Bhu Naksha Jharkhand: झारखण्ड भू नक्शा कैसे निकाले ऑनलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखण्ड राजस्व भूमि सुधार विभाग ने भू नक्शा निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दी है. अधिकारिक वेबसाइट jharbhunaksha.jharkhand.gov.in से नक्शा प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा. तथा सभी विवरण को सही से भर कर झरभूमि नक्शा देख सकते है.

ऑनलाइन पोर्टल पर झारखंड के राजस्व, पंजीकरण तथा भूमि-सुधार विभाग द्वारा सभी भूमि रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा गया है. इस पोस्ट में झारखण्ड भू नक्शा कैसे निकाले से सम्बंधित जानकारी हमें उपलब्ध किया है, जिसे आप फॉलो कर पता कर सकते है.

झारखंड भू नक्शा चेक कैसे करें

  • उपरोक्त प्रक्रिया करने के बाद जैसे ही वेबसाइट open हो, left side में सभी विवरण जैसे जिला, सर्किल, हल्का और अपना मौजा को select कर लेना है.
Jharkhand Bhu Naksha
  • उपरोक्त विवरण को सेलेक्ट करने के बाद सेलेक्ट किये हुए मौजा का नक्शा खुल जायेगा, इस नक़्शे में आपको अपने खेत, प्लाट या जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट कर लेना है. या डायरेक्ट ऊपर दिए सर्च बॉक्स में खसरा नंबर को सेलेक्ट कर सकते है.
  • सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद left side में Plot information यानि उस खसरा नंबर का सारा details आपके सामने स्क्रीन पर दिखेगा. इसमे आप चेक कर सकते है कि सभी details सही है या नहीं. जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
Jharkhand Bhu Naksha Dekhe
  • सावधानीपूर्वक सभी plot information को देखने के बाद अपने भू नक्शा रिपोर्ट देखने के लिए निचे के तरफ map report को सेलेक्ट कर लेना है.
Jharkhand Bhu Naksha Check
  • map report को सेलेक्ट करने के बाद नक्शा के साथ-साथ नाम, खसरा क्रमांक, खाता संख्या भूमि संबधित सभी जानकारी दिखाई देगा.
  • झारखण्ड राज्य के भू नक्शा पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए map report details पर क्लिक करे. या प्रिंट आउट लोगो पर क्लिक कर save as कर डाउनलोड कर सकते है.
Jharkhand Bhu Naksha Online

प्लॉट नंबर से झारखण्ड भू नक्शा कैसे देखे

  • ऑनलाइन भू नक्शा झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट https://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट पर सर्च का विकल्प दिखाई देगा, अपना प्लॉट नंबर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करना है.
  • अब राज्य, जिला, सर्कल, हल्का और मौजा जैसे विवरण डालकर देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके प्लॉट नंबर के अनुसार झारखण्ड में भू नक्शा निकल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
Direct Linkझारखण्ड भू नक्शा

सारांश:

भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in ओपन करे. इसके बाद अपना जिला, सर्किल, हल्का और मौजा सेलेक्ट करे. इस प्रक्रिया के बाद मौजा का मैप दिखाई देगा, इसमें अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करे. अब Map Report को सेलेक्ट करे. इसके बाद उस जमीन का नक्शा खुल जायेगा. प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके भू नक्शा चेक या डाउनलोड कर सकते है.

इसे भी देखे:

अक्शर पूछे जाने वाला प्रश्न: FAQs

Q. झारखण्ड में भू नक्शा कैसे निकाले?

ऑनलाइन झारखण्ड भू नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन वेब पोर्टल को open करें. होम पेज के टॉप पर search बॉक्स में खसरा नंबर से या प्लौट संख्या दर्ज करें. और पेज के left side में जिला, सर्कल, हल्का और मौजा जैसे विवरण दर्ज करें. इसके बाद प्लॉट इनफार्मेशन को सेलेक्ट करें. नक्शा में खसरा नंबर को सेलेक्ट कर अपने भू नक्शा का सभी details देख या पीडीऍफ़ निकाल सकते है.

Q. झारखण्ड खसरा नंबर से भू नक्शा कैसे देखें?

ऑनलाइन खसरा नंबर से झारखण्ड भू नक्शा देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. उसके बाद left side ऊपर के तरफ सर्च बॉक्स में खसरा नंबर से नक्शा को सर्च करें. उसके बाद प्लॉट इनफार्मेशन देखें. उसके बाद खसरा नंबर संख्या चेक कर अपने जमीन का भू नक्शा का पीडीऍफ़ निकाल सकते है.

Q. झारखण्ड जमीन का खसरा संख्या कैसे निकाले?

भूलेख झारखण्ड अपना खाता खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए. https://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/ पर जाएँ. इसके बाद अपना खाता देखें ऑप्शन पर क्लिक करें. अब अपना जिला, अंचल और गांव का नाम चुनें. इसके बाद अपने नाम या मौजा के अनुसार लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment