नाम से खतौनी कैसे निकाले: अब घर बैठे नाम से खतौनी निकाले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी जमीन का खतौनी बहुत ही महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है, जिससे जमीन के मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल तथा जमीन से सम्बंधित अन्य रिकॉर्ड प्राप्त किया जा सकता है. लेकिन बहुत से लोगो के पास खतौनी देखने के लिए उचित कागजात नही होते है. इस समस्या से निजात दिलाने हेतु सरकार खतौनी ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है.

अब आपको अधिकारिक वेबसाइट से कुछ आसान जानकारी दर्ज कर खतौनी निकालना होगा, जिसकी जानकारी हम इस पोस्ट में विस्तार से दे रहे है. इसके लिए आपके पास केवल गाँव का नाम, जमीन सम्बंधित कुछ जानकारी होना चाहिए.

ऑनलाइन नाम से खसरा खतौनी कैसे निकाले

  • नाम से खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले राज्य के अधिकारिक वेबसाइट जाए. इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में bhuiyan.cg.nic.in लिखकर सर्च कर सकते है.
  • या डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है.
  • ध्यान दे; इस आर्टिकल में छतीसगढ़ राज्य के अधिकारिक वेबसाइट ओपन किया गया है. आप अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर इसी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद भूमि संबंधित जानकारी के सेक्शन में B1 / PII प्राप्त करें के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में सबसे पहले अपने जिले को सेलेक्ट करे. उसके बाद तहसील, रा.नि., ग्राम कोड एवं पटवारी हल्का नंबर को सेलेक्ट सेलेक्ट करे.
  • अब आपको दो आप्शन दिखाई देगा. खसरा वार और नाम वार. इसमें नाम से खतौनी निकालने के लिए नाम वार को सलेक्ट करे.
  • इसे बाद अपने नाम का पहला अक्षर टाइप करके खोजें बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके नाम से आपके गाव का लिस्ट ओपन हो जाएगा.
  • उस लिस्ट में अपने नाम को सेलेक्ट करे.
  • नाम को सेलेक्ट करने के बाद आपके जमीन जमीन से सम्बंधितविवरण खुल जाएगा. जिसमे डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी-BI एवं डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा-PII(खण्ड-1) के सामने दिए गए नंबर पर क्लिक करके करके खसरा खतौनी निकाल सकते है.

नाम से खतौनी निकालने के लिए सभी राज्यों का लिंक

देश के सभी राज्यों में जमीन का खतौनी निकालने के लिए अलग अलग पोर्टल उपलब्ध किया गया है. इसलिए इसके निचे सभी राज्यों का अधिकारिक वेबसाइट का लिंक उपलब्ध किया गया है. जहाँ से अपने राज्य के जमीन का खतौनी नाम से निकाल सकते है.

राज्यपोर्टल लिंक
आंध्र प्रदेशhttps://meebhoomi.ap.gov.in/
असमhttps://revenueassam.nic.in/
बिहारhttp://bhumijankari.bihar.gov.in/
छत्तीसगढhttps://bhuiyan.cg.nic.in/
 दिल्लीhttps://dlrc.delhigovt.nic.in/
गोवाhttps://egov.goa.nic.in/
गुजरात https://anyror.gujarat.gov.in/
हरयाणा https://jamabandi.nic.in/
हिमाचल प्रदेश https://lrc.hp.nic.in/
झारखण्ड https://jharbhoomi.nic.in/
केरला http://erekha.kerala.gov.in/
कर्नाटक https://www.landrecords.karnataka.gov.in/
मध्य प्रदेश https://mpbhulekh.gov.in/
महाराष्ट्र https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
मणिपुर https://louchapathap.nic.in/
ओडिशा http://bhulekh.ori.nic.in/
पंजाब http://jamabandi.punjab.gov.in/
राजस्थान http://apnakhata.raj.nic.in/
तमिल नाडु eservices.tn.gov.in/eservicesnew
तेलंगाना https://dharani.telangana.gov.in/
उत्तरखंड http://bhulekh.uk.gov.in/
उत्तर प्रदेश http://upbhulekh.gov.in/
वेस्ट बंगाल https://banglarbhumi.gov.in/

पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न; FAQs

Q नाम से खतौनी कैसे देखा जाता है?

किसी भी जमीन का खतौनी नाम से देखने के लिए उस जमीन के मालिक का नाम पता होना चाहिए. इसके बाद अपने राज्य के भूमि विभाग के पोर्टल पर जाए. और खतौनी का नकल देखे पर क्लिक करे. इसके बाद अपने जिला, तहसील, गावं का नाम सलेक्ट करे. इसके बाद अपने नाम को दर्ज कर खोजे बटन पर क्लिक कर नाम से आपके खतौनी का विवरण ओपन हो जाएगा.

Q. मोबाइल से खतौनी कैसे चेक करें?

सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन करे. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट – bhuiyan.cg.nic.in पर जाए. इसके बाद “खतौनी की नकल देखें” पर क्लिक करें. इसके बाद अपन अपना डिटेल्स को दर्ज कर और वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा दर्ज करे. इसके बाद खतौनी चेक कर सकते है.

Q. खाता नंबर और खसरा नंबर क्या है?

खाता नंबर, खसरा नंबर जमीन का एक महत्वपूर्ण नंबर होता है. जिससे उस जमीन के बारे में पता चलता है कि आपकी जमीन कौन सी है. और आपके खाता नंबर से कोई भी व्यक्ति जमीन के वर्तमान मालिकों और उनकी कुल जमीन के बारे में जान सकता है.

संबंधित पोस्ट

गाटा संख्या से खतौनी कैसे निकालें
यूपी खसरा खतौनी कैसे निकाले ऑनलाइन
खतौनी में नाम संशोधन कैसे होता है
एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे ऑनलाइन
क्या 143 जमीन का दाखिल खारिज होता है
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में कितना समय लगता है
दाखिल खारिज कैसे रोके
बिहार भूमि का नक्शा ऑनलाइन आर्डर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment