झारखण्ड जमीन का सरकारी रेट कितना है 2024: Jharkhand Circle Rate

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

झारखंड के किसी भी क्षेत्र में जमीन खरीदने/बेचने या लोन लेना के लिए जमीन का सरकारी रेट पता होना बहुत जरुरी है. क्योकि, सरकारी रेट के आधार पर ही जमीन का स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज निर्धारित किया जाता है. झारखण्ड में सरकारी जमीन का रेट चेक करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है, जिसे घर बैठे इंटरनेट की सहायता किसी जमीन का मिनिमम वैल्यूएशन पता करने में मदद करता है.

वेब पोर्टल के मदद से झारखण्ड में किसी भी जमीन का सरकारी रेट पता कर पाएँगे. इस राजस्व विभाग के वेब पोर्टल पर एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल, रेसिडेंसियल, कमर्सिअल जमीन का सरकारी रेट भी पता कर सकते है.

झारखण्ड में जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करे

झारखण्ड में किसी भी जनिम का सरकारी रेट चेक करने के लिए राजस्व भूमि सुधार विभाग की वेब पोर्टल का उपयोग कर सकते है. इस वेब पोर्टल से झारखण्ड की किसी भी जिले का सरकारी रेट चेक कर सकते है.

निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर झारखण्ड जमीन का सरकारी रेट सरलता से चेक कर सकते है.

स्टेप: 1 Minimum Valuation ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले झारखण्ड के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

या दिए गए लिंक regd.jharkhand.gov.in पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन करे

स्टेप: 2 District, Aanchal और Mauja को select करे

मिनिमम वैल्यूएशन की वेबसाइट ओपन होने के बाद अपने जिला को select करे. इसके बाद अंचल और मौजा select करें.

इसके बाद Category में Valuation या Valuation Other को सेलेक्ट कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे.

jharkhand me jamin ka srkari rate check  kare

स्टेप: 3 जमीन का सरकारी रेट देखे

जैसे ही जिला, अंचल, मौजा और केटेगरी को सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करेगे. सेलेक्ट किये गये details के अनुसार जमीन का सरकारी रेट ओपन हो जायेगा.

इस पेज पर रेसिडेंसियल, इंडस्ट्रियलकमर्शियल, एवं एग्रीकल्चर जमीन का सरकारी रेट दिखाई देगा.

online jharkhand me jamin ka srkari rate check kare

इस प्रकार झारखण्ड में जमीन का सरकारी रेट ऑनलाइन चेक कर सकते है. यह प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से भी फॉलो कर सकते है.

Note:- झारखण्ड राज्य के किसी भी जिले का सरकारी रेट पता करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर Minimum Valuation में दिए गये details को select कर के जमीन का सरकारी रेट चेक कर सकते है.

झारखण्ड सर्किल रेट

स्थानमूल्य सीमा प्रति वर्ग फुटऔसत मूल्य प्रति वर्ग फुट
ओरमांझी1,148 / Sq. Fit1,148.33 / Sq. Fit
मोराबादी3,932 – 4,237 / Sq. Fit4,231.78 / Sq. Fit
लालपुर3,333 – 5,706 / Sq. Fit4,924.17 / Sq. Fit
बरिअतु3,333 – 4,746 / Sq. Fit4,184.69 / Sq. Fit
डोरंडा2,791 – 4,500 / Sq. Fit4,500 / Sq. Fit
अर्गोरा4,609 / Sq. Fit4,608.7 / Sq. Fit
अशोक नगर6,143 / Sq. Fit6,142.59 / Sq. Fit
कोकरी3,700 / Sq. Fit3,700 / Sq. Fit
Namkum2,800 – 3,072 / Sq. Fit3,72.2/ Sq. Fit
ओयनास3,497 / Sq. Fit3,496.86 / Sq. Fit
पिस्का मोर2,963 / Sq. Fit2,962.96 / Sq. Fit
बरियातू रोड4,077 – 4,235 / Sq. Fit4,235.29 / Sq. Fit
हेसागो3,415 / Sq. Fit3,415.15 / Sq. Fit
खटंगा4,100 – 4,101 / Sq. Fit4,100.44 / Sq. Fit
सौदा गांव4,694 / Sq. Fit4,694.17 / Sq. Fit
करमटोली रोड5,000 / Sq. Fit5,000 / Sq. Fit
एकता नगर4,117 / Sq. Fit4,117 / Sq. Fit

इसे भी पढ़े,

अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. भूमि का सर्किल रेट कैसे निकाला जाता है?

किसी भी जमीन का सर्किल रेट पता करने के लिए उसके राजस्व विभाग के कार्यालय में या राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेब साईट पर जा कर दिए गये details को select कर पता कर सकते है.

Q. दाखिल खारिज में कितना खर्चा आता है?

जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए ढाई हजार रुपये तय है.

Q. भूमि का सर्कल रेट और मार्केट रेट में अंतर क्या है?

किसी भी जमीन का सर्किल रेट उस के राजस्व विभाग द्वारा तय किया जाता है और मार्केटिंग रेट एक मूल्य सीमा है जो किसी स्थान पर वास्तविक लेनदेन की कीमतों को देखकर कर होता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment