यदि अपने संपत्ति को अपने बेटे, बेटी, पत्नी या अन्य रिश्तेदारों को गिफ्ट में देते हैं, यानि उस व्यक्ति के नाम पर अपने संपत्ति को ट्रान्सफर कर देते है. तो क्या आपने कभी ये सोचा है की गिफ्ट डीड कैंसिल हो सकती है या नही. आपके जानकारी के लिए बता दे कि हां, गिफ़्ट डीड को रद्द किया जा सकता है, लेकिन इसके कुछ प्रक्रिया होती है, जिसे फॉलो करना होगा. गिफ्ट डीड रद्द करने के लिए रजिस्ट्रार के पास जाकर अनुमति लेना होगा, फिर आप आपसी सहमती या अदालत में मदद से गिफ्ट डीड को रद्द करा सकते है.
गिफ्ट डीड क्या होता है
गिफ्ट डीड एक क़ानूनी प्रकिया है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति अपने संपत्ति को किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पर बिना किसी शुल्क के ट्रान्सफर करता है, जिसे गिफ्ट डीड कहा जाता है. इस नियम से किसी भी संपत्ति का ट्रान्सफर करने हेतु सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्टर्ड कराना पड़ता है. इसके बाद नोटरी द्वारा एक वसीयत बनाई जाती है जिस पर प्रॉपर्टी नए मालिक के नाम पर ट्रांसफर होता है.
क्या गिफ्ट डीड कैंसिल हो सकती है?
गिफ्ट डीड कैंसिल हो सकती है लेकिन उसके लिए कुछ स्पष्ट कारण होने चाहिए, जैसे निचे उपलब्ध है.
- गिफ्ट डीड कैंसिल करने के लिए कोर्ट में साबित करना होगा कि संपत्ति उस व्यक्ति को गिफ्ट में देते समय आपका मानसिक स्थिति सही नहीं था. यदि साबित कर देते हैं तो उसी समय गिफ्ट डीड कैंसिल कर दिया जाएगा.
- यदि आप यह साबित कर देता है कि आप से झूठ बोलकर या धोखा देकर गिफ्ट डीड की वसीयत बनाई गई है. तो कोर्ट उसी समय गिफ्ट डीड को कैंसिल कर दिया जाएगा.
- किसी व्यक्ति द्वारा गिफ्ट डीड की वसीयत धमकी देकर, बंदूक की नोक पर रखकर मजबूरन कराई गई है. और यह बात कोर्ट में साबित कर दिया तो भी गिफ्ट डीड रजिस्टर्ड कैंसिल हो सकती है.
- यदि किसी फर्जी तरीके से आपके संपत्ति को किसी दुसरे व्यक्ति को दान में दे दिए है. और यह कोर्ट में साबित कर देते है, तो गिफ्ट को कैंसिल कर दिया जाएगा.
गिफ्ट डीड कैंसिल करने के लिए महत्वपूर्ण बाते
- गिफ्ट डीड को कैंसिल करना आसान नहीं है.
- गिफ्ट डीड को कैंसिल करने के लिए मालिक को अदालत में ठोस सबूत पेश करने होंगे.
- यदि गिफ्ट डीड पंजीकृत है, तो इसे कैंसिल करने के लिए पंजीकरण रद्द करना भी होगा.
- गिफ्ट डीड कैंसिल करने के लिए गवाहों और सबूतों को कोर्ट में पेश करना होगा.
- गिफ्ट डीड रद्द करने से पहले एक वकील से सलाह लेना महत्वपूर्ण है
इससे भी पढ़े,
कसर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
यदि गिफ्ट डीड को रद्द करना चाहते है तो इसके लिए कोर्ट में ठोस सबूतों और गवाहों को पेश करना होगा. और यह साबित करना होगा. की संपत्ति उस व्यक्ति को गिफ्ट में देते समय मानसिक स्थिति सही नहीं थी. यदि यह साबित कर देते है तो कोर्ट गिफ्ट डीड को कैंसिल कर देगा.
गिफ्ट डीड को रद्द करने के लिए कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है. इसके बाद कोर्ट को गिफ्ट डीड कैंसिल करने के लिए ठोस सबूतों और गवाहों को पेश करना होगा.
यदि किस व्यक्ति के नाम पर गिफ्ट डीड की वसीयत बनाए है और उस गिफ्ट डीड को रद्द करना चाहता है, तो तीन साल का समय सीमा के अंदर रद्द कर सकते है. इसके लिए सबूतों और गवाह की आवश्यकता होती है.