हिमाचल प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में जमीन खरीदते है, तो उस एरिया में जमीन का सरकारी रेट कितना है, यह पता करना आवश्यक है. क्योकि, ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्र का रेट अधिक होता है और जमीन खरीदने के लिए सरकारी रेट एवं मार्केट रेट में भी अंतर होता है. इसलिए किसी भी क्षेत्र में जमीन खरीदने से पहले जमीन का रेट क्या है यह पता करना जरुरी है.
जमीन का सरकारी रेट के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री शुल्क लगता है. लेकिन इसके लिए पहले राजस्व विभाग के कार्यालय में जाने के बाद जमीन का सरकारी रेट पता चलता था. लेकिन अब ये सभी सुविधाए राजस्व विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध हो गया है. अब कुछ ही समय में हिमाचल प्रदेश में जमीन रेट पता कर पाएँगे, जिसकी पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है.
हिमाचल प्रदेश की सर्किल रेट क्या है
हिमाचल प्रदेश में सर्किल रेट एक प्रकार का सरकारी रेट होता है. जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है. इसके अनुसार ही किसी भी जमीन के खरीद बक्री पर स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री शुल्क लगता है.
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा तहसील, ग्राम पंचायत, कॉलोनी, या इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सर्किल रेट को बाजार मूल्य आधार पर निर्धारित कर दिया है. और हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य सर्किल रेट को को तीन भागों में बांट दिया गया है. जैसे.
- कांगड़ा सर्किल रेट
- शिमला सर्किल रेट
- मंडी सर्कल रेट
ऑनलाइन हिमाचल प्रदेश में जमीन का रेट कैसे चेक करे
- सबसे ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद मेनू बार में Documents के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Documents के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तहसील एवं क्षेत्र के अनुसार सर्किल रेट लिस्ट दिखाई देगा.
- इसके बाद all के आप्शन पर क्लीक कर वित्तीय वर्ष का सेलेक्ट करे. जैसे 2022 – 23
- वर्ष का सेलेक्ट करने के बाद filter के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब उसके निचे सेलेक्ट किए गए वर्ष के अनुसार रेट लिस्ट ओपन हो जाएगा.
- इसमें अपने तहसील के सामने view के आप्शन पर क्लीक करे.
- इसके बाद अगले पेज में हिमाचल प्रदेश के आपके क्षेत्र के जमीन का रेट ओपन हो जाएगा.
- इस प्रकार हिमचल प्रदेश में ऑनलाइन माध्यम से जमीन का रेट चेक कर सकते है. अपडेटेड जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाए.
हिमाचल प्रदेश के सर्किल रेट चेक करने के सभी जिलो का लिस्ट
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का लिस्ट निचे दिया गया है. जिसे हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले का सर्किल रेट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
बिलासपुर | हमीरपुर |
चंबा | काँगड़ा |
किन्नौर | हमीरपुर |
कुल्लू | लाहौल और स्पीती |
मंडी | शिमला |
सिरमौर | सोलन |
ध्यान दे, सर्किल रेट क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होता है.
इसे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
हिमाचल में जमीन की कीमत कितनी है?
हिमाचल में जमीन का कीमत क्षेत्र पर निर्भर करता है. जैसे
शहरी क्षेत्रों में: ₹ 27,000 से ₹ 6,00,000 प्रति वर्ग मीटर
ग्रामीण क्षेत्रों में: ₹ 10,000 से ₹ 2,00,000 प्रति वर्ग मीटर
शिमला में जमीन का रेट क्षेत्र के आधार पर निर्भर करता है. यदि ग्रामीण क्षेत्र का जमीन है तो 10,000 से ₹ 2,00,000 प्रति वर्ग मीटर हो सकता है. यदि शहरी क्षेत्र में जमीन है तो 27,000 से ₹ 6,00,000 प्रति वर्ग मीटर हो सकता है.
हिमाचल प्रदेश में सर्किल रेट की गणना करने के लिए निचे दिए गए फार्मूला का उपयोग कर सकते है.
संपत्ति का मूल्य = निर्मित क्षेत्र (वर्ग मीटर में) x इलाके के लिए सर्कल दर (रुपये प्रति वर्ग मीटर में)