मौजूदा समय में जमीन के मालिक का नाम पता करना आसान हो गया है, क्योंकि जमीन सम्बंधित सभी जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है. अब किसी को भी तहसील या ब्लॉक में जाने की आवश्यकता नही है.
जमीन मलिक का नाम पता करना इसलिए जरुरी है. क्योंकि, जमीन का मालिकाना हक तभी मान्य होता है जब उस जमीन का स्वामि के नाम जमीन का महत्वपूर्ण दस्तावेज लिखित हो, जिससे पता चलता है की जमीन का मालिक कौन है. हम आपको ऑनलाइन जमीन के मालिक का नाम पता करने का तरीका बताएँगे, जिसे आप घर बैठे पूरा कर सकते है.
जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें ऑनलाइन
यदि आप भी जमीन के मालिक का नाम पता करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
- जमीन के मालिक का नाम पता करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य द्वारा शुरु किया गया, ऑनलाइन वेबपोर्टल को open करें.
- नोट: उदाहरण के लिए यूपी राजस्व विभाग द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन वेबपोर्टल को इस आर्टिकल में open किया गया है आप अपने राज्य के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट को open करें.
- वेब पोर्टल https://upbhulekh.gov.in/ को open करने के बाद जनपद, तहसील, ग्राम, को सेलेक्ट करें.
- जनपद, तहसील, ग्राम, को सेलेक्ट करने के बाद होम स्क्रीन पर नया पेज open होने के बाद खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें व खाता संख्या द्वारा खोजें व् नामांतरण दिनांक से खोजें आप्शन को सेलेक्ट करे.
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें आप्शन को सेलेक्ट करें और गाटा संख्या को दर्ज करें.
- गाटा संख्या दर्ज करने के बाद निचे आपके द्वारा दर्ज किया हुआ संख्या आ जायेगा जिसपर क्लिक कर उदाहरण देखें पर क्लिक करें.
- उदाहरण देखें पर क्लिक करने के बाद नया पेज open होगा जिसमे कप्त्चा कोड दर्ज कर continue बटन को प्रेस करें.
- कप्त्चा कोड दर्ज कर continue बटन को प्रेस करने के बाद नया पेज open होगा, जिसमे खाता विवरण (अप्रमाणित प्रति) देख सकते है.
- इस पेज के अंतर्गत खसरा संख्या, क्षेत्रफल (हे.), खातेदार का नाम / पिता पति संरक्षक का नाम / निवास स्थान, जैसी सभी विवरण देखने को मिल जायेगा,
इस प्रकार किसी भी राज्य के जमीन के मालिक का नाम पता कर सकते है. ध्यान दे, मालिक का नाम चेक करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक जानकारी जैसे जिला, ग्राम, तहसील एवं खता संख्या पता होना चाहिए.
कार्यालय से जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें
ऑनलाइन जमीन मालिक का नाम पता करने में परेशानी हो रही है, तो पटवारी ऑफिस से जमीन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले अपने नजदीकी पटवारी या राजस्व विभाग के ऑफिस में जाए. जानकरी के लिए बता दे कि जमीन सम्बंधित सभी जानकारी ऑफिस में उपलब्ध होता है. इसलिए, आपको राजस्व विभाग के ऑफिस जाना अनिवार्य है.
- आप जिस भी जमीन के मालिक का नाम पता करना चाहते है, उस क्षेत्र का नक्शा ले और अधिकारी से उसका विवरण बताए.
- अधिकारी उस नक्शा पर बताए गए जमीन को चिन्हित कर उसका जानकारी निकलेगा.
- वह जमीन किस व्यक्ति के नाम से रजिस्टर है, उसका विवरण आपको बताएगा. आप चाहे, तो उस जमीन से सम्बंधित पेपर भी प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न: FAQs
ऑनलाइन चेक करने के लिए भूलेख की वेबसाइट open करें. इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और ग्राम का नाम सर्च करें. सर्च बॉक्स में अपना type कर सेलेक्ट करें. फिर आपके नाम पर जितनी भी जमीन होगी उसका खसरा नंबर स्क्रीन में खुल जायेगा. इसके बाद खसरा नंबर से सर्च कर जमीन का सारा विवरण देख सकते है.
ऐसी संख्या है जो जमीन के उन मालिकों को सौंपी जाती है जो संयुक्त रूप से भूमि के स्वामी होते है जिसके नाम जमीन का दस्तावेज लिखित रहता है. खसरा नंबर को खेवट भी कहते है.
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन वेब इंटरनेट ब्राउज़र को open करें. फिर अपने राज्य के ऑनलाइन BHUNAKSHA.gov.इन को open करें.
जिला का नाम सेलेक्ट करें.
तहसील को सेलेक्ट करें.
RI का नाम सेलेक्ट करें.
हल्का का नाम सेलेक्ट करें.
गाँव का नाम सेलेक्ट करें.
गाँव का नाम सेलेक्ट करने के बाद नक्शा सहित जमीन का विवरण खुल जायेगा.
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को open करें. फिर अपना जिला, तहसील, गांव का नाम आदि को सेलेक्ट करें. फिर सर्च वाले विकल्प में से नामवार विकल्प को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने नाम को सर्च बॉक्स में type कर खसरा खतौनी देख सकते है.
किसि भी जमीन का ऑनलाइन जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए सबसे पहले भू सम्बंधित सभी जानकारी देनेवाली वेबपोर्टल को open करें.
जिला सेलेक्ट करें.
जिला के नस्खा पर क्लिक करें.
फिर बंदोबस्त निस्तार पत्रक को सर्च कर स्कैन करें.
अभिलेखगर प्रतिलिपि को फील करें.
फिर अपने जमीन के पुराना रिकॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को देख सकते है.