपन हो जाएगा. उसे सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में कैप्चा कोड को दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद गाजियाबाद भुलेख का विवरण स्क्रीन ओपन हो जाएगा. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
गाजियाबाद रियल टाइम खतौनी की नक़ल कैसे निकाले
यदि गाजियाबाद रियल टाइम खतौनी का नक़ल देखना चाहते है तो उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के ऑफिसियल पर जाए. या इसके उपर दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते है.
- उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व परिषद के ऑफिसियल पर जाने के बाद रियल टाइम खतौनी का नक़ल देखे के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलो यानि जनपद चुने का नाम आ जाएगा. जिसमे गाजियाबाद पर क्लिक करे.
- इसके बाद गाजियाबाद जिले में आने वाली सभी तहसील के नाम दिखाई देगा. इसमें अपने तहसील को सेलेक्ट करे.
- अब तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी गाँव का नाम दिखाई देगा. इसमें अपने गावं का नाम पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में रियल टाइम खतौनी का नक़ल देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देगा. जो इस प्रकार है.
- खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
- खाता संख्या दुवारा खोजें
- खातेदार के नाम दुवारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
- इस दिए गए चारो विकल्प में से जिसके माध्यम से देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
- अब निचे दिए गए सर्च बॉक्स में टाइप करे. यदि गाटा संख्या, खाता संख्या या खातेदार के नाम द्वारा देखना चाहते है तो उसे दर्ज कर खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके नाम से भू अभिलेख का विवरण ओपन हो जाएगा. उसे सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में कैप्चा कोड को दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद रियल टाइम खतौनी का नक़ल का विवरण स्क्रीन ओपन हो जाएगा. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
भूलेख का उपयोग कहाँ-कहाँ कर सकते है
- भूलेख का उपयोग भूमि संबंधित दस्तावेजों के लिए उपयोग कर सकते है.
- जमीन मालिक के मालिकाना हक के प्रमाण लिए भुलेख का उपयोग कर सकते है.
- जमीन से जुड़े टैक्स या लोन के लिए भूलेख का उपयोग किया जा सकता है.
- भूलेख का उपयोग जमीन से जुड़े अन्य दस्तावेज की जाँच के लिए कर सकते है. जैसे जमीन का क्षेत्रफल, सीमाओं, खसरा नंबर आदि.
- प्रॉपर्टी बेचने या खरीदने के लिए भूलेख की जाँच कर सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
मोबाइल से खतौनी की नकल ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – upbhulekh.gov.in पर विजिट करें. यहां नीचे विकल्प “खतौनी की नकल देखें” पर क्लिक करें. इसके बाद अब आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा दर्ज कर अपना जनपद नाम, तहसील का नाम और गावं का नाम सलेक्ट कर खतौनी का नक़ल देख सकते है.
यूपी भूलेख पोर्टल पर जाएं. फिर खतौनी की नकल देखें विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद खातेदार के नाम दुवारा खोजें के विकल्प पर क्लिक कर खतौनी को नाम से सर्च कर सकते है. और अपने जमीन का खतौनी निकाल सकते है.
भूलेख यूपी के आधिकारिक पोर्टल यानी http://upbhulekh.gov.in पर जाएं. इसके बाद अधिकार अभिलेख आर क्लीक करे, फिर अपना जिला, तहसील और ग्राम का चयन करें. इसके बाद मालिक के नाम (खातेदार) से खोजे पर क्लिक कर खसरा नंबर चेक कर सकते है.
संबंधित पोस्ट,