छत्तीसगढ़ में जमीन का रेट चेक कैसे करे 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के जमीन का सरकारी रेट पता करना चाहते है. या जमीन खरीदना चाहते है, तो उस क्षेत्र के जमीन का सरकारी रेट पता होना चाहिए. जमीन का सरकारी रेट का मतलब है, जो राज्य सरकार के द्वारा न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया जाता है और स्थित जिला स्तारिये पर लागु किया जाता है.

किसी भी जमीन के सरकारी रेट राज्य सरकार के द्वारा तय होता है. इसी रेट के आधार पर ही रजिस्ट्री चार्ज और स्टाम्प ड्यूटी शुल्क देना पड़ता है. लेकिन अधिकांश लोगो छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करे नही होता है. छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट चेक करने के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया यहाँ उपलब्ध किया गया है.

जमीन का सरकारी रेट छत्तीसगढ़

पहले किसी भी क्षेत्र के जमीन, खेत प्लाट का सरकारी रेट पता करने के लिए पहले राजस्व विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता था. लेकिन अब सभी राज्यों ने वेब पोर्टल ऑनलाइन कर दिया है. जहाँ से आसानी से किसी भी क्षेत्र के जमीन का रेट पता कर सकते है.

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने E Panjiyan नाम का एक वेब पोर्टल उपलब्ध किया है. जहाँ से छत्तीसगढ़ राज्य की राजस्व विभाग से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है. अब अपने घर बैठे ही किसी भी जमीन से संबंधित जानकारी ऑनलाइन पता कर सकते हैं.

E Panjiyan CG क्या है?

E Panjiyan राज्य का राजस्व विभाग के एक ऑफिसियल वेब पोर्टल है. यहाँ से छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी क्षेत्र के जमीन से संबंधित जानकारी ऑनलाइन पता कर सकते है. epanjiyan cg पोर्टल पर भूमि से संबंधित अनेको प्रकार की सुविधाए उपलब्ध है.

epanjiyan cg वेब पोर्टल के मदद से छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र के जमीन का सरकारी रेट पता कर सकते है. जिससे आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी.

Note: छतीसगढ़ में जमीन का रेट पता करने के लिए. छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल epanjeeyan.cg.gov.in पर छतीसगढ़ के जमीन का वर्तमान रेट पता कर सकते है.

छत्तीसगढ़ में जमीन का रेट ऑनलाइन कैसे चेक करे

छत्तीसगढ़ राज्य में जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व विभाग ने एक ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध किया है. इस वेब पोर्टल पर जा कर छत्तीसगढ़ राज्य का किसी भी क्षेत्र का जमीन का सरकारी रेट पता कर सकते है.

स्टेप:1 epanjeeyan cg वेब पोर्टल ओपन करें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में छत्तीसगढ़ राज्य के epanjiyan cg ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. या दिए गए लिंक epanjeeyan.cg.gov.in पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते है.

स्टेप: 2 बाज़ार मूल्य संगणक पर क्लिक करे

अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद अनेको प्रकार के विकल्प दिखाई देगे. जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए स्क्रॉल कर क्र निचे आये और “बाजार मूल्य संगणक” के सेक्शन से “Click Here” बटन पर क्लिक करे.

chhattisgadh jamin ka rate bajar muly

स्टेप: 3 संपति की बाजार मूल्य विकल्प पर क्लिक करे

बाजार मूल्य संगणक के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा. उसमे अलग-अलग विकल्प दिखेगा. जिसमे से आपको “सम्पति की बाजार मूल्य” के निचे “Click Here” आप्शन पर क्लिक करे.

chhattisgadh jamin sampati ke bajar muly

स्टेप: 4 पंजीयन एवं मुद्रांक तदोपरांत पर क्लिक करे

सम्पति की बाजार मूल्य पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा. इस पेज पर पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करे.

chhattisgadh jamin ka rate online check kare
  • जिला : यहाँ पे जिला को select करे.जिस क्षेत्र के जमीन का सरकारी रेट पता करना चाहते है
  • उप पंजीयक कार्यालय: जिस जिले को select किया है उस जिले का up पंजीयक कार्यालय को select करे.
  • क्षेत्र प्रकार: इस में अपने क्षेत्र के प्रकार में जनपद, नगर पालिका, नगर पंचायत, को चुने.
  • क्षेत्र का नाम: इसमें अपने क्षेत्र के नाम को select करे
  • वार्ड/ग्राम: जिस वार्ड में आप आते उस वार्ड को select करे
  • मोहल्ला/ग्राम का नाम: वह जमीन जिस ग्राम या मोहल्ला में आता है उस जमीन ग्राम या मोहल्ले को select करे.
  • भूमि प्रकार: भूमि के किस प्रकार का है उसको यहाँ select करे.
  • तहसील: इसमें आपको select नही करना है खुद से आ जायेगा
  • ऱा0नि0मंडल: इसमें आपको select नही करना है खुद से आ जायेगा
  • वार्ड/हल्का नं.: इसमें आपको select नही करना है खुद से आ जायेगा
  • मोहल्ला/कॉलोनी/सोसायटी/मार्ग का नाम: इसमें आपको select नही करना है खुद से आ जायेगा
  • सौदा किया गया रकवा: इसको ध्यान से भरे, जमीन का जितना एरिया है. जैसे- वर्गफुट या वर्गमीटर जितना एरिया है, तो उस जमीन का एरिया को इसमें भरे.
  • क्षेत्र इकाई: इसमें आप अपने भूमि के अनुसार select करे.
  • दस्तावेज का न्यूनतम बाजार मूल्य: यहाँ पे उस जमीन का न्यूनतम मूल यानि सरकारी रेट देख सकते है.

ध्यान दें: सौदा किया गया रकवा वाले विकल्प में यदि एकड़ में जमीन सेलेक्ट कर रहे है, तो कुल एकड़ लिखें और क्षेत्र इकाई भाग में एकड़ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इस प्रकार epanjiyan वेब पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले का जमीन का सरकारी रेट निकाल सकते है. यदि कोई परेशानी हो, तो टोल फ्री नंबर पर कॉल आकर जनकारी प्राप्त कर सकते है.

छातिश्गढ़ सरकारी रेट देखे

  • चातिश्गढ़ रायपुर इलाका सरकारी रेट
इलाकाकीमत प्रति वर्ग फुट
1. नया राजपुर मार्गरु. 4,762 – रु. 5,600
2. सेजबहारीरु. 2,877 – रु. 3,160
3. भटगांवरु. 699 – रु. 28,000
4. पुराना धमतरी रोडरु. 2,2250 – 2,371
5. कचना मैंरु. 2,350 – रु। 5,107
6. कमल विहाररु. 5,294
7. शंकर नगररु. 2,250 – रु. 5,618
8. देवपुरी रोडरु. 2,360 – रु. 2,650
9. हीरापुर कॉलोनीरु. 2,383 – रु. 3,846
10. चंगोराभट्टरु. 2,305 – रु. 4,115
11. पछेड़ारु. 2,475
12. रिंग रोड नंबर 1रु. 2,597 – रु. 2,601
13. अमलीडीह मेन रोडरु. 2,650 – 2,800
14. लाभंदीरु. 2,338 – रु. 3,733
15. शंकर नगर रोडरु. 2,250 – रु. 3,063
16. कुशलपुर रोडरु. 3,457
17. नया राजेंद्र नगररु. 2,454 – रु. 8,500
18. टाटीबंध रोडरु. 2,915
19. तेलीबंध:रु. 2,435 – रु. 3,442
20. विधानसभा रोडरु. 2,250 – रु. 2,819
  • चातिश्गढ़ बिलाशपुर में सरकारी रेट
इलाकाकीमत प्रति वर्ग फुट
1. राजकिशोर नगररु. 2,270 – रु. 3,547
2. मंगलारु. 2,131 – रु. 3,942
3. तिफरारु. 2,125
4. कपिल नगररु. 2,210
5. टीकापारा कॉलोनीरु. 3,595 – रु. 3,784
6. मसनगंजरु. 5,294
7. तालापररु. 3,142 – रु. 4,941

इसे भी पढ़े,

छत्तीसगढ़ के सभी जिलो का सरकारी रेट चेक करे

छत्तीसगढ़ राज्य में जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन चेक करने के लिए उपर दिए गये स्टेप को follow कर के सभी जिलो का सरकारी रेट चेक कर सकते है.

Bilaspur (बिलासपुर)Bijapur (बीजापुर)
Narayanpur (नारायणपुर)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Dantewada (दन्तेवाड़ा)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Kanker (कांकेर)Mungeli (मुंगेली)
Balod (बालोद)Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
Koriya (कोरिया)Kabirdham (कबीरधाम)
Surajpur (सूरजपुर)Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Raipur (रायपुर)Dhamtari (धमतरी)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Raigarh (रायगढ़)

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. छत्तीसगढ़ में जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करे?

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेब पोर्टल epanjiyan को ओपन करे. इसके बाद बाजार मूल्य संगणक के विकल्प पर क्लिक कर अन्य सभी जानकारी डाले पर छत्तीसगढ़ जमीन की सरकारी रेट चेक करे.

Q. छत्तीसगढ़ में जमीन की कीमत कौन निर्धारित करता है?

छत्तीसगढ़ में जमीन का सरकारी रेट राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा निधारित किये जाता है जो जिला व क्षेत्र के प्रतिशत के हिसाब से लागु किया जाता है.

Q. सर्किल रेट का क्या होता है?

सर्किल रेट एक न्यूनतम मूल्य होता है, जिस रेट के आधार पे आप जमीन को खरीद और बेच सकते है जो किसी भी जमीन का मुले क्रेता व विक्रेता के लिए निश्चित करता है.

Q. छतीसगढ़ सरकारी रेट चेक करने की वेबसाइट क्या है?

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा जमीन का सरकारी रेट चेक करने के लिए ई पंजीयनवेबसाइट उपलब्ध कराया गया है. epanjeeyan.cg.gov.in से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से जमीन का वर्तमान सरकारी कीमत पता कर सकते है.

Note: छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा जमीन का सरकारी रेट चेक करने के लिए ई पंजीयन सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है. इसे epanjeeyan.cg.gov.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर ओपन करके जमीन का वर्तमान सरकारी कीमत पता कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment