घर बैठे पटना की भूमि जानकारी चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो करना होगा. क्योंकि, राज्य सरकार पटना के प्रत्येक भाग के जमीन को ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है, जिसे कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड को देख सकता है.
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन सम्बंधित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in जारी की गई है. इस वेब पोर्टल के मदद से पटना एवं अन्य जिलों की भूमि जानकारी कुछ ही मिनट में निकाल सकते है. ऑनलाइन चरण दर चरण भूमि जानकारी बिहार पटना देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है.
ऑनलाइन भूमि जानकारी बिहार पटना कैसे देखे
पटना की भूमि जानकारी ऑनलाइन देखने के लिए आपके पास अपने पूर्वजो के द्वारा कटवाए गये बिहार जमाबंदी नंबर की रसीद एवं अन्य जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है. क्योंकि, उन दस्तावेजों की मदद से आपके पुरखों द्वारा खरीदी गई जमीन की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है.
यदि आप पटना के रहने वाले है, और अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर भूमि जानकारी बिहार पटना प्राप्त कर सकते है.
स्टेप: 1 राज्य के अधिकारी वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले अपने राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. या दिए गए लिंक http://biharbhumi.bihar.gov.in पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारी वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप: 2 अपना खाता देखें पर क्लिक करे
बिहार राज्य के अधिकारी वेबसाइट पर आने के बाद विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. इस पेज से अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप: 3 जिला के नाम पर क्लिक करे
उपरोक्त विकल पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से अपने जिला यानि पटना के विकल्प पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:
स्टेप: 4 अंचल के नाम पर क्लिक करे
अपने जिले को सेलेक्ट के बाद जिले का नक्शा खुलेगा. आप जिस अंचल के अंतर्गत भूमि जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उसे इस पेज से सेलेक्ट करे.
स्टेप: 5 भूमि जानकारी देखे.
जैसे ही अपना अंचल सेलेक्ट करेगे, एक नया पेज ओपन होगा. भूमि जानकारी प्राप्त करने के उपयुक्त विकल्प का चयन करे. जैसे;
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें
- खेसरा संख्या से देखें
- खाताधारी के नाम से देखें
स्टेप: 6 अपना मौजा का नाम चुने
नए पेज से अपना मौजा का नाम चुने और खाता खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही पटना भूमि जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस प्रकार आप पटना के अलावा अन्य जिला का भी भूमि जानकारी महज कुछ ही मिनट में निकाल सकते है.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले प्रश्न
बिहार में जमाबंदी देखेने के लिए बिहार सरकार के बिहार सरकार के भूमि राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा जमाबंदी पंजी देखे के विकल्प पर क्लिक कर पूछे गये details को भर कर जमाबंदी देख सकते है.
इसके लिए बिहार सरकार के भूमि राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in ओपन कर दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें के विकल्प पर कर सभी जानकारी डाले और सर्च पर क्लिक कर आवेदन दखे.
patna की भूमि रिकॉर्ड बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया डिजिटल वेब पोर्टल को open कर patna भूमी रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ऑनलाइन भूमि जानकारी पटना देखे के लिए biharbhumi.bihar.gov.in वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद भूमि जानकारी पर क्लिक कर जमाबंदी पंजी, रजिस्टर टू, अपना खाता देख सकते हैं. इसी प्रकार दाखिल खारिज, आवेदन, आवेदन स्थिति भी ऑनलाइन इसी पोर्टल देख सकते हैं.
ऑनलाइन भूमि जानकारी बिहार पटना देखने के लिए पहले बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आप जिस प्रकार के जानकारी देखना चाहते है, उसके विकल्प पर क्लिक करे. उसके अपना सभी विवरण डाले और जानकारी देखे.