यदि आप बिहार के निवासी है और अपने जमीन के म्युटेशन चेक करना चाहते हैं, तो online mutation Bihar ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन, जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज आवेदन स्थिति इत्यादि चेक करने के लिए बिहार सरकार द्वारा ऑफिशल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
इस पोर्टल से बिहार जमीन म्युटेशन से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाओं को आसानी से उपयोग कर सकते हैं. इसके आलावे इस पोर्टल के माध्यम से बिहार जमीन का जमाबंदी में रैयत का नाम में सुधार, जमाबंदी में खाता, खसरा ,चौहद्दी एवं रकवा का सुधार, ऑनलाइन दाखिल खारिज की उपरांत खाता, खसरा, रकवा के संबंधित जानकारी निकाल पाएँगे. आइए बिहार म्युटेशन आवेदन और स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया विस्तार से समझते है:
Bihar Land ka Mutation के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
बिहार जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन करवाने के लिए लगने वाला आवश्यक डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है
- जमीन का फूल दस्तावेज
- जमीन का पुरानी रसीद (जमीन बेचने वाले का)
- आधार कार्ड (जिसने जमीन खरीदी है)
- मोबाइल नंबर
- जमीन खाता नंबर
- जमीन खसरा नंबर
- जमीन की रकवा
- ईमेल आईडी
- जमीन रजिस्ट्री कागज
ऑनलाइन बिहार म्युटेशन के लिए अप्लाई कैसे करें?
बिहार में ऑनलाइन दाखिल खारिज यानि म्युटेशन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:
- बिहार भूमि म्यूटेशन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन करें.
- उसके बाद आपको ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें
- अब बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना है उसके लिए registration बटन पर क्लिक करके अकाउंट बनाए.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस फॉर्म में दिए गए सही details को दर्ज कर registration Now बटन पर क्लीक करे.
- इसके बाद लॉग इन करने के लिए Sign in बटन पर क्लीक करे. इसके बाद user id और password डेज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद अपना जिला और अंचल को select करे.
Note: आपने जहां जमीन खरीदा है यानी आप जिस जिले में जमीन खरीदा है उसे जिले का नाम और अंचल को डालें
- उसके बाद “नया दाखिल खारिज आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- उसके बाद उस नया पेज में आपको Applicant details ( आवेदक का पूरा नाम, आवेदक के अभिभावक का नाम, आवेदक और अभिभावक के बीच का संबंध, दाखिल खारिज के प्रकार, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता, स्थायी पता, गांव शहर का नाम, पता, जिला का नाम, राज्य का नाम ,पिन कोड आदि) को भरना है
- Applicant details को दर्ज करने के बाद Next& Save बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इसमें Document Details (documents type ,documents number {deep number} , date, amount ,DSRO office, आदि) को भरना है
- उसके बाद Next& Save बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद Buyer details को दर्ज करें फिर Next& Save बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको seller details को दर्ज करें. और Next& Save बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद Plot Details को दर्ज करें फिर Next& Save बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद Document Details को दर्ज करें फिर आप document का PDF अपलोड करें
- Note: document PDF में आपको दाखिल खारिज हेतु आवेदन पत्र (SuoMotu From) को भर के, आधार कार्ड जमीन का रसीद, आदि का PDF बनाकर अपलोड करें. ध्यान रहे कि: PDF का साइज 2 MB से कम होना चाहिए.
- डॉक्यूमेंट का पीडीएफ अपलोड करने के बाद घोषणा पत्र पर टिक✓ करें
- उसके बाद preview & submit बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें भी घोषणा पत्र पर ✓ टिक करें
- उसके बाद final submit बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उस पेज में दाखिल खारिज का रिसीविंग होगा उस रिसीविंग का प्रिंट आउट निकाल लें.
- इस प्रकार बहुत कम समय में बिहार जमीन म्यूटेशन को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
बिहार म्यूटेशन स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
- होम पेज पर आने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें विकल्प पर क्लिक करें
- उसके बाद अपने जिला और अंचल के नाम को सेलेक्ट करें
- इसके बाद जिस वर्ष का विवरण देखना चाहते हैं उसे वित्तीय वर्ष को चुने
- फिर proceed बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद Select registration year में वर्ष को सेलेक्ट करें (जिस वर्ष में दाखिल खारिज के लिए अप्लाई किए थे उस वर्ष को चुने)
- उसके बाद आप केस नंबर, डिड नंबर, मौजा के नाम से या फिर प्लॉट नंबर से बिहार भूमि दाखिल खारिज का स्टेटस देख सकते हैं
- किसी एक विकल्प को चुने फिर कैप्चा कोड को दर्ज करें उसके बाद Search बटन पर क्लिक करें.
ऑनलाइन म्यूटेशन डाउनलोड कैसे करें
बिहार के जमीन का ऑनलाइन म्यूटेशन दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र (correction slip) देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें करें
- सबसे पहले आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- वेबसाइट के होम पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करे और “दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें” के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपने ‘जिला’ और ‘अंचल’ के नाम को सलेक्ट करे।
- Note: Online Bihar Mutation करवाते वक्त जो जिला और अंचल का नाम दिया था उसी नाम को दर्ज करें यानी कि आप बिहार के जिस क्षेत्र में आप जमीन लिए हैं उसे क्षेत्र का जिला नाम और अंचल नाम दर्ज करें
- इसके बाद फिर जिस वर्ष का विवरण देखना चाहते है उस “वित्तीय वर्ष” को चुने
- फिर “प्लॉट नंबर से खोजे” विकल्प को टीक ✓करें और उस जमीन का खसरा नंबर को दर्ज करें
- उसके बाद registration year को भी सलेक्ट करे।
- सारी जानाकारी दर्ज करने के बाद, “Search” के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद उसे खाते से संबंधित सभी जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा.
IMPORTANT LINK
Official Website | Click Here |
Dakhil Kharij Online Apply | Login / Registration |
Suto Muto Form | Form PDF |
Dakhil Kharij Status Check | Click Here |
इसे भी पढ़े,.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
ऑनलाइन दाखिल खारिज का आवेदन करने के बाद 30 से 45 दिनों के अंदर शुद्धि पत्र आ जाता है. इसे बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
बिहार जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन करवाने के लिए लगने वाला आवश्यक डॉक्यूमेंट निम्नलिखित है
° जमीन का फूल दस्तावेज
° जमीन का पुरानी रसीद (जमीन बेचने वाले का)
° आधार कार्ड (जिसने जमीन खरीदी है)
° मोबाइल नंबर
° जमीन खाता नंबर
° जमीन खसरा नंबर
° जमीन की रकवा
° ईमेल आईडी
° जमीन रजिस्ट्री कागज
आपका दाखिल खारिज का आवेदन कन्फर्म हुआ या नहीं ये चेक करने के लिए बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए और दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करे. फिर मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें फिर कैप्चा कोड को दर्ज करें. उसके बाद Search बटन पर क्लिक करके आप देख सकते हैं.