यूपी रियल टाइम खतौनी: Real Time Khatauni देखे ऑनलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रियल टाइम खतौनी भू सम्बंधित कार्य के लिए बहुत ही आवश्यक माना जाता है. क्योंकि, इसमें कई वर्षो से चली आ रही समस्या का निदान और समय का महत्त्व पर विशेष ध्यान दिया गया है. पहले up real time khatauni जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

UP Real Time Bhulekh खतौनी, भू सम्बंधित सभी रिकॉर्ड को लोगो के पास कम समय में खतौनी देखने की सुविधा देती है, जिससे घर बैठे उत्तर प्रदेश के नागरिक बहुत कम समय में अपने मोबाइल या सिस्टम के माध्यम से देख सकते है.

इसके लिए राजस्व नागरिक पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर रियल टाइम खतौनी विकल्प पर क्लिक कर Dashboard पर जाना होगा. इसके बाद आप रियल टाइम खतौनी देख पाएँगे. इस प्रक्रिया को हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है.

Real Time खतौनी उत्तर प्रदेश क्या है

रियल टाइम खतौनी एक ऐसी प्रणाली होती है जिसमे भू सम्बंधित सभी रिकॉर्ड को समय समय पर update किया जाता है, जिसमे पुरानी से पुरानी और नए नियम को रियल टाइम खतौनी में सभी रिकॉर्ड को रखा जाता है. रियल टाइम खतौनी हमेसा नया update अपने रिकॉर्ड में दर्ज करता है, जिसमे नई व्यवस्था में खतौनी खेत के गाटा संख्या, खसरा संख्या के अनुसार तैयार की जा रही है.

UP Real Time Khatauni कैसे देखें?

  • Real time Khatauni देखने के लिए up राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को open करें.
up real time khatauni
  • होम पेज से रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पॉपअप ओपन होगा, जिसमे काप्त्चा कोड दर्ज कर Submit करें.
  • इसके बाद नए पेज से जनपद, तहसील, ग्राम सेलेक्ट करें.
up janpad tahsil gram
  • अब पेज पर अपने सुविधा अनुसार निम्न पाँच विकल्पों में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • भूमिक्षेणी द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक द्वारा खोजें
  • यदि खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें पर क्लिक करते है, तो खसरा संख्या बॉक्स में दर्ज करे.
up khasra real time khatauni
  • खसरा सेलेक्ट करें और उदाहरण देखे के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब एक पॉपऑप open होगा, जिसमे काप्त्चा कोड वेरीफाई करे.
  • इसके बाद continue बटन प्रेस करें.
up real time apramanit prati
  • सभी जानकारी पूरा होने के बाद up real time khatauni स्क्रीन बोर्ड पर दिखाई देगा.
  • यूपी रियल टाइम खतौनी को डाउनलोड भी कर सकते है.

रियल टाइम खतौनी डैशबोर्ड कैसे देखे

Up Real time khatauni Daskboard देखने के लिए यूपी राज्सव विभाग द्वारा शुरू किया गया ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/rtk_dashboard/ को open करें. और होम स्क्रीन के दाहिने साइड पर दिए कम्पलीट रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें.

यूपी रियल टाइम खतौनी डैशबोर्ड में निम्न प्रकार की जानकारी दिखाई देगा.

राजस्व ग्राम खतौनीRI द्वारा DM को अग्रसारित
चकबंदी सर्वे ग्रामDM द्वारा SDM को अग्रसारित
रूपांतरण ग्राम खतौनीअवशेष खतौनी
वर्तमान ग्राम खतौनीअनलॉक से लॉक हुई खतौनी
गलत फसली ग्रामSDM Unlock
RTK ग्राम खतौनी
real time up daskboard

इस प्रकार यूपी रियल टाइम खतौनी डैशबोर्ड देख सकते है, जिसमे विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगा.

Real Time Khatauni Important Link

रियल टाइम खतौनी की नकलक्लिक करे
रियल टाइम खतौनी डैशबोर्डक्लिक करे
रियल टाइम खतौनी लॉगिनक्लिक करे
खतौनी लॉग इनक्लिक करे
भूमि जानकारीक्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे

इसे भी पढ़े:

FAQs

Q. रियल टाइम खतौनी का कार्य कब तक चलेगा?

यूपी रियल टाइम खतौनी कार्य को लेकर राज्सव विभाग द्वारा कम से कम 20 से अधिक गाँवों को भू अभिलेख पोर्टल पर 30 अप्रैल 2023 तक पूरा करने का निर्देश जरी किया गया है.

Q. रियल टाइम खतौनी कितने दिनों में तैयार की जाती है?

रियल टाइम खतौनी तैयार करने की कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं किया गया है. up राजस्व द्वारा 2023 में रियल टाइम खतौनी प्रणाली शुरू किया गया है, जिसमे खतौनी परिवर्तन कम समय में तैयार किया जाता है.

Q. रियल टाइम जमीन मालिक का नाम कैसे पता करें?

रियल टाइम खतौनी देखने के लिए upbhulekh.gov.in को ओपन करें
जनपद तहसील और ग्राम सेलेक्ट करे
खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
खसरा/गाटा संख्या सेलेक्ट करे
Captcha Code वेरीफाई करे
रियल टाइम जमीन मालिक का नाम स्क्रीन बोर्ड से प्राप्त करे

Q. रियल टाइम पोर्टल से पुराना खतौनी कैसे निकाले?

रियल टाइम पोर्टल से पुराना खतौनी निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करे. होम स्क्रीन पर अलग-अलग भू कार्य के लिए आप्शन दिखेगा, जिसमे आधिकार अभिलेख आप्शन पर क्लिक करें. और रियल टाइम पोर्टल से पुराना खतौनी देखने के लिए पोर्टल के अन्दर जानकारी दर्ज करें. और प्रोसेस को फॉलो करे.

Q. मैं रियल टाइम खतौनी कैसे देख सकता हूं?

हाँ, इसके पहले अधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाए >> रियल टाइम खतौनी नकल देखे>> जनपद चुने>>तहसील चुने>>ग्राम चुने>> खसरा या नंबर>>उद्धरणदेखे पर क्लिक कर रियल टाइम खतौनी देखे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment