Bhulekh Varanasi – भूलेख वाराणसी उत्तर प्रदेश कैसे निकाले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध भूमि सम्बंधित रिकॉर्ड लोगो की सुविधा के लिए है, ताकि वे घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपने भूमि के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त कर सके. भुलेख वाराणसी उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी कार्यो के लिए होता है. पहले इस डाक्यूमेंट्स को निकालने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से अब वाराणसी भुलेख निकालने में अब कोई परेशानी नही होती है.

सरकार वाराणसी भुलेख के अलावे अन्य भूमि सम्बंधित रिकॉर्ड को ऑनलाइन धीरे-धीरे उपलब्ध कर रही है, जिसे ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है. यदि आप ऑनलाइन भूलेख नक्शा वाराणसी उत्तर प्रदेश निकालना चाहते है, तो आपको प्रक्रिया और डाक्यूमेंट्स की जानकारी नही है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

भुलेख वाराणसी देखने हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स

उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकारी कागजात देखने के लिए कुछ प्रमाण की आवश्यकता होती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके, जो आप देखना चाहते है, वह सच में आपका ही है. इसलिए, निम्न प्रकार की डाक्यूमेंट्स या जानकारी आपके पास होना बेहद महत्वपूर्ण है.

  • जनपद
  • तहसील का नाम
  • गाँव का नाम
  • खसरा नंबर
  • गटा संख्या (यदि हो, तो)
  • जमीन मालिक का नाम

भुलेख वाराणसी उत्तर प्रदेश कैसे निकाले ऑनलाइन

राजस्व विभाग के ऑफिस से वाराणसी भुलेख खतौनी निकालने में अधिक समय लगने के साथ यात्रा करने में पैसा की बर्वादी होती है. वही ऑनलाइन सभी डाक्यूमेंट्स घर बैठे बिना पैसा खर्च किए निकाल सकते है, जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है.

स्टेप 1: सबसे पहले राजस्व परिषत, उत्तर परदेश भुलेख-खतौनी की अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: होम पेज से “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल” के विकल्प पर क्लिक करे.

Bhulekh Varanasi dekhe

स्टेप 3: क्लिक करने के बाद एक काप्त्चा कोड का पेज ओपन होगा, इस पेज पर दिए गए वेरिफिकेशन कोड डाले और Continue पर क्लिक करे.

स्टेप 4: अब आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जनपद, तहसील, और ग्रामो का लिस्ट ओपन हो जाएगा.

Bhulekh Varanasi Online Dekhe

स्टेप 5: इस पेज से सबसे पहले जनपद में वाराणसी को सेलेक्ट करे. इसके बाद तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करे.

स्टेप 6: अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे निम्न प्रकार के विकल्प दिए होंगे.

  • खसरा / गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

इन विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट कर उसी के अनुसार नंबर या अक्षर दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे.

Varanasi Bhulekh Online Check

स्टेप 7: सर्च करने के बाद उसके निचे आए नाम या नंबर पर टिक कर उद्धरण देखे पर क्लिक करे. अब आपके सामने वाराणसी भुलेख ओपन हो जाएगा, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है.

bhulekh varanasi copy

Note: जिन ग्रामों की वर्तमान खतौनी नहीं दिख रही है, उन ग्रामों की रियल टाइम खतौनी देखी जा सकती है. जिस ग्राम की खतौनी रियल टाइम खतौनी में कन्वर्ट हो गयी इसका डिटेल रियल टाइम खतौनी डैशबोर्ड पर देखा जा सकता है.

भूलेख नक्शा वाराणसी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखे?

यूपी सरकार द्वारा वाराणसी में रहने वाले लोगो के लिए भू नक्शा की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है, जिसे मोबाइल से ही घर बैठे निकाल सकते है, भूलेख नक्शा वाराणसी उत्तर प्रदेश निकालने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से भू नक्शा की अधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ को ओपन करे.
  • होम पेज पर अपना जिला, तहसील और अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करे.
Bhu naksha Varanasi
  • सभी जानकारी डालने के बाद इस पेज के साइड में एक नक्शा दिखाई देगा, जिसमे विभिन्न क्षेत्र का खसरा नंबर उपलब्ध होगा.
  • उस नक्शा से खसरा नंबर पर क्लिक करे. अब Plot Info में कुछ जानकारी दिखाई देगी.
  • इस पेज से Map Report पर क्लिक करे. अब वाराणसी के नक्शा हेतु एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर काप्त्चा कोड डाले और Show PDF Map पर क्लिक करे.
Bhu Naksha varanasi Dekhe
  • अब आपके सामने सेलेक्ट किए गए जानकारी के अनुसार नक्शा ओपन हो जाएगा, जिसे डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर पीडीऍफ़ में प्राप्त कर सकते है.

Bhulekh Varanasi Important Link

रियल टाइम डैशबोर्डClick Here
भरेली भुलेख खतौनीClick Here
गाते का यूनिक कोडClick Here
खसरा कोड जानेClick Here
यूपी खसरा खतौनीClick Here
जमीन की रजिस्ट्रीClick Here
जमीन मालिक का नाम यूपीClick Here
Official websiteClick Here

Note: भुलेख वाराणसी उत्तर प्रदेश निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा, तथा नक्सा के लिए https://upbhunaksha.gov.in/ पर. इन दोनों वेबसाइट के माध्यम से नक्शा और भुलेख निकाल सकते है.

सामान्य प्रश्न FAQs

Q. वाराणसी में भूलेख नक्शा कैसे प्राप्त करें?

वाराणसी में भुलेख नक्शा प्राप्त करने के दो तरीके ऑनलाइन और ऑफलाइन है, जैसे;
ऑनलाइन: उत्तर प्रदेश भूलेख वेबसाइट पर जाए और अपने जिले, तहसील और गांव को चयन कर भूलेख नक्शा ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफलाइन: अपने जिले के तहसील कार्यालय में जाए और एक आवेदन पत्र लिखकर शुल्क के साथ जमा करे. कुछ समय बाद भुलेख नक्शा आपको प्राप्त हो जाएगा.

Q. भुलेख वाराणसी की फीस कितना है?

यदि आप ऑनलाइन वाराणसी भुलेख निकालना चाहते है, तो इसपर कोई फीस नही लगता है. वही यदि प्रमाणित भुलेख प्राप्त करना चाहते है, तो 100 से 500 रूपये तक का फीस लगता है. भुलेख नक्शा का फीस आपके क्षेत्र और आकर पर निर्भर करता है.

Q. वाराणसी भुलेख ऑनलाइन कहाँ से निकालने?

ऑनलाइन वाराणसी भुलेख https://upbhulekh.gov.in/ से निकाल सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment