जमीन का तहसील भुलेख खतौनी नकल पता करना आज के समय में बहुत जरुरी गया है. क्योंकि इससे जमीन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है. अगर आपके पास यह जानकारी उपलब्ध नही है, तो अब आप इसे ऑनलाइन पता कर सकते है.
आज के समय में तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालना सरल हो गया है. क्योंकि, तहसील भुलेख खतौनी नक़ल की जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध कर दी गई है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी कुछ जानकारी डालकर अपना डिटेल्स प्राप्त करना होगा. इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हमने तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में विस्तार से उपलब्ध किया है.
ऑनलाइन तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकालें
तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, जिसे मोबाइल से भी फॉलो कर देख सकते है.
- तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- इस पोस्ट में उदाहरण के लिए https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन कर तहसील bhulekh खतौनी नक़ल निकलने की प्रक्रिया बताई गई है.
- अधिकारिक वेबसाइट open होने के बाद खतौनी (आधिकार अभिलेख ) की नक़ल देखें पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा, फिर काप्त्चा कोड वेरीफाई कर submit पर क्लिक करें.
- नये पेज ओपन होने पर अपना जनपद, तहसील, ग्राम, सेलेक्ट करें.
- इसके बाद प्रक्रिया पूरी होने के बाद नये पेज पर चार आप्शन मिलेंगे जैसे,
- गाटा/खसरा संख्या द्वारा खोजें.
- खाता संख्या द्वारा खोजें.
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें.
- नामांतरण दिनांक द्वारा खोजें.
- आप अपने सुविधा अनुसार किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करें.
- खाता संख्या द्वारा खोजें आप्शन को सेलेक्ट करें और अपना खाता संख्या बॉक्स के अन्दर दर्ज कर सेलेक्ट करें और खोजें बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद उदाहरण देखें पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर पॉपअप ओपन होगा, जिसमे काप्त्चा कोड verify करें. और continue बटन पर क्लिक करें.
- डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद तहसील भूलेख खतौनी नकल होम पेज पर देख दिखाई देगा. इस पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर tehsil bhulekh khatauni nakal डाउनलोड भी कर सकते है.
भुलेख नक्शा निकालने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन भुलेख नक्शा निकालने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ पर जाए.
- इसके बाद अपने जिला, तहसील और गाँव का चुनाव करें.
- ये जानकारी सेलेक्ट करते ही निचे नक्शा ओपन हो जाएगा.
- नक्शा के पेज से आप जिस क्षेत्र का जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उस क्षेत्र के नक्शा पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही खातेदार का नाम, खाता संख्या, खसरा संख्या, क्षेत्रफल आदि दिखाई देगा.
- यदि आप भुलेख नक्शा को डाउनलोड करना चाहते है, तो Report के विकल्प पर क्लिक करे और डाउनलोड पीडीऍफ़ का चुनाव करे.
शरांश:
तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट जैसे upbhulekh.gov.in ओपन करे. इसके बाद मेनू में खतौनी की नकल विकल्प पर क्लिक करे. फिर अपना जनपद, तहसील, और गांव का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद खसरा नंबर या नाम के द्वारा विकल्प को सेलेक्ट करें. सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर टाइप करके सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करते ही तहसील भूलेख खतौनी नकल स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड भी कर सकते है.
तहसील खतौनी से सम्बंधित प्रश्न: FAQs
तहसील भूलेख खतौनी नकल देखने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट एवं जानकारी चाहिए.
खसरा नंबर, खाता संख्या, पहचान पत्र में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि का उपयोग कर सकते है.
तहसील भुलेख खतौनी चार प्रकार से देख सकते है
सबसे पहले वेब पोर्टल को open करें.
और अपने सुविधा अनुसार निम्न आप्शन पर क्लिक कर स्टेप को फॉलो करें.
> गाटा/खसरा संख्या द्वारा खोजें.
> खाता संख्या द्वारा खोजें.
> खातेदार के नाम द्वारा खोजें.
> नामांतरण दिनांक द्वारा खोजें.
इन चारों विकल्पों में से किसी को भी सेलेक्ट कर तहसील भुलेख खतौनी नकल देख सकते है.
ऑनलाइन तहसील भुलेख खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले राजस्व की ऑनलाइन ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन करें. और जनपद, तहदिल, ग्राम आदि को सेलेक्ट करें और खाता संख्या द्वारा tahsil bhulekh khatauni देखे.
नाम से तहसील भुलेख खतौनी निकालने के लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट को ओपन करें.
भुलेख खतौनी देखें पर क्लिक करें.
जनपद, तहसील, ग्राम आदि को सेलेक्ट करें.
बॉक्स में नाम द्वारा खोजें और उदाहरण देखें पर क्लिक करें.
इसके बाद तहसील भुलेख खतौनी निकाल सकते है.
सबसे पहले https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन करें.
> जनपद तहसील एवं ग्राम चुनें
> खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
> खसरा/गाटा संख्या सेलेक्ट करें
> Captcha Code वेरीफाई करे
> जमीन किसके नाम पर है देखने लिए बॉक्स में नाम सर्च करें.
रिलेटेड पोस्ट: