प्लॉट का नक्शा कैसे देखे 2024: जाने प्लॉट की नक्शा खुद कैसे निकाले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी प्लॉट का नक्शा देखना आज के दौर में बेहद आसान है. क्योंकि, नक्शा सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध किया जा रहा है. अब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल से प्लॉट सम्बंधित जानकारी दर्ज कर नक्शा देख सकते है.

घर का निर्माण या प्लॉट मापने के लिए के नक्शा की आवश्यकता होती है. ऐसे में यदि कार्यालय से नक्शा निकालते है, तो अधिक समय लगने के साथ पैसा भी अधिक लगेगा. वही ऑनलाइन प्लॉट की नक्शा बेहद कम समय में घर बैठे निकाल सकते है. इस पोस्ट में प्लॉट का नक्शा कैसे देखे की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिया गया है, जिसे फॉलो कर 2 मिनट में नक्शा निकाल पाएँगे.

प्लॉट का नक्शा देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्लॉट का नक्शा देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है.

  • खसरा संख्या
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • जिला, तहसील, गाँव जानकारी
ग्राम कोड कैसे देखेगाटा संख्या से खतौनी निकालें
घर का नक्शा कैसे बनाएंयूपी रियल टाइम खतौनी

प्लॉट का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन?

  • सबसे पहले प्लॉट का नक्शा देखने के लिए अपने राज्य का आधिकारिक वेब पोर्टल https://upbhunaksha.gov.in/ को ओपन करे.
plout ka naksha kaise dekhe
  • अधिकारिक वेबसाइट से Districk, Tahsil, Village आदि को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद एक नक्शा ओपन होगा, इस पेज से अपना प्लॉट संख्या सेलेक्ट करे.
up plout sanihaya kaise dekhe
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद नक्शा के साथ खाताधारी का पूरा विवरण left side में दिखाई देगा.
  • नए पेज से map report विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर show report पीडीऍफ़ विकल्प पर क्लिक करे.
plout sankhaya
  • क्लिक करने के बाद प्लॉट का नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपने प्लॉट का नक्शा डाउनलोड करने के लिए प्रिंट पर क्लिक कर सकते है.

Note: इसके अलावे, मोबाइल ऐप के मदद से भी Plot का नक्शा निकाल सकते है. उसके लिए आपको ऐप इनस्टॉल कर लॉग इन करना होगा, उसके बाद अपना जिला, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करना होगा.

ऑफलाइन प्लॉट का नक्शा कैसे निकाले?

  • नजदीकी राजस्व विभाग कार्यालय से प्लॉट का नक्शा निकालने के लिए ऑफिस में जाए.
  • कार्यालय अधिकारी से अपने प्लॉट का नक्शा निकालने हेतु बात करे.
  • इसके बार अधिकारी द्वारा आपके प्लॉट के बारे में जानकारी माँगा जाएगा. आप जिस प्लॉट का नक्शा निकालने चाहते है, उसका जानकारी उन्हें बताए. जैसे, प्लॉट का नंबर, लोकेशन, एरिया, आदि.
  • अधिकारिक द्वारा नक्शा खोजकर आपको प्रदान कर दिया जाएगा.
  • ध्यान दे: प्लॉट का नक्शा प्राप्त करने हेतु शुल्क माँगा जा सकता है. यदि आवश्यक है, तो उस शुल्क का भुगतान अवश्य करे.

सारांश:

प्लॉट का नक्शा देखने के लिए पहले अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और होम पेज से तहसील, जिला, ग्राम आदि को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना प्लॉट नंबर को सेलेक्ट करे. स्क्रीन पर प्लॉट का नक्शा ओपन हो जाएगा. फिर नक्शा के पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर प्लॉट का नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

इसे भी पढ़े:

प्लॉट का नक्शा सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. प्लॉट का नक्शा देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

प्लॉट का नक्शा देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है.
> खसरा संख्या
> आधार कार्ड
> पेन कार्ड
> जिला
> तहसील
> गाँव की आवश्यकता होती है.

Q. प्लॉट का नक्शा कैसे देखे?

किसी भी प्लॉट का नक्शा देखने के लिए अपने राजस्व भू सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
होम पेज पर जिला, तहसील, गाँव सेलेक्ट करे.
खसरा संख्या दर्ज करे.
खोजे विकल्प पर क्लिक करे.
उदाहरण देखे बटन पर क्लिक कर प्लॉट का नक्शा देख या डाउनलोड कर सकते है.

Q. खसरा संख्या से प्लॉट का नक्शा कैसे देखे?

सबसे पहले अपने राज्य की भू नक्शा वेबसाइट पर विजिट करे.
> अब अपने ज़िले के नाम का सेलेक्ट करे.
> इसके बाद तहसील के नाम का सेलेक्ट करे.
> RI का नाम सेलेक्ट करे.
> हल्का का नाम सेलेक्ट करे.
> गांव का नाम सेलेक्ट करे.
> अब गांव का नक्शा स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.

Q. मोबाइल से प्लॉट का नक्शा कैसे देखे?

मोबाइल से प्लॉट का नक्शा देखने के लिए अधिकारिक वेब पोर्टल को ओपने करे.
जिला सेलेक्ट करे.
तहसील सेलेक्ट करे.
गाँव का नाम सेलेक्ट करे.
काप्त्चा कोड दर्ज करे.
show map report विकल्प को सेलेक्ट करे.
अब अपने मोबाइल पर प्लॉट का नक्शा देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment