भुलेख खसरा खतौनी किसी भी जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिससे जमीन के पुरे विवरण का जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. और यह भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है की उस जमीन का मालिक कौन है. इसलिए यदि आप हिमाचल प्रदेश राज्य के काँगडा के निवासी है और अपने जमीन का भुलेख देखना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट को फॉलो कर सकते है.
लेकिन अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के काँगडा जिले के सभी जमीन रिकॉर्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. जहाँ से अपने जमीन का भुलेख खसरा खतौनी निकल सकते है. आइए भुलेख निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया जानते है.
भूलेख हिमाचल प्रदेश काँगड़ा देखने के लिए आवश्यक जानकारी
यदि ऑनलाइन माध्यम से काँगड़ा भुलेख से संबंधित जानकारी देखना चाहते है, तो आपको निम्न जानकारी पता होना आवश्यक है. जो इस प्रकार है:
- जिला का नाम
- तहसील का नाम
- गाँव का नाम
- जमाबंदी वर्ष
- खेवत खतौनी या खसरा नंबर पता होना चाहिए.
भूलेख हिमाचल प्रदेश काँगड़ा ऑनलाइन कैसे देखे
हिमाचल प्रदेश राज्य के काँगड़ा जिला के भुलेख देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप by स्टेप्स प्रोसेस को फॉलो करे.
- हिमाचल प्रदेश काँगड़ा भुलेख देखने के लिए सबसे पहले गूगल पर क्रोम ओपन करे और ” हिमभूमि लिखकर सर्च करे.
- सर्च करने के बाद सबसे पहले आए विकल्प यानि HIMBHOOMI-ROR Distribution Through Public Interface के लिंक पर क्लिक करे.
- या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट हिमभूमि को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के जानकारी दर्ज करने के लिए आप्शन दिखाई देगा.
- इसमें सबसे पहले अपना जिला, तहसील, गाँव और जमाबंदी वर्ष (जैसे सबसे नजदीकी वर्ष 2004) को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे कुछ और जानकारी दर्ज करने का विकल्प खुल जाएगा. जिसे अपने जरुरत के अनुसार भरे.
- इस पेज पर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे, जैसे;
- प्रति की किस्म चुने
- विकल्प खेवट, खतौनी, या खसरा में से किसी पर टिक करे
- रिपोर्ट चुने
- जमाबंदी के लिए खेवट भरे/चुने
- सभी जानकारी भरने के बाद निचे दिए गए काप्त्चा कोड डाले और “OK” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नए पेज ओपन होगा. जिसमे हिमभूमि जमाबंदी नकल ओपन हो जाएगा. इसमें अपनी जमीन देख सकते है.
- इस प्रकार हिमाचल प्रदेश राज्य के काँगड़ा जिला के भुलेख ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है.
- यदि इस दस्तावेज को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए Save as PDF बटन पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है.
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा शजरा नस्ब की प्रति ऑनलाइन कैसे निकालें
- काँगड़ा जिला के शजरा नस्ब की प्रति ऑनलाइन निकालने के लिए अधिकारिक पोर्टल https://himbhoomilmk.nic.in/ को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना जिला, तहसील, गांव और जमाबंदी वर्ष को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद प्रति के किस्म देखें आप्शन में शजरा नस्ब को सेलेक्ट करें.
- अब जिस व्यक्ति के नाम से शजरा नस्ब निकलना चाहते है, उस व्यक्ति का नाम दर्ज करे.
- यदि इसे अपने ईमेल आईडी पर भेजना चाहते है तो अपना ईमेल आईडी को दर्ज करे अन्यथा खाली छोड़ दे.
- अब निचे दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करे और OK बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे अपना शजरा नस्ब देख सकते है.
इस प्रकार आसानी से ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले का शजरा नस्ब निकाल सकते है.
इससे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
हिमाचल प्रदेश में जमीन का पुराना रिपोर्ट निकालने के ऑफिसियल वेबसाइट https://himbhoomilmk.nic.in/ पर जाकर अपने जमीन का डिटेल्स को दर्ज कर जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते है.
भूलेख हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित एक ऑनलाइन पोर्टल है जो राज्य के सभी भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराता है. इस पोर्टल पर, आप अपनी भूमि का खसरा, खतौनी, नक्शा, और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज देख सकते हैं.
भूलेख हिमाचल प्रदेश पोर्टल पर जाकर अपनी भूमि का रिकॉर्ड डाउनलोड करने के लिए, अपने जिला का नाम, तहसील, गावं, और पाने जमीन डिटेल्स को दर्ज कर भूमि का रिकॉर्ड डाउनलोड कर सकते है.