Bihar Land Record, भुलेख, भू नक्शा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो किसी भी नागरिक के लिए संपत्ति का समित्व प्राप्त करने के लिए आवश्यकता होती है. इसीलिए, सरकार ने राज्य के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल की शुरुआत की है. अब राज्य का कोई भी व्यक्ति घर बैठे निशुल्क वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते है.
बिहार लैंड रिकॉर्ड पोर्टल से जमीन सम्बंधित जानकारी जैसे खाता खेसरा, जमाबंदी भुलेख, सेवाओ की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते है. ऑनलाइन बिहार लैंड रिकॉर्ड देखने के लिए आप खसरा संख्या, खाताधारी का नाम या खाता संख्या आदि का उपयोग कर सकते है. आइए लैंड रिकॉर्ड निकालने की चरण दर्ज चरण प्रक्रिया जानते है:
बिहार लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखे?
- सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से अपना खाता देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नक्शा का पेज ओपन होगा. आप जिस भी जिले का लैंड रिकॉर्ड देखना चाहते है, उस जिले पर क्लिक करे.
- जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिला का नक्शा अगले पेज पर दिखाई देगा. इस पेज उस जिला से जुड़े सभी तहसील का नाम दिखाई देगा.
- अपने क्षेत्र के अनुसार अपने तहसील के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद नए पेज पेज ओपन होगा. इस पेज पर अपना मौजा सेलेक्ट करे.
- ध्यान दे, मौजा सेलेक्ट करने के बाद निम्न माध्यम सेलैंड रिकॉर्ड देख सकते है.
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें:
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें:
- खाता संख्या से देखें:
- खेसरा संख्या से देखें:
- खाताधारी के नाम से देखें:
- उपरोक्त विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने अपना खाता से जुड़े एक पेज ओपन हो जाएगा, जिसमे रैयतधारी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या आदि दिखाई देगा.
- यदि अपना खाता के पेज पर दिए जानकारी के अलावे अधिकार अभिलेख देखना चाहते है, तो उसके निचे दिए गए विकल्प देखे पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद बिहार भू अभिलेख का पूरा विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा. यदि बिहार लैंड रिकॉर्ड डाउनलोड करना चाहते है, तो प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डाउनलोड कर सकते है.
बिहार दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ को ओपन करे.
- होम पेज से ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करे.
- एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे.
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में पर्सनल और एड्रेस डिटेल्स डाले और रजिस्ट्रेशन नाउ पर क्लिक करे.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद लॉग इन आईडी को ईमेल या मेसेज के माध्यम से मिल जाएगा.
- उसी लॉग इन आईडी के मदद से अधिकारिक वेबसाइट पर पुनः लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद आपके डैशबोर्ड में दाखिल खारिज एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
- उस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी डाले तथा महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स के स्कैन किए गए फाइल को अपलोड करे.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे. इसके बाद आपको उसका रसीद मिलेगा, जिस सुरक्षित रख ले. क्योंकि, उस रसीद से अपने दाखिल खारिज का स्टेटस चेक कर सकते है.
बिहार में जमाबंदी पंजी कैसे देखे
- ऑनलाइन बिहार जमाबंदी पंजी देखने के लिए पहले https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से जमाबंदी पंजी देखे के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर मांगे गए सभी जानकारी डाले. जैसे;
- पहले अपने जिला और अंचल का नाम सेलेक्ट कर Proceed के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद हल्का और मौजा को सेलेक्ट कर अन्य पूछे गए सभी जानकारी डाले.
- इसके बाद जमाबंदी पंजी यंही बिहार रजिस्टर 2 देखने के कई विकल्प दिखाई देगा. उसमे से किसी एक पर टिक कर सुरक्षा कोड डाले और Search पर क्लिक करे.
- उसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के अनुसार जमाबंदी पंजी स्क्रीन पर आ जाएगा. जिसमे रैयत का नाम, खाता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या और कंप्यूटरीकृत जमाबन्दी संख्या आदि उपलब्ध होगा.
- अपने जमाबंदी पंजी से जुड़े सभी जानकारी देखने के लिए अपने नाम के सामने दिए “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस प्रकार अधिकारिक वेबसाइट से बेहद कम समय में बिहार लैंड रिकॉर्ड सम्बंधित जमाबंदी पंजी देख सकते है.
बिहार LPC के लिए अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन
- LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक आकरे.
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन करे. इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके ईमेल पर लॉग इन आ जाएगा. उस आईडी से पोर्टल पर लॉग इन करे.
- अब नए पेज से Apply for LPC पर क्लिक करे. इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, father/ husband/ represented through, रिलेशन, case year, present address में विलेज/ टाउन, ऐड्रेस, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, पिन कोड आदि दर्ज करे.
- इसके बाद download affidavit format के विकल्प पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करे.
- अब घोषणा पत्र में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम थाना नंबर, हल्का, अंचल, मौजा, जिला भरे तथा अपना सिग्नेचर भी करे.
- इसके बाद इस फाइल को उसी पर पर अपलोड करे दे. पुनः कैप्चा कोड भरे और purpose of LPC दर्ज कर सेव पर क्लिक करे.
- अब सभी जानकारी चेक कर फॉर्म को सबमिट कर दे. इस प्रकार LPC के लिए अप्लाई कर सकते है.
बिहार लैंड रिकॉर्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े जानकारी के लिए निम्न लिंक का उपयोग कर सकते है.
अपना खाता देखे | Click Here |
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स | Click Here |
LRC भूमि जानकारी | Click Here |
भू नक्शा डाउनलोड | Click Here |
Dept of Land Records | Click Here |
भू अभीलेख | Click Here |
परिमार्जन पोर्टल बिहार | Click Here |
भू लगान | Click Here |
जमीन का खतियान | Click Kare |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
बिहार राजस्व एवं भूमि विभाग हेल्पलाइन नंबर
यदि ऑनलाइन बिहार लैंड रिकॉर्ड से जुड़े पोर्टल पर कोई भी जानकारी प्राप्त करने में या प्रोसेस को फॉलो करने में परेशानी होती है, तो निचे दिए गए टोल फ्री नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते है. इन एड्रेस पर संपर्क कर अपनी सभी समस्या बताए अधिकारी द्वारा जल्द से जल्द उसका हल बताया जाएगा.
एड्रेस | राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार, पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना |
हेल्पलाइन नंबर | 18003456215, 06122280012 |
ई मेल आई डी | emutationbihar@gmail.com revenuebihar@gmail.com |
Bihar Land Record FAQs
बिहार में भूमि रिकॉर्ड या लैंड रिकॉर्ड देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाए. इसके अधिकारिक वेबसाइट से जिस प्रकार के जानकारी जैसे, भू लगान, अपना खाता, दाखिल खारिज आदि देखना चाहते है, उसके विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और भूमि रिकॉर्ड देखे.
ऑनलाइन बिहार में भूमि रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर, परिमार्जन के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्मेट पर क्लिक कर जिस प्रकार के भूमि सुधार करना चाहते है, उसके फॉर्म पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करे. अब फॉर्म को भरे और ऑनलाइन अपलोड कर दे, आपके भूमि रिकॉर्ड में सुधार हो जाएगा.
बिहार लैंड रिकॉर्ड/ भूमि रिकॉर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ है. इस वेबसाइट से भूमि सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
बिहार भूमि खाता खेसर चेक करने के लिए भूमि जानकारी के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद जमाबंदी पंजी पर क्लिक कर अपना अकाउंट बनाए और लॉग इन करे. अब अपने जमीन से जुड़े जानकारी डाले और भूमि खाता खेसर चेक करे.