Bhulekh Bareilly: बरेली भूलेख, खसरा खतौनी, भू नक्शा की पूरी जानकारी देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी सरकार बरेली जिले की भूमि सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है, जिससे लोग अपने जमीन का जानकारी ऑनलाइन पता कर सके. यदि आप बरेली उत्तर प्रदेश के निवासी है, बरेली भूलेख, खसरा खतौनी, भू नक्शा आदि जैसे निकालना चाहते है, तो ऑनलाइन पोर्टल से निकाल सकते है.

ऑनलाइन पोर्टल यानि https://upbhulekh.gov.in/ से भूलेख बरेली के अलावे अपने जरुरत के अनुसार अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है. आपके सुविधा के लिए भूलेख, खसरा खतौनी, भू नक्शा आदि निकालने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी निचे हमने दिया है.

बरेली भूलेख निकालने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी

  • जनपद
  • तहसील का नाम
  • गाँव का नाम
  • नक्शा हेतु खसरा नंबर
  • जिस व्यक्ति का जानकारी देखना है, उसका नाम, आदि.

भूलेख बरेली कैसे देखे ऑनलाइन

स्टेप 1: बरेली भूलेख उत्तर प्रदेश निकालने के लिए सबसे पहले https://upbhulekh.gov.in/ पर जाए.

स्टेप 2: उत्तर प्रदेश भूलेख – खतौनी के वेबसाइट से “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करे.

Bareily Bhulekh dekhe Online

स्टेप 3: क्लिक करने के बाद एक पेज पर काप्त्चा कोड डाले और Continue करे. अब आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देगा.

भूलेख बरेली देखने के लिए जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करे, जैसे स्क्रीन शॉट में है.

Bhulekh Bareily Online

स्टेप 4: अब एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से बरेली भूलेख खसरा खतौनी देखने हेतु इन चार विकल्पों में से किसी एक पर क्लिक करे.

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

उदहारण के लिए हमने खातेदार के नाम द्वारा खोजे को सेलेक्ट करते है.

स्टेप 5: जिस व्यक्ति के नाम पर जमीन है, उस व्यक्ति का नाम डालना है, अब अपने नाम पर टिक कर उद्धरण देखे पर क्लिक करे. इसके बाद आपके सामने बरेली भूलेख ओपन हो जाएगा, जिसमे अपने सभी जानकारी चेक कर सकते है.

Note: जिन ग्रामों की वर्तमान खतौनी नहीं दिख रही है, उन ग्रामों की रियल टाइम खतौनी देखी जा सकती है. जिस ग्राम की खतौनी रियल टाइम खतौनी में कन्वर्ट हो गयी इसका डिटेल रियल टाइम खतौनी डैशबोर्ड पर देखा जा सकता है.

बरेली रियल टाइम खतौनी नकल कैसे देखे?

अधिकारिक वेबसाइट से बरेली रियल टाइम खतौनी नकल देखने हेतु पहले https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.

ऑफिसियल वेबसाइट के पेज से “रियल टाइम खतौनी की नकल देखे” के विलाप पर क्लिक करे.

इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक करे. अब अपना जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करे.

इस पेज ओपन होगा, इस पेज से खातेदार के नाम द्वारा खोजे पर क्लिक कर अपना नाम दर्ज करे.

अब अपने नाम पर टिक कर उद्धरण देखे पर क्लिक करे.

Bareilly Real Time Khatauni Online

क्लिक करने के बाद एक पेज पर काप्त्चा कोड डाले और कंटिन्यू पर क्लिक करे. अब आपके सामने बरेली रियल टाइम खतौनी दिखाई देगा.

Real Time Khatauni Bareilly

बरेली भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश भू नक्शा की अधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ को ओपन करे.
  • होम पेज से जिला, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करे.
Bhu naksha Bareilly
  • अब आपके सामने आपके क्षेत्र का नक्शा दिखाई देगा, इस नक्शा से अपने क्षेत्र पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद Show Report पर क्लिक करे, अब नक्शा ओपन हो जाएगा, जिसे सेव पीडीऍफ़ पर क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते है.

भूलेख बरेली से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

बरेली भूलेख खतौनीClick Here
गाते का यूनिक कोडClick Here
खसरा कोड देखेClick Here
यूपी खसरा खतौनीClick Here
जमीन की रजिस्ट्रीClick Here
जमीन मालिक का नाम यूपीClick Here
यूपी भू नक्शाClick Here
Official websiteClick Here

संपर्क विवरण:

यदि बरेली भूलेख, नक्शा, खसरा खतौनी आदि निकालने में कोई भी परेशानी होती है, तो अपने क्षेत्र के राजस्व विभाग में संपर्क कर सकते है. इसके अलावे, टोल फ्री नंबर या ईमेल भी अपना प्रश्न पुच सकते है.

Computer Cell, Board Of Revenue
Lucknow, Uttar Pradesh
संपर्क नंबर – +91-522-2217145
हेल्पलाइन नंबर – +91-7080100588
ईमेल आईडी – bhulekh-up[at]gov[dot]in

FAQs: बरेली भूलेख उत्तर प्रदेश

Q. भूलेख बरेली से क्या क्या जानकारी देख सकते है?

बरेली भूलेख से जमीन के सम्बंधित खसरा, जमीन मालिक का नाम, खतौनी आदि जैसे जानकारी देख सकते है.

Q. भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश बरेली कैसे देखे?

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ करे. इसके बाद रियल टाइम खतौनी नकल पर क्लिक करे. काप्त्चा कोड दर्ज कर जनपद, तहसील और अपना ग्राम सेलेक्ट करे. अब गाटा संख्या, खसरा नंबर या अपने नाम का अक्षर दर्ज कर नाम सेलेक्ट करे और उद्धरण देखे पर क्लिक करे. इस प्रकार भूलेख बरेली देख सकते है.

Q. ऑनलाइन बरेली भूलेख खतौनी देखने के लिए क्या चाहिए?

बरेली खतौनी देखने के लिए किसी विशेष जानकारी की आवश्यकता नही है, केवल आपको जनपद, तहसील और अपने गाँव का नाम पता होना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment