खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी जमीन या प्लौट के नक्शा निकालने के लिए सरकार द्वारा लगभग सरकारी कार्यो को ऑनलाइन किया जा रहा है. ऑनलाइन वेब पोर्टल का लाभ राज्य के प्रत्येक व्यक्ति प्राप्त कर सकते है. पहले खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए कार्यालय या विभाग में जाना पड़ता था और लिखित application देना पड़ता था जिमसे लगभग 5 से 7 दिन लग जाते थे. 

लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि, अब अपने मोबाइल से राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाल सकते है. हालांकि ज्यादतर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही है. इसलिए, खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने की सभी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है.

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा: विवरण

आर्टिकल का नामखसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें?
Khasra Number se Jamin Ka Naksha
विभागराजस्व विभाग
उद्देश्यमोबाइल से सभी राज्यों का भू नक्शा खसरा नंबर से चेक करें
लाभार्थीदेश के निवासी
प्रक्रियाऑनलाइन
स्टेटसएक्टिव
अधिकारिक वेबसाइटअपने राज्य का वेबसाइट ओपन करे
बिहार में प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान कैसे करेबिहार भूमि का नक्शा आर्डर करे
ग्राम पंचायत भू नक्शा कैसे निकालेआधार कार्ड से जमीन कैसे देखें

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले ऑनलाइन

 किसी भी जमीन का नक्शा खसरा नंबर से निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. इस स्टेप्स के मदद से बेहद कम समय में ही नक्शा प्राप्त कर सकते है.

  • खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए मोबाइल में किसी भी वेब पोर्टल को open करें. उसके बाद अपने राजस्व द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल biharbhumi.gov.in को सर्च करें. 
  • ध्यान दे: यहाँ उदाहरण के लिए बिहार के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन किया गया है. आप अपने राज्य के वेबसाइट को ओपन कर सकते है.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय पर क्लिक करे.
Naksha dekhe
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज के right side भू नक्शा के विकल्प पर क्लिक
  • नए पर पर district /sub Div/circle/mouza/Serve type /Map instance/ sheet number विकल्प देखने को मिलेगा.
Khasara Number se Naksha
  • लेकिन ऊपर खाली बॉक्स में खसरा नंबर डालकर कर सर्च करें. 
  • खसरा नंबर डालने के बाद उस जमीन का प्लौट विवरण खुल जायेगा. जमीन मालिक के नाम के साथ क्षेत्रफल के साथ अन्य विवरण मिलेगा
  • जमीन का नक्शा देखने के लिए नक़ल के विकल्प पर क्लिक करें. 
  • क्लिक करने के बाद आपके द्वारा डाले गए खसरा नंबर का नक्शा आपके स्क्रीन पर शो करेगा. आप अपने अनुसार नक़ल का नक्शा देख या डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए left side show रिपोर्ट पर क्लिक करें और भू नक्शा नक़ल का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

क्विक प्रोसेस: खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाले

  • सबसे पहले अपने राज्य के भू नक्शा पोर्टल को किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे.
  • नए पेज पर अपने जिला को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपने गाँव तथा ब्लाक/तहसील का नाम सेलेक्ट करे.
  • नए पेज पर ऊपर सर्च बॉक्स में जमीन का खसरा नंबर दर्ज कर सर्च करे.
  • खुले हुए मैप में अपने खेत या जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट करे.
  • अब मैप रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  • मैप रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद अपने जमीन का नक्शा देखें.
  • इस पेज से अपने खेत या जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

राज्यों के अनुसार खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाले

भारत का जिस भी राज्य का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है उसका नाम और लिंक निचे सूचि में उपलब्ध है. अर्थात, निम्न राज्यों का नक्शा खसरा नंबर से ऑनलाइन निकाल सकते है.

राज्यों के नामनक्शा देखें ऑनलाइन
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)क्लिक करें
Assam (असम)क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Goa (गोवा)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)क्लिक करें
Kerla (केरल)क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिलनाडू)क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

शरांश:

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए पहले राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और होमे पेज से अपना जिला, गाँव, ब्लाक/तहसील आदि का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद सर्च बॉक्स में अपना खसरा नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक करे. और मैप रिपोर्ट पर क्लिक कर अपने जमीन का नक्शा देखे. इसे शो रिपोर्ट पर क्लिक कर नक्शा को डाउनलोड भी कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें?

गाँव का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अपने राजस्व द्वारा निकाले गए वेब पोर्टल पर विजिट करें. उसके बाद भू नक्शा पर क्लिक कर अपने जिला, तहसील, ब्लॉक, गाव, मौजा, को सेलेक्ट करें. जब आपके गाँव का नक्शा खुल जाये तब पीडीऍफ़ में नक्शा को डाउनलोड कर सकते हैं.

Q. अपने खेत का नक्शा कैसे देखते हैं?

अपने खेत का नक्शा देखने के लिए आप अपने राजस्व के द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिला, तहसील, ब्लॉक, गाँव, को सेलेक्ट करें. प्लौट नंबर चुने. खसरा नंबर को सेलेक्ट करें. अपने खेत का नक्शा देखें. उसके बाद left side शो रिपोर्ट पर क्लिक कर आप अपने खेत का नक्शा देख या डाउनलोड कर सकते है.

Q. जमीन का रकबा कैसे निकाला जाता है?

जमीन रकबा निकालने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे. जमाबंदी पर क्लिक कर नाम से जमाबंदी देखें या खाता नाम के अनुसार ढूढे पर क्लिक करें. आगे व्यक्ति का नाम शो करेगा उसके अनुसार नाम चुन कर जमीन का रकबा देख सकते है.

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है. अब कोई भी व्यक्ति खसरा नंबर से जमीन का नक्शादेख सकते है. यदि इस प्रक्रिया को फॉलो करने में कोई परेशानी हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए ताकि हम आपकी मदद कर सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment