सरकार नागरिको की सुविधा के लिए जमीन समबन्धित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है, जिससे मदद से कोई भी नागरिक घर बैठे भूमि जमाबंदी जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आप बिहार में जमाबंदी नंबर चेक करना चाहते है, तो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
बिहार जमाबंदी नंबर चेक करने के तरीके
- भाग वर्तमान
- जमाबन्दी संख्या से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- पृष्ट संख्या बर्तमान
- प्लाट नंबर से खोजे
- रैयत का नाम से खोजे
Note: यदि आप बिहार में जमीन की जमाबंदी नंबर खाता नंबर से चेक चाहते है, तो अपने सुविधा अनुसार किसी भी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
बिहार का जमाबंदी नंबर कैसे देखें
- सबसे पहले बिहार भूमि डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “जमाबंदी पंजी” के विकल्प पर क्लिक करे.
- नए पेज से अपना जिला, अंचल, हल्का, मौजा आदि सेलेक्ट करे.
- इसके बाद जैसे: भाग बर्तमान/प्लाट नंबर से खोजे/ रैयत नाम से खोजे/ खाता नंबर से खोजे/ जमाबंदी संख्या से खोजे आदि को सेलेक्ट करे.
- उपरोक्त विकल्प का चयन करने के बाद सुरक्षा कोड डाले और सर्च पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही बिहार जमाबंदी नंबर आ जाएगा, इस पेज से पुरे जमाबंदी को डाउनलोड भी कर पाएँगे.
बिहार में अपना खाता देखे
स्टेप: 1 बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार भूमि डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए
स्टेप: 2 बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “अपना खाता देखे” पर क्लिक करे.
स्टेप: 3 अपना खाता के विकल्प पर क्लिक करते है आपके स्क्रीन पर बिहार का नक्शा ओपन हो जायेगा.
स्टेप: 4 इसके बाद यहाँ अपने डिस्ट्रिक्ट यानि जिले का नाम सेलेक्ट करना है. जो इस प्रकार है:
स्टेप: 5 अपने जिला के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक और नक्शा खुलेगा. इस पेज से अपने तहसील यानि ब्लॉक का चयन कर अपने ब्लॉक के विकल्प क्लिक करे.
स्टेप: 6 अब अपने ब्लाक के उपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जो इस प्रकार है:
स्टेप: 7 इस पेज से अपने जिला का नाम, अनुमंडल, अंचल, और गाँव को सलेक्ट कर “खाता खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप: 8 क्लिक करने के बाद नए पेज खाता संख्या सम्बंधित लिस्ट ओपन होगा. इस लिस्ट से अपने नाम, खाता संख्या या खेसर संख्या के अंतर्गत “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप: 9 अपने नाम के सामने देखे के विकल्प पर क्लिक करने पर जमीन सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज पर खेसर नंबर, खाताधारी संख्या एवं अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगा.
Note: बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से अपना जमाबंदी नंबर चेक कर सकते है.
शरांश:
बिहार जमाबंदी नंबर देखने के लिए http://biharbhumi.bihar.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए. वेबसाइट होम पेज से जमाबंदी पंजी पर क्लिक करें. पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें. सर्च पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर जमाबंदी नंबर दिखाई देगा. इस पेज से जमाबंदी नंबर चेक करने के साथ-साथ जमाबंदी को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न
बिहार जमा बंदी नंबर निकलने के लिए बिहार राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना जिला, अनुमंडल, अंचल, और गाँव को सलेक्ट कर “खाता खोजे” के विकल्प पर क्लिक कर के अपना जमाबंदी नंबर निकल सकते है.
बिहार राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद अपना खाता देखे पर क्लिक कर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी डाले. इसके अन्य जानकारी माँगा जाएगा. उसे दर्ज कर जमाबंदी नंबर देखे.
सबसे पहले राज्य भूमि सम्बंधित अधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन करे. इसके बाद जमाबंदी कुंजी पर क्लिक कर अपना गाँव, पंचायत, जिला आदि दर्ज कर next पर क्लिक करे. इसके बाद खोजे पर क्लिक कर जमाबंदी निकाले.