ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रो में आबादी की जमीन होती है. सरकार द्वारा गरीब और भूमिहीन परिवार को आबादी जमीन को आवासीय पट्टा के रूप में दिया जाता है. यदि आप अपने गावं की आबादी के जमीन चेक करना चाहते है की आपके गावं की आबादी की जमीन कहाँ पर है और कौन सी आबादी की जमीन है.
लेकिन आपको आबादी की ज़मीन के बारे में जानकारी नही है, तो आबादी की जमीन चेक करने के विभिन्न प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर अपने क्षेत्र के जमीन पता कर सकते है. साथ ही यह भी पता कर सकते है कि इस प्रकार की जमीन क्या होती है.
आबादी की जमीन क्या है?
आबादी की जमीन वह जमीन होती है जो किसी भी व्यक्ति या किसी संस्था की नही होती है और ना ही किसी के नाम पर रजिस्टर होती है. वह जमीन पूरी तरह से खाली यानि सरकारी जमीन होती है, ऐसे जमीन को आबादी के जमीन कहा जाता है.
देश में बहुत से ऐसे जमीन है जिसपर सरकार का मालिकाना हक है. ऐसे जमीन गांव के निवासियों के लिए उपयोग के लिए होता है या ऐसे आबादी की जमीन पर सरकारी कार्यो को किया जाता है, जैसे कि सार्वजनिक पार्क, स्कूल, अस्पताल, आदि.
ऑनलाइन आबादी की जमीन चेक करें
आबादी की जमीन ऑनलाइन चेक करने के लिए इसके निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो कर आसानी अपने घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है की आपके गावं में आबादी की जमीन कौन सी है.
- सबसे पहले अपने राज्य के भूमि सुधर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Enter Captcha Code को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना जनपद का नाम चुने.
- जनपद का नाम चुनने के बाद तहसील का नाम चुने.
- इसके बाद अपने ग्राम का नाम चुने.
- ग्राम का नाम के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे खातेदार के नाम द्वारा खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद सर्च बॉक्स में आ टाइप कर खोजे बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आबादी को सेलेक्ट कर उदाह्र्ण देखे के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में कैप्चा कोड इंटर कर continue बटन पर क्लीक करे.
- इसके बाद अगले पेज में आपके गाव में कौन कौन से आबादी की जमीन है. वह दिख जाएगा.
राजस्व कार्यालय द्वारा आबादी जमीन को कैसे पता करे
यदि आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल नही है या इन्टरनेट का इस्तेमाल नही करते है, तो अपने राज्य के भूमि सुधार राजस्व विभाग के कार्यालय द्वारा अपने गाँव की आबादी जमीन पता कर सकते है.
इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा और अपने राजस्व विभाग के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ में जमा करना होगा. इसके बाद आपको आपके गाँव के आबादी जमीन के बारे में बताया जाएगा.
इसे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
आबादी की जमीन का मालिक कोई नही होता है वह एक सरकारी जमीन होती है. जिस क्षेत्र में वह जमीन होती है उस क्षेत्र के नागरिको के उपयोग के लिए होता है.
अपने गांव की आवादी जमीन को देखने के लिए अपने राज्य के राजस्व विभाग के भूमि सुधर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने गाँव की आबादी जमीन को देख सकते है.
आबादी जमीन की रेजिस्ट्री नहीं होती है, यह जमीन सिर्फ शासन और प्रशासन के उपक्रमों के लिए होती है. इस जमीन पर सरकारी कार्यो को कर सकते है. जैसे -सार्वजनिक पार्क, स्कूल, अस्पताल, आदि.
आबादी जमीन वह जमीन होती है.जो किसी भी व्यक्ति या किसी संस्था की नही होती है. वह जमीन सार्वजनिक यानि सरकारी होती है. एसे जमीन को आबादी भूमि कहा जाता है.
आबादी की जमीन की जानकारी चेक से यह मदद मिलती है कि क्या आप किसी आबादी की जमीन को नही न खरीदे है. और संपत्ति विवाद से बचने में मदद मिलता है.