बिहार के जमीन का रसीद कैसे देखे: जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार निकालने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा. होम पेज से भू लगान के विकल्प पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर आगे पूछे गए सभी जानकारी आपको दर्ज कर जमीन का रसीद दिखाना होगा.

इस प्रक्रिया को आसान करने के लिए हमने पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन फॉलो भी कर सकते है. इसके लिए आपके पास केवल जमीन से सम्बंधित बेसिक जानकारी होने चाहिए. आये बिहार में जमीन का रसीद निकालने की प्रक्रिया देखते है.

ऑनलाइन बिहार के जमीन का रसीद कैसे देखे?

  • होम पेज पर भू-लगान का आप्शन दिखेगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
bihar bhu lagaan
  • भू-लगान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा.
pay online lagaan
  • इस पेज से ऑनलाइन भुगतान करें/Pay Online Lagaan के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • ऑनलाइन भुगतान करें/Pay Online Lagaan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा.
online lagaan bhugtan
  • अब इसमें मागी गई सभी जानकारीयों को दर्ज कर खोजें  के विकल्प पर क्लिक करे.
  • जैसे ही खोजें के विकल्प पर क्लिक करेगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा.
  • इसके बाद अपने नाम को सेलेक्ट करे और आगे दिये गये  देखें यानि (आंख के विकल्प ) पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके जमीन की रसीद खुल जायेगी जो इस प्रकार होगा.

इस प्रकार से बिहार में अपने जमीन का रसीद बहुत ही आसानी से देख सकते है. इस प्रक्रिया से आपके समय का भी बचत होगा और कार्यालय जाने की भी जरूरत नही पड़ेगी.

जमीन का रसीद काटने का फायदा

  • बिहार में जमीन का रसीद काटने से अतिरिक्त शुल्क देने कि जरुरत नही है.
  • मौजूदा रसीद के माध्यम से सरकारी योजना का लाभ लेने में फायदा मिल सकता है.
  • जमीन के रसीद से मालिकाना हक पता चलता है.
  • लम्बे समय तक जमीन का रसीद न कटाने से नीलामी होने कि संभावना बढ़ सकती है.
  • ध्यान दे, जमीन मालिक के मृत्यु के बाद ही रसीद कटाना फायदेमंद है. क्योंकि, इससे वह जमीन आपके नाम पर हो जाती है.

शरांश:

ऑनलाइन बिहार में जमीन का रसीद निकालने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और भू-लगान पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी डाले और बिहार के जमीन के रसीद देखे. इस रसीद को डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. जमीन का रसीद कैसे देखते हैं?

जमीन का रसीद देखने के लिए ग्राम अधिकारी के पास जाए और जमीन के रसीद देखने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करे. अधिकारी द्वारा उस जमीन से सम्बंधित रसीद के बारे में बताया जाएगा.

Q. जमीन के रसीद काटने में कितना पैसा लगता है?

जमीं के रसीद काटने में पैसा जमीन के अनुसार लगता है. क्योंकि, जमीन का रसीद बहुत दिनों से कटा नही है, तो उतने दिन का पैसा लगेगा.

Q. बिहार राज्य में किसी भी जमीन का रसीद कैसे निकाले?

बिहार राज्य के किसी भी जमीन का रसीद निकालने के लिए http://www.bhulagan.bihar.gov.in को ओपन कर सभी जानकारी दर्ज करे और जमीन का शुल्क पे कर रसीद निकाले.

Q. मैं बिहार में अपनी भूमि रसीद कैसे चेक कर सकता हूं?

बिहार में भूमि की जानकारी देखने के लिए सबसे पहले भू लगान की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद भू लगान के विकल्प पर क्लिक कर मांगे गए सभी जानकारी डाले और भूमि की रसीद चेक करे.

Q. ऑनलाइन जमीन का रसीद देखने के लिए क्या करे?

घर बैठे ऑनलाइन जमीन का रसीद देखने के लिए सबसे पहले अपने राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. और भू लगान के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक कर मांगे गए सभी जानकारी डाले और जमीन का रसीद देखे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment