यदि आप हिमाचल प्रदेश के नागरिक है और अपनी जमीन को देखना चाहते है, तो इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल Himbhoomi पर जाना होगा. इस पोर्टल से लैंड रिकॉर्ड पर क्लिक कर जिला, तहसील, जमाबंदी आदि जैसे जानकारी दर करना होगा. अब काप्त्चा कोड दर्ज कर OK करने पर जमीन से जुड़ी जानकारी दिखाई देगा. आपके सुविधा के लिए हमने इस प्रक्रिया को निचे विस्तार से बताया है.
Himachal में जमीन देखने से संबंधित आवश्यक जानकारी
पोस्ट का नाम | हिमाचल में अपनी जमीन कैसे देखे |
विभाग का नाम | हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | जमीन रिकॉर्ड देखना |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे |
संपर्क विवरण | 91-177-2623678 dlr-hp@nic.in |
हिमाचल में अपनी जमीन देखे ऑनलाइन
- सर्च करने के बाद सबसे पहले आए विकल्प यानि HIMBHOOMI-ROR Distribution Through Public Interface पर क्लिक करे.
- या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट हिमभूमि को ओपन करे.
- इसमें सबसे पहले अपना जिला, तहसील, गाँव और जमाबंदी वर्ष (जैसे सबसे नजदीकी वर्ष 2004) को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे कुछ और जानकारी दर्ज करने का विकल्प खुल जाएगा. जिसे अपने जरुरत के अनुसार भरे.
- इस पेज पर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे, जैसे;
- प्रति की किस्म चुने
- विकल्प खेवट, खतौनी, या खसरा में से किसी पर टिक करे
- रिपोर्ट चुने
- जमाबंदी के लिए खेवट भरे/चुने
- सभी जानकारी भरने के बाद निचे दिए गए काप्त्चा कोड डाले और “OK” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नए पेज ओपन होगा. जिसमे हिमभूमि जमाबंदी नकल ओपन हो जाएगा. इसमें अपनी जमीन देख सकते है.
हिमाचल में जमीन का सर्किल रेट कैसे चेक करे
- हिमाचल प्रदेश में किसी भी गावं का सर्किल रेट चेक करने के लिए सबसे पहले department of revenue के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर View Circle Rates के आप्शन पर क्लीक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना डिस्ट्रिक को सेलेक्ट करना है.
- फिर अपना SRO Office को सेलेक्ट करे और submit बटन पर क्लीक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे Download PDF के आप्शन पर क्लीक करे.
- Download PDF पर क्लीक करने के बाद आपके गावं का सर्किल रेट डाउनलोड हो जाएगा.
- PDF ओपन कर अपने गावं या क्षेत्र का सर्किल रेट देख सकते है.
इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम से आसानी से हिमाचल प्रदेश के किसी भी गावं का सर्किल रेट देख सकते है.
इससे भी पढ़े,
FAQs
हिमाचल में ऑनलाइन अपनी जमीन देखने के लिए सबसे पहले department of revenue के ऑफिसियल वेबसाइट https://himachal.nic.in/ पर जाकर अपने डिस्ट्रिक और अपने जमीन का details को दर्ज कर अपना जमीन देख सकते है.
हिमाचल प्रदेश में अपना भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने के लिए department of revenue के ऑफिसियल वेबसाइट https://himachal.nic.in/ पर जाए. इसके बाद अपने डिस्ट्रिक और अपने जमीन का details को दर्ज करे. इसके बाद कैप्चा दर्ज कर ok बटन पर क्लिक करे
जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए हिमाचल प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट https://himachal.nic.in/ पर जाकर अपने जमीन का रिकॉर्ड देख सकते है.