हिमाचल प्रदेश में जमीन का रेट क्या है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में जमीन खरीदते है, तो उस एरिया में जमीन का सरकारी रेट कितना है, यह पता करना आवश्यक है. क्योकि, ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्र का रेट अधिक होता है और जमीन खरीदने के लिए सरकारी रेट एवं मार्केट रेट में भी अंतर होता है. इसलिए किसी भी क्षेत्र में जमीन खरीदने से पहले जमीन का रेट क्या है यह पता करना जरुरी है.

क्योकि जमीन के सरकारी रेट के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री शुल्क लगता है. लेकिन इसके लिए पहले राजस्व विभाग के कार्यालय में जाने के बाद जमीन का सरकारी रेट पता चलता था. लेकिन अब ये सभी सुविधाए राजस्व विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है.

जहाँ से राज्य के कोई भी नागरिक राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेव पोर्टल पर हिमाचल के जमीन का रेट ऑनलाइन चेक कर सकते है. लेकिन अधिकांश लोगों को यह जानकारी पता नही है. इसलिए, इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के जमीन का रेट ऑनलाइन कैसे चेक की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया गया है.

हिमाचल प्रदेश की सर्किल रेट क्या है

हिमाचल प्रदेश में सर्किल रेट एक प्रकार का सरकारी रेट होता है. जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है. इसके अनुसार ही किसी भी जमीन के खरीद बक्री पर स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री शुल्क लगता है.

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा तहसील, ग्राम पंचायत, कॉलोनी, या इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सर्किल रेट को बाजार मूल्य आधार पर निर्धारित कर दिया है. और हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य सर्किल रेट को को तीन भागों में बांट दिया गया है. जैसे.

  • कांगड़ा सर्किल रेट
  • शिमला सर्किल रेट
  • मंडी सर्कल रेट

ऑनलाइन हिमाचल प्रदेश में जमीन का रेट कैसे चेक करे

हिमचल प्रदेश में जमीन का रेट चेक करने के लिए निचे स्टेप by स्टेप पूरी प्रोसेस को दिया गया है. जिससे फॉलो कर आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से हिमचल प्रदेश के जमीन का रेट पता कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउसर या google ओपन करे.
  • इसके बाद हिमाचल प्रदेश के अपने जिला के भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • या यहाँ पर हिमाचल प्रदेश के ऑफिशल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद मेनू बार में Documents के ऑप्शन पर क्लिक करें.
himachal pradesh me jamin ka rate dekhne ke liye document ke option par clik kare
  • Documents के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तहसील एवं क्षेत्र के अनुसार सर्किल रेट लिस्ट दिखाई देगा.
  • इसके बाद all के आप्शन पर क्लीक कर वित्तीय वर्ष का सेलेक्ट करे. जैसे 2022 – 23
himachal pradesh me jamin ka rate dekhne ke liye warsh ko select kare
  • वर्ष का सेलेक्ट करने के बाद filter के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब उसके निचे सेलेक्ट किए गए वर्ष के अनुसार रेट लिस्ट ओपन हो जाएगा.
himachal pradesh me jamin ka rate dekhne ke liye view kw option par clik kare
  • इसमें अपने तहसील के सामने view के आप्शन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में हिमाचल प्रदेश के आपके क्षेत्र के जमीन का रेट ओपन हो जाएगा.
himachal pradesh me jamin ka rate dekhe
  • इस प्रकार हिमचल प्रदेश में ऑनलाइन माध्यम से जमीन का रेट चेक कर सकते है.

हिमाचल प्रदेश के सर्किल रेट चेक करने के सभी जिलो का लिस्ट

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का लिस्ट निचे दिया गया है. जिसे हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले का सर्किल रेट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

बिलासपुरहमीरपुर
चंबाकाँगड़ा
किन्नौरहमीरपुर
कुल्लूलाहौल और स्पीती
मंडीशिमला
सिरमौरसोलन

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs


हिमाचल में जमीन की कीमत कितनी है?

हिमाचल में जमीन का कीमत क्षेत्र पर निर्भर करता है. जैसे
शहरी क्षेत्रों में: ₹ 27,000 से ₹ 6,00,000 प्रति वर्ग मीटर
ग्रामीण क्षेत्रों में: ₹ 10,000 से ₹ 2,00,000 प्रति वर्ग मीटर

Q.शिमला में जमीन का रेट क्या है?

शिमला में जमीन का रेट क्षेत्र के आधार पर निर्भर करता है. यदि ग्रामीण क्षेत्र का जमीन है तो 10,000 से ₹ 2,00,000 प्रति वर्ग मीटर हो सकता है. यदि शहरी क्षेत्र में जमीन है तो 27,000 से ₹ 6,00,000 प्रति वर्ग मीटर हो सकता है.

Q. हिमाचल में सर्किल रेट की गणना कैसे करें?

हिमाचल प्रदेश में सर्किल रेट की गणना करने के लिए निचे दिए गए फार्मूला का उपयोग कर सकते है.
संपत्ति का मूल्य = निर्मित क्षेत्र (वर्ग मीटर में) x इलाके के लिए सर्कल दर (रुपये प्रति वर्ग मीटर में)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment