किसी भी खेत का खतौनी उस जमीन का मालिक एक पहचान और उस खेत का एक दस्तावेज भी होता है. जिसे उस खेत से जुड़े सभी विवरण उस में सामिल होता है. इसलिए यदि आप भी अपने खेत का खतौनी निकालना चाहते है, तो अपने राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने जानकारी के विवरण को दर्ज कर खेत का खतौनी निकाल सकते है.
अगर आपको अपने खेत का खतौनी निकालें में दिक्कित हो रही है, तो आपके सुविधा के लिए इस पोस्ट में खेत की खतौनी निकालने के एक एक प्रोसेस को दिया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने जमीन/खेत का खतौनी निकाल सकते है. निचे इस प्रकिया को विस्तार में दिया गया है.
खतौनी निकालने के लिए आवश्यक जानकारी
- जिला का नाम
- तहसील का नाम
- गांव का नाम
- खाता संख्या
- आवेदक का नाम
- मोबाइल नंबर
- भाग संख्या
ऑनलाइन खतौनी कैसे निकाले मोबाइल से
खेत के खतौनी निकालने के लिए अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करे और राजस्व भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. और निचे दिए गए प्रोसेस के फॉलो कर अपने जमीन/खेत का खतौनी निकाल सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद रियल टाइम खतौनी का नक़ल देखे के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
- अब उत्तर प्रदेश के जनपद चुने का नाम आ जाएगा. जिसमे अपने जिला के नाम पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके जिले में आपने वाली सभी तहसील के नाम दिखाई देगा. इसमें अपने तहसील को सेलेक्ट करे.
- तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी गाँव का नाम दिखाई देगा. इसमें अपने गावं का नाम को सेलेक्ट करे.
- अब अगले पेज में रियल टाइम खतौनी का नक़ल देखने के लिए खाता संख्या या खातेदार का नाम दर्ज कर खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके नाम से भू अभिलेख का विवरण ओपन हो जाएगा. उसे सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब कैप्चा कोड को दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके खेत का रियल टाइम खतौनी का विवरण ओपन हो जाएगा. इसमें अपने खेत का खतौनी देख सकते है.
तहसील से खतौनी कैसे निकाले
यदि अपने खेत का खतौनी तहसील द्वारा निकालना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रकिया के माध्यम से आसानी से खतौनी निकाल सकते है.
- सबसे पहले अपने जिला के तहसील कार्यालय जाए.
- अब कार्यालय अधिकारी से अपने खेत का खतौनी निकालने के लिए बात करे.
- इसके बाद अधिकारी एक फॉर्म देगा. उस फॉर्म में अपने जानकारी को दर्ज करे. जैसे: अपने जिले का नाम, तहसील का नाम, खातेदार का नाम, खाता संख्या, आदि.
- इसके बाद फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे.
- कुछ देर बाद अधिकारी आपके खेत का खतौनी निकाल कर प्रदान करेगा.
खतौनी में उपलब्ध जानकारियों की सूची
- जिला का नाम
- तहसील का नाम
- परगना का नाम
- गांव का नाम
- भूमि के मालिक का नाम
- भूमि का क्षेत्रफल (हेक्टेयर में)
- खाता संख्या
शरांश:
खेत का खतौनी कैसे निकालने इसकी जानकारी दो तरीके से इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने खेत का खतौनी निकाल सकते है. यदि फिर भी आपको अपने जमीन का खतौनी निकलने में दिक्कित हो रही है, तो अपने नजदीकी किसी वकील की सहायता ले सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs
मोबाइल पर खतौनी देखने के लिए गूगल क्रोम ओपन करे और भूमि सुधार राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट जाए. और खतौनी का नकल पर क्लिक करे. इसके बाद अपने जिला, तहसील, और गाव को सलेक्ट करे इसके बाद खाता नंबर दर्ज कर खोजे बटन पर क्लिक करे.
खातेदार के नाम से खतौनी निकालने के लिए भूमि सुधार राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना डिटेल्स को दर्ज करे और खाता नंबर को न सेलेक्ट कर खातेदार के नाम को सलेक्ट करे. इसके बाद अपना नाम दर्ज कर खोजे बटन पर क्लिक करे.
खसरा में जमीन का रिकॉर्ड होता है जिसमें जमीन के विस्तार, स्थिति, विवरण, उपयोग मलिक की जानकारी होती है. वही खतौनी में जमीन के मालिक के बारे में जानकारी होती है
संबंधित पोस्ट: