बिहार सरकार राज्य में जमीन का सर्वे करने के लिए सुचना जारी कर दिया है. ऐसे में जिन-जिन जगहों पर सर्वे का काम पूरा हो गया है या जिनके भी जमीन के सर्वे हो गया है. उन जमीन के मालिकों को उनके जमीन के एक डिजिटल कार्ड दिया जा रहा है. जिसे प्रॉपर्टी कार्ड या फिर नागरिक अधिकार अभिलेख कार्ड भी कहा जाता है. इस कार्ड में जमीन मालिक के भूमि का सभी रिकॉर्ड उपलब्ध रहता है.
इसलिए यदि आपके भी भूमि का सर्वे हो गया है. और अपने जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है, तो इस पोस्ट में प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने की एक एक प्रोसेस की जानकारी को दिया गया है, जिसके मदद से आसानी से अपने जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इसमें यह भी जनकारी भी दिया गया है, की प्रॉपर्टी कार्ड में कौन कौन से जानकारी दर्ज है.
प्रॉपर्टी कार्ड क्या है
प्रॉपर्टी कार्ड एक कानूनी दस्तावेज है जो किसी भी संपत्ति के मालिकाना हक का प्रमाण देता है. प्रॉपर्टी कार्ड पर आपकी जमीन की संपूर्ण विवरण सभी जानकारी के साथ दर्ज रहती है, तथा इस कार्ड की मदद से जमीन से जुड़ी सभी काम करने में मदद मिलती है.
इसलिए यदि आप भी अपने भूमि का Property Card Download करना चाहते है, तो इसके निचे एक एक जानकारी को उपलब्ध किया गया है. जो आपको प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने में मदद करेगा.
प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- प्रॉपर्टी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक यहाँ दिया गया है, इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद नागरिक अधिकार अभिलेख कार्ड प्रिंट करें के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना District, Circle, Mauja, Shivir, New Khesra No दर्ज कर ok बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके प्रॉपर्टी कार्ड दिखाई दे देगा. जिसमे आपके प्रॉपर्टी का सभी जानकारी होगा.
- इसके बाद प्रॉपर्टी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए save/print पर क्लिक कर दोव्न्लोद कर सकते है.
प्रॉपर्टी कार्ड में क्या क्या जानकारी दर्ज होगी
जमीन प्रॉपर्टी कार्ड पर भूमि धारा की जमीन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी दर्ज होती है. जो इसके निचे दिया गया है.
- खाता संख्या
- रैयत का नाम
- रैयत के पिता का नाम
- खतियान का क्रम संख्या
- जाति एवं निवास
- खेसरा नंबर
- रकबा एo डीo
- चौहद्दी
- भूमि का वर्गीकरण
- अभ्युक्ति (दखल/ दखल के प्रकार सहित)
- नजरी नक्शा
- रैयत का नाम (एक से अधिक रैयतों द्वारा हिस्से धारित करने के मामले में हिस्सा के अनुसार रैयतों का नाम), पिता/पति का नाम, जाती एवं निवास
प्रॉपर्टी कार्ड के फायदे
बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया प्रॉपर्टी कार्ड के कई फायदे है, इस कार्ड के मदद से जमीन और जमीन के मालिक के बारे में पूरी जानकारी जान सकते है कि वास्तविक में यह जमीन किसकी है और इसमें कितने लोगो का हिस्सेदारी है. इसमें जमीन को लेकर होने वाले विवाद और फ्रॉड जैसे मेल कम होगे.
प्रॉपर्टी कार्ड से अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन आसानी से देख सकते है. जिसे आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही लगाने पड़ेगे. इस कार्ड पे QR Code भी उपलब्ध किया गया है जिसके माध्यम से इस कार्ड की प्रमाणिकता को आसानी से चेक किया जा सकता है. जिससे धोकधारी की सम्भावना कम होगी.
प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड से संबंधित प्रश्न: FAQs
प्रॉपर्टी कार्ड एक कानूनी दस्तावेज है, जो सर्वे के बाद जमीन के मालिक के नाम से जारी किया जाता है, इस कार्ड में जमीन के पूरी जानकारी को दर्ज किया गया होता है. जिसके मदद से जमीन मालिक को अपने जमीन के बारे में समझने में आसानी होगी.
प्रॉपर्टी स्मार्ट कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है जो भूमि के मालिक की संपत्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है. इस कार्ड को प्रॉपर्टी रजिस्टर या प्रॉपर्टी एक्सट्रैक्ट के नाम से भी जाना जाता है
जमीन प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Bihar की आधिकारिक वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाए. इसके बाद भूमि विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं, विकल्प पर क्लिक करें, फिर नागरिक अधिकार अभिलेख कार्ड प्रिंट करें, विकल्प पर क्लिक अपनी जानकारी दर्ज करके जमीन प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड करें.
संबंधित पोस्ट,