पुराने मकान पर लोने कैसे ले: जाने क्या है पूरी पकिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि अपने पुराने घर पर लोन लेना चाहते है, या उस घर पर फिर से नया घर बनाना चाहते है, या फिर उसी घर को मरम्मत करने के लिए उस घर पर लोन लेना चाहते है. लेकिन आपको यह जानकारी नही है कि पुराने मकान पर लोन कैसे ले तो घबराने की कोई जरूरत नही है. क्योकि इस पोस्ट में पुराने मकान पर लोन लेने के बारे में सभी जानकारी को उपलब्ध किया गया है.

लोन कैसे मिलेगा, लोन लेने के लिए कौन सी बातो को ध्यान में रखना होगा और लोन के लिए क्या क्या चाहिए. इन सभी की जानकारी यहाँ उपलब्ध है. यह सभी जानकारी पुराने मकान पर लोन लेने में मदद करेगी. तो आइए इस सभी जानकारी विस्तार से समझते है.

पुराने मकान पर लोन लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • जमीन की रजिस्ट्री के पेपर
  • बैंक खाता संख्या
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बिजनेस चलते हैं. तो आईपीआर स्लिप
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के लिए
    • आधार कार्ड,
    • पैन कार्ड,
    • वोटर आईडी कार्ड,
    • ड्राइविंग लाइसेंस ( इनमें से कोई भी एक)
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • एक सिग्नेचर करना होगा

पुराने मकान पर लोन लेने के लिए पात्रता

  • लोन लेने वाले व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • आप किसी बैंक में डिफाल्टर नहीं होने चाहिए।
  • आवेदन का आयु 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक की एक महीने का आय न्यूनतम ₹25000 होनी चाहिए.
  • आपके पास ओरिजिनल मकान की रजिस्ट्री होनी चाहिए.
  • यदि बिजनेस करते है, तो आपका बिजनेस 3 साल से पुराना होना चाहिए.

पुराने मकान पर लोने लेने के लिए आवेदन कैसे करे

  • होम लोन लेने हेतु आवेदन करने के लिए psbloansin59minutes.com वेबसाइट पर जाए.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर send OTP पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज कर Verify करे.
  • इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना पासवर्ड क्रिएट करे.
  • इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक कर login करे.
  • अब आपको अगले पेज में select your requirement का आप्शन दिखाई देगा.
  • इसमें आपको दो प्रकार के लोन का आप्शन दिखाई देगा. पहला business loan और दूसरा home loan.
  • इसमें आपको home loan के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब terms and conditions का पेज ओपन होगा. जिसे agree कर proceed पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करे.
  • अब यहां आपको बैंक स्टेटमेंट भी पर अपलोड करे. और basic इनफार्मेशन में अपना नाम, अपना ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर इत्यादि भरे, और proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब apply now के बटन पर क्लिक करे. और अपना बैंक अकाउंट को लिंक करे.
  • इसके बाद लोन के लिए आवेदन हो जएगा. अब आपको लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करना होगा. जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाएगा. लोन के पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा.

FAQs

Q. बने हुए मकान पर लोन कैसे मिलता है?

यदि आपका मकान पुराना मकान है, और आपको नया बनाने के लिए लोन चाहिए. तो अपने माकन का रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट के माध्यम से किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन ले सकते है. लेकिन सभी डॉक्यूमेंट आपके नाम पर होना चाहिए.

Q. अगर घर मेरे नाम पर नहीं है तो क्या मुझे होम लोन मिल सकता है?

यदि मकान आपके नाम पर नही है, तो आपको होम लोन नही मिल सकता है. लेकिन आवेदन में सह-आवेदक के रूप में जोड़ कर उनके नाम पर होम लोन के लिए भी आवेदन कर होम लोन प्राप्त कर सकते है.

Q. क्या मुझे 30 साल पुरानी बिल्डिंग के लिए होम लोन मिल सकता है?

कितना भी पुराने बिल्डिग पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है. लेकिन उस घर के रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट आपके नाम पर होना चाहिए. इसके पश्चात होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

संबंधित पोस्ट

पट्टे की जमीन पर लोन कैसे ले
बिना प्रॉपर्टी के लोन कैसे लें
जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
जमीन पर लोन है या नहीं कैसे पता लगाएं
प्लॉट की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा
1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment