सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत एप्लीकेशन कैसे लिखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि किसी व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, तो इसके लिए भारतीय कानून के अनुसार कई नियम बनाया गया है. इस नियम के तहत भू राजस्व विभाग कार्यालय, तहसीलदार या पुलिस थाने में सिकायत दर्ज करा सकते है. यदि सरकारी जमीन पर कब्जा सही साबित होता है, तो सरकार द्वारा उस जमीन पर आवश्यक करवाई कर उस व्यक्ति से जमीन वापस लिया जाएगा.

लेकिन क्या होता है कि कुछ लोगो को यह जानकारी नही होता है की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगो के खिलाफ शिकायत एप्लीकेशन कैसे लिखे. इसलिए यहाँ पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत एप्लीकेशन पत्र लिखने के बारे में पूरी प्रकिया को उपलब्ध किया गया है, जिससे जनकारी प्राप्त कर सरलता से शिकायत एप्लीकेशन पत्र लिख सकते है.

सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए शिकायत पत्र लिखने का फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान, उपजिलाधिकारी तहसीलदार महोदय, जिला…………………….

विषय: ग्राम………………………… तहसील………………………. जिला……………………….. के सरकारी जमीन नंबर……………. पर दबंगों द्वारा किये गए अवैध कब्जा को हटाने के सम्बन्ध में.

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मेरा ……………………., पिता……………………., निवास ………………………….., तहसील.…………………., थाना……………………., जिला……………………. का निवासी हूँ. इस सरकारी जमीन नंबर……………….. पर दंबगो द्वारा कब्जा किया गया है. जो गलत और गैर क़ानूनी है. यह जमीन सार्वजनिक है. जिस पर अवैध कब्जा कर कंपनी का निर्माण किया जा रहा है.

अत: श्रीमान से निवेदन है कि इस उपयुक्त जमीन पर से कब्जा हटवाने और दबंगों के खिलाफ करवाई करने की कृपा करे. आपकी अति कृपा होगी. धन्यवाद!

भवदिव
दिनांक:……../………./…………….
प्राथी का नाम:………………………..
पिता का नाम:………………………………
एड्रेस:……………………………
मोबाइल नंबर:……………………….
हस्ताक्षर: ……………………….

सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान, उपजिलाधिकारी तहसीलदार महोदय, सिवान

विषय: सरकारी स्कूल पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ करवाई करने के संबंध में. जैसे( सरकारी स्कूल, सरकारी कार्यालय आदि)

महोदय,

सवनिय निवेदन है कि मेरा नाम रुपेश कुमार, पिता रमेश यादव निवास पल्तुहता, तहसील- रामपुर, थाना- जामो बजार, जिला- सिवान का निवासी हूँ. दबंगों द्वारा पल्तुहता के विधावति देवी इंटर कालेज के जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है जो गैर क़ानूनी है. यह जमीन सार्वजनकि उपयोग के लिए है. इस जमीन पर कब्जा कर घर का निर्माण किया जा रहा है.

अत: श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि इस सरकारी जमीन पर कब्जा को हटाने और भूमाफिया के खिलाफ करवाई करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका साद आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
दिनांक:……../………./…………….
प्राथी का नाम:………………………..
पिता का नाम:………………………………
एड्रेस:……………………………
मोबाइल नंबर:……………………….
हस्ताक्षर: ……………………….

सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कहाँ करे

सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने जाए. और सरकारी जमीन से संबंधित एक आवेदन पत्र लिखे. जिसमे निम्नलिखित जानकारी शामिल होना चाहिए.

  • शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम, पता, का विवरण
  • कब्जा की गई जमीन या संपत्ति का विवरण
  • कब्जा करने वाले व्यक्ति का नाम, एड्रेस, और संपर्क विवरण
  • प्रॉपर्टी कब्जे की डेट और समय
  • जमीन या प्रॉपर्टी किस कारण से कब्ज़ा की गई है. आदि का विवरण होना चाहिए.

आवेदन पत्र तैयार करने के बाद अपने पुलिस थाना या भू राजस्व विभाग कार्यालय में जमा करे. इसके बाद प्रशासन द्वारा उस जमीन पर क़ानूनी करवाई की जाएगी. और भूमाफिया से जमीन वापस ली जाएगी.

संबंधित पोस्ट,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न; FAQs

Q. सरकारी जमीन पर कब्जा है तो क्या करें?

यदि सरकारी जमीन पर कब्जा है, तो सबसे पहले अपने जदिकी वकील से सलाह ले, इसके बाद सबूतों के साथ एक आवेदन पत्र लिखे. आवेदन पत्र को अपने पुलिस थाना या भू राजस्व विभाग कार्यालय में जमा करे. इसके बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ करवाई की जाएगी.

Q. सरकारी भूमि का अतिक्रमण क्या है?

सरकारी भूमि का अतिक्रमण एक क़ानूनी प्रकिया है. यदि सरकारी भूमि का अतिक्रमण करना चाहते है, तो इसके लिए आपको भू राजस्व विभाग कार्यालय आवेदन करना होगा. इसके पश्चात सरकारी भूमि पर कब्जा कर सकते है.

Q. सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर कौन सी धारा लगती है?

सरकारी जमीन पर कब्जे करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 91 के तहत केस दर्ज होता है. और लगान का 50 गुना जुर्माना, 3 माह तक की साजा होती है. इसके सुनवाई जिला संबधित अदालत में की जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment