Bhulekh Agra 2024: आगरा भूलेख कैसे निकाले ऑनलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Agra Bhulekh 2024: किसी भी जमीन का भुलेख खतौनी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो किसी भूमि के मालिकाना हक को प्रमाणित करता है. यह सुनिश्चित करने में मदद करता है, कि जमीन किसके अधिकार है, और कब से है. यूपी सरकार आगरा भुलेख सम्बंधित जानकारी अब ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कर दी है, जहाँ से कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का भुलेख महज कुछ ही मिनटों में निकाल सकते है.

लेकिन कुछ लोगो को भुलेख निकालने की प्रक्रिया पता नही होने के कारण उन्हें परेशानी होती है. और वे राजस्व विभाग से भुलेख निकालने के बारे में सोचते है, जिसमे समय और पैसा दोनों लगता है. लेकिन ऑनलाइन पोर्टल से आगरा भुलेख निकालना बेहद सरल है, जिसे घर बैठे मोबाइल से ही प्राप्त कर सकते है. इस पोस्ट में Bhulekh Agra निकालने एवं इसका पीडीऍफ़ डाउनलोड करने की पूरी जानकारी दिया गया है, जिसे आप सरलता से फॉलो कर सकते है.

आगरा भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें?

भुलेख आगरा अब ऑनलाइन निकालना बेहद सरल है, क्योंकि, यूपी सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के सभी जिलो का भुलेख जानकारी उपलब्ध है, जहाँ से आप भी भुलेख खतौनी प्राप्त कर सकते है, आगरा भुलेख खतौनी देकने की प्रक्रिया निचे है.

स्टेप 1: भुलेख आगरा उत्तर प्रदेश खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के होम पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा, इस पेज से “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करे.

स्टेप 3: क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा. इस पर दिए गए काप्त्चा कोड डाले और “Continue” पर क्लिक करे.

Bhulekh Agra Online jane

स्टेप 4: अब नए पेज से जनपद के सेक्शन में से आगरा, तहसील, एवं अपने ग्राम को सेलेक्ट करे.

स्टेप 5: गाँव के नाम को सेलेक्ट करते ही एक नया पेज ओपन होगा, इसपर निम्न प्रकार के विकल्प होंगे.

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

इनसे किसी एक पर क्लिक कर उससे सम्बंधित नंबर या नाम डाले और खोजे पर क्लिक करे.

bhulekh Agra dekhe online

Note: यदि चारों में नंबर या अक्षर डालकर खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद कोई “डाटा उपलब्ध नही है” का मेसेज दिखाई देता है, तो इसका मतलब है की खतौनी के सेक्शन में भुलेख दिखाई नही देगा. अर्थात, आगरा भुलेख की सभी जानकारी रियल टाइम खतौनी में ट्रान्सफर हो गई है.

इसलिए, आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, और वहां से रियल टाइम खतौनी की नकल देखे पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद उपरोक्त प्रक्रिया ओपन होगा, उस दर्ज कर आगे बढ़े.

स्टेप 5: जनपद, तहसील और ग्राम चुनने के बाद चारों में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करे. अब उससे जुड़े नंबर या अक्षर डाले और खोजे पर क्लिक करे. निचे आए नंबर पर टिक कर उद्धरण देखे पर क्लिक करे. अब काप्त्चा कोड डाले और Continue पर क्लिक करे.

Agra Bhulekh Online Khatauni

इस प्रकार भुलेख आगरा खतौनी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे सभी जानकारी उपलब्ध होगा.

राजस्व विभाग के कार्यालय से आगरा भुलेख कैसे निकाले?

ऑनलाइन के अलावे, राजस्व कार्यालय से आगरा भुलेख प्राप्त करने हेतु निम्न स्टेप को फॉलो करे.

  • सबसे पहले आगरा जिले के किसी भी नजदीकी राजस्व विभाग के ऑफिस में जाए.
  • राजस्व विभाग के अधिकारी से भुलेख खसरा खतौनी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म मांगे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, भूमि विवरण, एड्रेस आदि विस्तार से दर्ज करे.
  • अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज एवं पहचान पत्र, एड्रेस प्रूव आदि की फोटो कॉपी अटैच करे.
  • अंत में फॉर्म को अधिकारी के पास उचित शुल्क के साथ जमा करे.
  • अब राजस्व ऑफिसर के द्वारा फॉर्म की जाँच की जाएगी और अगले 30 दिनों के अन्दर आगरा भुलेख आपको प्रदान कर दिया जाएगा.

Bhulekh Agra Important Link

रियल टाइम डैशबोर्डClick Here
भरेली भुलेख खतौनीClick Here
गाते का यूनिक कोडClick Here
खसरा कोड जानेClick Here
यूपी खसरा खतौनीClick Here
सरकारी भूमि खोजेClick Here
रियल टाइम खतौनी लॉग इनClick Here
Official websiteClick Here

भुलेख आगरा सम्बंधित संपर्क विवरण

ऑनलाइन भुलेख आगरा उत्तर प्रदेश से जुड़े किसी भी जानकारी या समस्या के लिए निचे दिए गए एड्रेस एवं कांटेक्ट डिटेल्स पर संपर्क कर सकते है.

Computer Cell
Board Of Revenue
Lucknow, Uttar Pradesh
ईमेल आईडी: bhulekh-up[at]gov[dot]in
हेल्पलाइन नंबर: +91-522-2217145, +91-7080100588

सम्बंधित पोस्ट:

भूलेख वाराणसी उत्तर प्रदेशभुलेख लखनऊ खसरा खतौ
गोरखपुर भुलेखजमीन की रजिस्ट्री
मालिक का नाम पता करेयूपी खसरा खतौनी

FAQs – भुलेख आगरा

Q. भुलेख आगरा ऑनलाइन कैसे देखें?

भुलेख आगरा ऑनलाइन देखने के लिए पहले upbhulekh.gov.in को ओपन करे. अब खतौनी की नकल या रियल टाइम खतौनी पर क्लिक कर काप्त्चा कोड और कंटिन्यू करे. अब अपना जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करे. अपना खसरा नंबर दर्ज कर उद्धरण पर क्लिक कर भुलेख आगरा देखे.

Q. भुलेख आगरा उत्तर प्रदेश डाउनलोड कैसे करे?

आगरा भुलेख डाउनलोड करने हेतु यूपी भुलेख वेबसाइट को ओपन कर खतौनी नकल पर क्लिक करे. अब मांगे गए सभी जानकारी डाले और भुलेख के पेज से डाउनलोड या प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर भुलेख आगरा उत्तर प्रदेश डाउनलोड करे.

Q. भुलेख आगरा में खातेदारी क्या है?

खातेदारी एक दस्तावेज है जो आगरा जिले की भूमि के एक विशेष भूमि के मालिकों के समूह के बारे में जानकारी प्रदान करता है. इस दस्तावेज में भूमि के मालिकों के नाम, एड्रेस, भूमि का प्रकार, भूमि का क्षेत्रफल, भूमि का मूल्य आदि शामिल होता है.

Q. आगरा भुलेख चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ऑनलाइन आगरा भुलेख खतौनी चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ है, जहाँ से भूमि सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी चेक कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment