मध्यप्रदेश खसरा खतौनी डाउनलोड: अब एमपी खसरा खतौनी डाउनलोड करे मिनटों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए सरकार ने भुलेख आधिकारिक वेब पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के मदद से खसरा खतौनी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. mpbhulekh.gov.in पोर्टल का उपयोग बेहद सरल है. क्योंकि, इसे अपने मोबाइल पर ओपन कर सरल प्रक्रिया को फॉलो करके सर्टिफाइड खसरा खतौनी डाउनलोड कर सकते है.

एमपी खसरा खतौनी ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया सभी को नही पता है. इसलिए, आज की इस पोस्ट में ऑनलाइन खसरा खतौनी डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताया गया है. जिसे फॉलो कर बेहद कम समय में एमपी खतौनी नकल निकाल या डाउनलोड कर सकते है.

Khasra Khatauni MP Online Download – हाइलाइट्स

लेख का नामKhasra Khatauni Download MP
राज्यमध्य प्रदेश
विभागराजस्व विभाग, मध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
उद्देश्यखसरा खतौनी ऑनलाइन डाउनलोड करना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://mpbhulekh.gov.in/

मध्यप्रदेश खसरा खतौनी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

यदि आप ऑनलाइन मध्य प्रदेश खसरा खतौनी डाउनलोड करना चाहते है, तो अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया फॉलो करना पड़ेगा, जो इस प्रकार है.

  • सबसे पहले मध्यप्रदेश भू अभिलेख के अधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट से भू अभिलेख विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब एक पॉपअप ओपन होगा, जिसमे फर्स्ट वाले विकल्प Yes पर क्लीक करे.
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, इस पेज मांगे गए सभी जानकारी भरे.
mp khasra sankhaya
  • उपरोक्त प्रक्रिया करने के बाद अपना जिला, तहसील, और गाँव का चयन करे.
  • अब निचे दिए खसरा संख्या विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद ब्लॉक में खसरा का चयन करे.
  • अंत में काप्त्चा कोड दर्ज कर विवरण देखे विकल्प पर क्लिक करे.
mp khasra sankhaya dekhe
  • क्लिक करने के बाद खसरा खतौनी सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पेज से खसरा देखे के आइकॉन पर क्लिक करे.
  • अब एक खसरा खतौनी का पेज दिखाई देगा. इस पेज से “Print” के विकल्प पर क्लिक कर खसरा खतौनी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

खसरा खतौनी लैंड रिकॉर्ड डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले एमपी राज्य के लैंड रिकॉर्ड वेब पोर्टल http://landrecords.mp.gov.in/ को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से मध्य प्रदेश का नक्शा दिखाई देगा. आप जिस जिले का खसरा खतौनी लैंड रिकॉर्ड डाउनलोड करना चाहते है, उसके विकल्प पर क्लिक करे.
khsara khatauni record download
  • जिले का चयन करने के बाद सबसे पहले अपने तहसील और गाँव को सेलेक्ट करे.
  • अब आपको खसरा नंबर से देखने के लिए खसरा विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब आपकी स्क्रीन पर भूस्वामी के नाम की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना भू स्वामी का नाम सेलेक्ट करे.
  • अब काप्त्चा कोड को बॉक्स दर्ज करे.
  • सभी जानकारी सही दर्ज करने के बाद विवरण देखें अथवा व्यू डीटेल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब पेज पर खसरा नंबर सहित खतौनी देख सकते है.
  • खसरा खतौनी लैंड रिकॉर्ड डाउनलोड करने के लिए प्रिंट पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते है.

एमपी सर्टिफाइड खसरा कैसे डाउनलोड करें

  • यदि आपका इस पोर्टल पर अकाउंट नही बना है, तो पहले अकाउंट बनाए और लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड ड्रॉपडाउन मेन्यू से अपना ज़िला चुनें.
  • अपने जिले से जुड़ी तहसील की लिस्ट में से अपना तहसील चुने.
  • सभी जानकारी डालने के बाद विवरण देखे पर क्लिक करे.
  • अब आप जिस भी खसरा प्रतिलिपि निकालना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद जिस वर्ष का खसरा खतौनी निकालना है उस वर्ष को सेलेक्ट करे
  • अब सर्टिफाइड खसरा प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए 30 रुपया का भुगतान करे.
  • भुगतान करने के बाद सर्टिफाइड खसरा प्रतिलिपि दिखाई देगा. इस पेज से प्रिंट पर क्लिक कर सर्टिफाइड खसरा डॉक्यूमेंट डाउनलोड करे.

नोट: यदि मध्य प्रदेश खसरा खतौनी ऑनलाइन निकालने में कोई समस्या आ रहा हो, तो सम्बंधित कार्यालय से इसे प्राप्त कर सकते है.

सम्बंधित आर्टिकल:

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एमपी खसरा सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे?

एमपी खसरा रिकॉर्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेब पोर्टल पर विजिट करे. और निम्न प्रक्रिया फॉलो करे.
> पहले भू-अभिलेख का चयन करे.
> खतौन विकल्प का चयन करे.
> खसरा विवरण विकल्प का चयन करें.
> खसरा नंबर दर्ज करें.
> खोजे बटन पर क्लिक करें.
> प्रिंट के विकल्प कर एमपी खसरा डाउनलोड करे.

Q. खसरा नंबर क्या होता है?

खसरा नंबर एक ऐसा दस्तावेज होता है जो एक व्यक्ति को जमीन का स्वामी होने का अधिकार प्रदान करता है. खसरा नंबर एक ऐसा नंबर होता है जिसका उपयोग जमीन मालिक ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जमीन का भू नक्शा या खतौनी देखने के लिए करता है.

Q. सर्टिफाइड खसरा एमपी कैसे डाउनलोड करें?

एमपी सर्टिफाइड खसरा डाउनलोड करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद भू अभिलेख पर क्लिक करे और जिला, तहसील एवं अन्य जानकारी डाले. अब सर्टिफाइड डाक्यूमेंट्स डाउनलोड करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान कर खसरा को डाउनलोड करे.

Q. खसरा b1 MP कैसे डाउनलोड करें?

मध्यप्रदेश के नागरिक एमपीऑनलाइन पोर्टल पर या नजदीकी कियोस्क के माध्यम से खसरा की नकल, किश्तबंद खतौनी (बी-1) एवं नक्शा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद डिजीटली हस्ताक्षरित दस्तावेज यानि खसरा B 1 डाउनलोड भुलेखएमपी पोर्टल से कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment