सरकार द्वारा संचालित योजनों का लाभ लेने के लिए नागरिको को कई बार जमीन का कागज देना पड़ता है. ऐसे स्थिति में उनके पास जमीन का दस्तावेज होना आवश्यक होता है. लेकिन कई ऐसे भी उम्मीदार है, जिनके पास जमीन का कागज नही है. ऐसे स्थिति में राज्य सरकार की राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन जमीन का कागज निकाल सकते है.
आज के डिजिटल समय में सभी राज्यों का भू अभिलेख से सम्बंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया है. अब नागरिकों जमीन के कागज के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेगे. घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन जमीन का कागज निकल सकते है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, जिसके बारे में हमने पूरी जानकारी निचे दी है.
जमीन का कागज कैसे निकले?
जमीन का कागज निकालने के लिए को राजस्व विभाग ने ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.
- स्टेप: 1 मोबाइल या कंप्यूटर में google क्रोम वेब ब्राउज़र ओपन करे और सर्च बॉक्स में lrc.bih.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करे.
- स्टेप-2 राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर एक मैप दिखेगा. जिसमे बिहार के सभी जिलों का नाम रहेगा. इसमें जिस जिले का कागज निकलना है, उस मैप में अपने जिला का नाम पर क्लिक करे.
- स्टेप: 3 मैप में अपने जिला के नाम पर क्लिक करने के बाद एक नक्शा खुलेगा. आपके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी अंचलों का नाम नक्शा में दिखाई देगा. इसमें अपने अंचल के नाम पर क्लिक करे.
- स्टेप: 4 अंचल सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी मौजा का नाम लिस्ट में दिखाई देगा. इसमें आपको अपने मौजा का नाम खोज कर क्लिक करे. इसके बाद खाता खोजें के बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप: 5 आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी रैयतधारी का नाम की लिस्ट खुलेगी. इसमें अपना नाम खोज कर “देखें” के विकल्प पर क्लिक करे.
- स्टेप: 6 रैयत धारी के नाम के सामने देखें विकल्प पर क्लिक के बाद जमीन का कागज स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस कागज में जमीन मालिक के नाम के साथ जमीन का पूरा विवरण उपलब्ध होगा.
जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले
यदि ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से जमीन का कागज निकालने में परेशानी हो रही है, या कागज उपलब्ध नही है, तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- जमीन का दस्तावेज निकालने के लिए सबसे पहले अपने तहसील कार्यालय में जाना होगा.
- अपने साथ साथ जमीन का एड्रेस, खसरा नंबर और खतौनी नंबर अवश्य ले जाए.
- साथ ही अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि अवश्य रखे. इससे आपकी पहचान कर दस्तावेज दिया जाएगा.
- जमीन का दस्तावेज/कागज प्राप्त करने लिए एक आवेदन पत्र लिखे और जमा कर दे.
- यदि इसके लिए कोई शुल्क माँगा जाता है, तो उसे आवेदन पत्र के साथ ही करना होगा.
- आपका आवेदन स्वीकार होने पर आपको जमीन का कागज दे दिया जाएगा.
शरांश: ऑनलाइन जमीन का कागज निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in को ओपन करे. इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, ग्राम आदि को सेलेक्ट करे. इसके बाद खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक कर रैयतधारी का नाम ढूढ़े और अपने जमीन का कागज निकाले.
इसे भी पढ़े
पूछे जाने वाले प्रश्न
अपने जमीन का कागज देखने के लिए राजस्व विभाग या तहसील में जाकर कार्यालय अधीक्षक से मिल और जमीन सम्बंधित जानकारी प्रदान करे. इसके बाद कर्मचारी द्वारा जमीन का कागज देख सकते है.
सबसे पहले lrc.bih.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें और अपने जिला का नाम, अंचल का नाम, मौजा का नाम, रैयतधारी का नाम सेलेक्ट कर देखे पर क्लिक करे. जमीन का कागज स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ऑनलाइन जमीन का कागज निकालने के लिए lrc.bih.nic.in वेबसाइट को फॉलो कर सकते है. क्योंकि, इस वेबसाइट से किसी भी जमीन का कागज निकाल सकते है.