किसी भी खेत का रकबा उस जमीन के एरिया को दर्शाता है, जिससे यह पता चलता है कि वह जमीन कितना है. इसलिए लोग अपने जमीन का रकबा देख कर अपने जमीन का क्षेत्रफल के बारे में जानकारी प्राप्त करते है. लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए पहले राजस्व कार्यालय जाना पड़ता था. लेकिन कोई भी व्यक्ति घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जमीन रकबा निकाल सकते है.
लेकिन क्या होता है कि अधिकतर लोगो को यह जानकारी नही होता है कि ऑनलाइन अपने जमीन से संबंधित जानकारी को कैसे निकाले. इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के सुविधाए उपलब्ध कर रही है, आप भी अपने मोबाइल से खेत का रकबा निकाल सकते है, जिसकी जानकारी हमने निचे विस्तार से उपलब्ध की है.
खेत का रकबा निकालने के लिए महत्वपूर्ण जनकारी
यदि आप किसी खेत का रकबा निकालना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित जानकारी पता होना चाहिए. जिसके पश्चात आप खेत का रकबा निकाल सकते है.
- जिला
- अनुमंडल
- अंचल
- मौजा
- खाता संख्या, खसरा संख्या, खातेदार नाम आदि में से कोई भी एक
ऑनलाइन खेत का रकबा कैसे निकाले
- ऑनलाइन खेत का रकबा निकालने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या दिए गए लिंक बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
- ध्यान दे: इस पोस्ट में उदाहरण के तौर पर बिहार राज्य के भूमि पोर्टल के माध्यम से खेत का रकबा निकालने की जानकारी को उपलब्ध किया गया है. आप अपने राज्य का धिकारिक वेबसाइट ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर अपना खाता देखे के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब एक दूसरा पेज ओपन होगा. जिसमे अपने जिला के नाम पर क्लिक करे.
- जिला के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक और नक्शा खुलेगा. इस पेज से अपने तहसील यानि ब्लॉक का चयन करे.
- तहसील को सलेक्ट करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा. जिसमे जिला का नाम, अनुमंडल, अंचल, और गाँव को सलेक्ट करे.
- इकसे बाद आपको खाता संख्या, खसरा संख्या, खातेदार नाम में से किसी को सलेक्ट करे.
- यदि खसरा संख्या को सलेक्ट किया है, तो अपने जमीन का खसरा संख्या दर्ज करे और खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद निचे रैयतधारी का नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या और अधिकार
- अभिलेख दिखाई देगा.
- रैयतधारी का नाम के सामने अधिकार अभिलेख के निचे देखे के लिंक पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके जमीन का पूरा विवरण ओपन हो जाएगा. जिसमे अपने खेत के संबंधित सभी जनकारी को प्राप्त कर सकते है. जिसमे आपके खेत का रकबा भी दिखाई देगा.
Note: अधिकारिक वेबसाइट के अलावे कुछ मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से खेत का रकबा निकाला जा सकता है, जिनका नाम इस प्रकार है: Area Calculator For Land, Geo Area GPS Area Calculator आदि. इन्हें मोबाइल इनस्टॉल कर रकबा देखा जा सकता है.
पूछे जाने वाले संबधित प्रश्न: FAQs
खेत का रकबा निकालने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे. अपना खाता देखे के ओप्रिओं पर क्लिक करे. इसके बाद अपने जिला तहसील मौजा को सलेक्ट करे. फिर खसरा नंबर या खसरा संख्या को सेलेक्ट कर जमीन का रकबा देख सकते है.
यदि अपने जमीन के रकबा से जमीन का विघा निकालना चाहते है, तो अपने जमीन के रकबा से 1.613 से गुणा कर खेत का रकबा नकाल सकते है. यदि आप 5 एकड़ का बीघा निकाला चाहते हैं, तो आपको 5 को 1.613 से गुणा कर रकबा निकाल सकते है.
रकबा का मतलब जमीन का मापना होता है. जिससे उस जमीन के क्षेत्र की लंबाई और चौड़ाई आदि की जनकारी प्राप्त होता है.
गाव का रकबा निकालने के लिए अपने राज्य के भूमि अधिकारी के पोर्टल पर जाए. इसके बाद अपना खाता देखे पर क्लिक करे. फिर अपना जिला, तहसील, मौजा को सलेक्ट कर खाता देखे पर क्लिक कर गावं का रकबा निकाल सकते है.
संबंधित पोस्ट,