मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सपनो का घर बनाना प्रत्येक व्यक्ति का इच्छा है, लेकिन सभी इसमें कामयाब नही होते है. क्योंकि, घर बनाने में आवश्यकता से अधिक पैसा लगता है. केवल घर का नक्शा बनाने में ही लाखों का खर्चा हो जाता है. यदि आप भी नया घर बनाने के बारे सोच रहे है और फ्री में नक्शा बनाना चाहते है, तो अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर बिना किसी लागत के मनचाहे नक्शा बना सकते है. मोबाइल के मदद से जमीन के अनुसार घर का नक्शा तैयार कर सकते है, जिसके अंतर्गत आपका घर तैयार हो सकता है.

घर का नक्शा बनाते समय रूम का इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन का ध्यान आप भलीभांति रख सकते है. क्योंकि, आपको जितना स्पेस की जरूरत है, उसी के अनुसार आप अपने मोबाइल पर घर का नक्शा बना सकते है. ज्यादातर लोगो को मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं के बारे में पता नही है. इसलिए, इस पोस्ट में घर का नक्शा मोबाइल पर बनाने की पूरी प्रक्रिया दिया गया है, जिसे फॉलो भी कर सकते है.

मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं? स्टेप्स

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाए और फ्लोर प्लानक्रिएटर ऐप को सर्च करे.
  • एप्प इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें और सभी परमिशन Allow कर दें.
  • ध्यान दे, यदि पहले कभी भी घर का नक्शा नही बनाया है, तो Demo plan के विकल्प पर क्लिक करे.
  • Demo plan में घर का नक्शा कैसे बनाया जाता है और एप्प के टूल्स का यूज कैसे होता है कि जानकारी स्टेप बाय स्टेप सिखाया जाता है.
  • Note: यदि आप डेमो नहीं देखना चाहते है, सीधे नक्शा बनाने के plus के बटन पर क्लिक करे.
  • प्लस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको वह सभी tools देखने को मिल जाता है, जो एक घर का नक्शा बनाने के लिए उपयोग किया जाता है.
  • इस ऐप में विभिन्न प्रकार के विकल्प उपलब्ध है, जिसमे आप नक्शे का 3D view भी देख सकते है.
  • दिए गए टूल्स एवं विकल्प के माध्यम से जमीन के अनुसार घर का नक्शा बनाना शुरू कर सकते है.
  • ध्यान दे: बेहतरीन घर का नक्शा बनाने के लिए जमींन का ध्यान रखना आवश्यक है. अर्थात, जितना जमीन है, उसी के अनुसार नक्शा का डिजाईन तैयार करे.
  • नक्शा तैयार होने के बाद इसे एक्सपोर्ट कर पीडीएफ फाइल में सेव कर ले.
  • Note: यदि आप पहली बार मोबाइल पर घर का नक्शा बनाए है, तो सेव कए हुए पीडीऍफ़ फाइल को किसी एक्सपर्ट से दिखाकर वेरीफाई कर सकते है.

Pro Tips: Floor Plan Creator ऐप द्वारा आप घर का नक्शा बनाने का अपना एक बिज़नेस भी शुरू कर सकते है. क्योंकि, घर का नक्शा बनवाने का ट्रेंड तेजी बढ़ रहा है. इसलिए, इसमें आप करियर भी बना सकते है.

मोबाइल से App से घर का नक्शा कैसे बनाए?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर ओपन कर House Plan Drawing App को इनस्टॉल करे.
  • ऐप इनस्टॉल कर उसे ओपन करे.
  • यदि आपने कभी कोई नक्शा नही बनाया है, तो Demo plan पर क्लिक करे.
  • Demo plan मे बहुत सारे tools का यूज करना सिखाया जाएगा.
  • टूल्स के सभी प्रक्रिया देखने के बाद प्लस के आइकॉन पर क्लिक करे.
  • एक नया इंटरफ़ेस ओपन होगा और बहुत सारे टूल्स दिखाई देगा.
  • अपने जरुरत के अनुसार अपने घर का नक्शा डिजाईन कीजिए.
  • इस प्रकार टूल्स के मदद से अपने घर का नक्शा मोबाइल से बना सकते है.

सारांश:

ऑनलाइन मोबाइल पर घर का नक्शा बनाने के लिए पहले अपने मोबाइल में Floor Plan Creator ऐप को इनस्टॉल करे. इसके बाद उसे ओपन करके सभी परमिशन मोबाइल से दे. अब घर का नक्शा बनाना सीखने के लिए Demo Plan को चुनें. और यदि नक्शा बनाना सीख गए है, तो ऐप में प्लस आइकॉन पर क्लिक करे. इसके बाद टूल्स का उपयोग कर अपने जमीन के अनुसार घर का नक्शा बनाकर पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड भी कर सकते है.

जमीन का भू नक्शा कैसे चेक करेंयूपी भू नक्शा कैसे देखे
गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखेंमोबाइल से भू नक्शा कैसे देखे

घर का नक्शा सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. घर का नक्शा कौन से ऐप से बनाएं?

मोबाइल पर घर का नक्शा बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ऐप उपलब्ध है. अर्थात Floor Plan Creator ऐप से घर का नक्शा बना सकते है.

Q. ऑनलाइन घर का नक्शा कैसे बनाये?

पहले अपने मोबाइल में Floor Plan Creator को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे. इसके बाद उस ऐप को ओपन कर प्लस के आइकॉन पर क्लिक कर अपने घर, रूम, फ्लोर, किचन, बाथरूम आदि को अपने जरुरत के अनुसार बना सकते है.

Q. क्या घर का नक्शा बनाने के लिए कोई फ्री ऐप है?

हाँ, घर का नक्शा बनाने के लिए फ्री ऐप Floor Plan Creator उपलब्ध है जिससे बेहद कम समय में अपने घर का नक्शा जमीन के अनुसार बना सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment