उत्तर प्रदेश में ग्राम कोड देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा नागरिको की सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल के मदद से कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम का कोड सरलता से देख सकते है.
यह कोड, ग्राम, तहसील, और ज़िले के हिसाब से अलग-अलग होता है. इसका उपयोग, ज़मीन से जुड़े रिकॉर्ड की पहचान करने के लिए होता है. यह कोड, सरकारी रिकॉर्ड और ज़मीन के मालिकाना हक की पहचान करने में मदद करता है. आइए यूपी ग्राम कोड निकालने की प्रक्रिया जानते है:
यूपी ग्राम का कोड खतौनी देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन यूपी राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से ग्राम कोड या खतौनी का विवरण देखने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. जो इस प्रकार है.
- आधार कार्ड
- निवास पहचान पत्र
- खसरा संख्या
- खाताधारी का नाम
ग्राम पंचायत भू नक्शा कैसे निकाले | प्लॉट का नक्शा कैसे देखे |
All India भुलेख भू नक्शा | गाटा संख्या से खतौनी कैसे निकालें |
यूपी ग्राम कोड कैसे देखे ऑनलाइन
यूपी ग्राम कोड देखने के लिए यूपी राज्य सरकार द्वारा ऑफिसियल वेब पोर्टल का आगमन किया गया है. अब कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान या घर बैठे अपने मोबाइल या computer के माध्यम से देख सकता है.
- यूपी राज्य का ग्रामीण कोड देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल पर विजिट करे.
- या इस लिंक https://upbhulekh.gov.in/ पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- home page से खतौनी नक़ल, निर्धारण नक़ल विकल्प पर क्लिक करे.
- इस पेज से जिला, तहसील, ग्राम सेलेक्ट करे.
- लास्ट आप्शन में ग्राम सेलेक्ट करने के बाद आप अपने गाँव का नाम चुने.
- इसके बाद अपने गाँव के नाम के तुरंत बाद 6 अंक का ग्राम कोड देख सकते है.
यूपी ग्राम कोड से खतियान कैसे देखे
अपने ग्राम कोड का उपयोग कर खतियान सम्बंधित जानकारी निम्न प्रकार देख सकते है.
- सबसे पहले यूपी आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.
- होम पेज से रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखे विकल्प पर क्लिक करे.
- अब एक पॉपउप ओपन होगा, इस पेज पर काप्त्चा कोड दर्ज करे.
- इसके बाद submit बटन पर क्लिक करे.
- अब जनपद, तहसील, ग्राम का नाम सेलेक्ट करे.
- अगर पेज पर आपके गाँव का नाम दिखाई नहीं दे रहा है, तो गाँव के पहला अक्षर का चयन करे.
- उपरोक्त प्रक्रिया पूरा करने के बाद निम्न पाँच विकल्पों में से अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे.
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजे
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजे
- भूमि क्षेणी द्वारा खोजे
- नामांतरण दिनांक द्वारा खोजे
- उदहारण के लिए खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजे विकल्प को सेलेक्ट करे.
- बॉक्स में खसरा/गाटा संख्या दर्ज करे.
- इसके बाद खोजे विकल्प पर क्लिक करे.
- पुनः खसरा संख्या का चयन करे और उदाहरण देखे विकल्प पर क्लिक करे.
- अब एक पॉपअप ओपन होगा. जिसमे काप्त्चा कोड दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
- अब अपने स्क्रीन बोर्ड पर खतौनी सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते है.
- यदि अपने खतियान को डाउनलोड करना चाहते है, तो प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
Vaad.up.nic.in पर ग्राम कोड कैसे देखें?
- राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली पर ग्राम कोड देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से जनपद, तहसील, परगना और ग्राम को सेलेक्ट करे.
- सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपका ग्राम कोड दिखाई देगा.
- इस ग्राम कोड का इस्तेमाल अपने जरुरत अनुसार कर सकते है.
Note: यदि ऑनलाइन वेबसाइट से यूपी ग्राम कोड देखने में कोई समस्या आ रहा हो, तो अपने नजदीकी राजस्व विभाग के ऑफिस में जाए और ग्राम कोड प्राप्त करे.
इसे भी पढ़े:
सम्बंधित प्रश्न: FAQs
उत्तरप्रदेश की खतौनी देखने के लिए सबसे पहले up bhulekh आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करें.
होम पेज से जनपद, तहसील, गाँव का चयन करे.
अब गाटा संख्या द्वारा खोजे विकल्प पर क्लिक कर उदाहरण देखे पर क्लिक करे.
स्क्रीन पर दिए काप्त्चा कोड दर्ज करे और continue बटन पर क्लिक करे.
यूपी खतौनी स्क्रीन पर देख सकते है.
उत्तरप्रदेश गाँव का कोड देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
इसके बाद रियल टाइम खतौनी की नक़ल पर क्लिक कर काप्त्चा दर्ज करें.
नए पेज से जनपद, तहसील, गाँव सेलेक्ट करे.
अब गाँव के साथ-साथ छ अंक का कोड देख सकते है.
नाम से खतौनी देखने के लिए अपने राज्य की भू-अभिलेख की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. उसके बाद अपने जिले का नाम, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम का चयन करे.
अब खाताधारी के नाम बॉक्स में दर्ज करे.
इसके बाद आपके नाम के अनुसार खतौनी स्क्रीन पर आ जाएगा.
खतौनी देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है.
खसरा संख्या
खाताधारी का नाम
आधार कार्ड
निवास स्थान
ग्राम कोड एक प्रकार का नंबर है जिसका उपयोग गाँव की पहचान के लिए की जाती है. यह कोड ज्यादातर सरकारी कार्यो में उपयोग होता है.