अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है, तो अब आपको खेत का नक्शा निकालने के लिए कही जाने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, सरकार नक्शा सम्बंधित सभी जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है. इसके लिए आपके बस केवल अपने जमीन से जुड़े कुछ जानकारी होने चाहिए, ताकि आप अपना जमीन खोज सके.
खेत का नक्शा निकालने के लिए पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha gov in पर जाना होगा. फिर होम पेज से पूछे गए सभी जानकारी दर्ज कर आगे बढ़ना होगा. फिर आपके सामने खेत का नक्शा ओपन हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर पाएँगे. आइए इस प्रक्रिया को चरण दर चरण देखते है:
उत्तर प्रदेश भू-नक्शा जमीन के प्रकार
उत्तर प्रदेश भू नक्शा पोर्टल पर जमीन का नक्शा देखने का उपयोग करते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रकार के विकल्प दिखाई देते हैं.
- बंजर
- तालाब
- कुंआ
- खाद के गड्ढे
- खलिहान
- आरओ
- परती
- आबादी
- चकरोड
- रेखा_रास्ता आदि.
जमीन का नक्शा उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha gov in को ओपन करे.
- उत्तर प्रदेश के भू नक्शा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद निम्न डिटेल्स को सेलेक्ट करे.
- State में उत्तर प्रदेश पहले से ही सेलेक्ट रहेगा. इसके बाद अपने जिला का नाम सेलेक्ट करे.
- District में उत्तर प्रदेश के जिस जिले के खेत का नक्शा देखना चाहते है, तो उस जिले को select करे.
- तहसील में उस जिले के अंतर्गत आने वाले अपने तहसील और अपने गांव का नाम सेलेक्ट करने बाद निचे select all पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर मैप ओपन हो जाएगा. इसमें अपने जमीन का खाता/खसरा नंबर सेलेक्ट करे.
- इसके बाद खातेदर का नाम तथा उस जमीन का पूरा विवरण स्क्रीन पर आ जायेगा.
- इस प्रकार उत्तर प्रदेश के किसी भी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है.
ऑफिस से UP खेत का नक्शा कैसे देखे?
- किसी भी का नक्शा नक्शा प्राप्त करने के लिए नजदीकी तहसील कार्यालय में जाए.
- तहसील में खेत सम्बंधित नक्शा देखने हेतु सरकारी अधिकारी संपर्क करें.
- अधिकारी को नक्शा देखने हेतु आवेदन पत्र लिखकर उन्हें दे.
- आवेदन के साथ कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का पेपर आदि लगाए और जमा करे.
- तहसीलदार द्वारा आपके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा, यदि डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाता है, तो आपको उस खेत का नक्शा दे दिया जाएगा.
- नक्शा में खेत से संबंधित खाता नंबर, खेसरा नंबर, मौजा देख सकते है.
इसे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
उत्तर प्रदेश में अपने खेत का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले upbhunaksha gov in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद अपने जिला, तहसील और गावं को सलेक्ट कर अपने खाता नंबर के माध्यम से अपने खेत का नक्शा देस्ख सकते है.
यूपी में भू नक्शा चेक करने के लिए सबसे पहले upbhunaksha gov in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. जिला, गांव और तहसील जैसे विवरण को दर्ज करे. इसके बाद जमीन का नक्शा ओपन हो जाएगा.
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. होमे पेज से अपना जिला, गाँव, ब्लाक/तहसील आदि का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद सर्च बॉक्स में अपना खसरा नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक करे.