हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट कितना है 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के किसी भी राज्य में जमीन खरीदने के लिए सरकारी रेट एवं मार्केट रेट में अंतर होता है. ज्यादातर भारत के कई राज्यों में देखा गया है की जमीन का सरकारी रेट मार्केट के मूल्य से काफी कम मिलता है. जमीन की खरीददारी के दौरान में रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन का रजिस्ट्री करवाते समय जो स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री का चार्ज जमीन के सरकारी रेट के आधार पर ही लिया जाता है. आमतौर पर ज्यादातर लोगों को जमीन के भाव के बारे में जानकारी नहीं मिल पाता है.

जमीन से संबंधित जानकारी को लोगो तक उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा राज्य के राजस्व विभाग ने भू अभिलेख से संबंधित ऑफिशियल पोर्टल जारी किया है. जहां से हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट कितना है से संबंधित जानकारी को देखा जा सकता है.

हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करे?

हरियाणा के किसी भी क्षेत्र से संबंधित जमीन का सरकारी रेट की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले राज्य की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट की जानकारी मिल जाएगी.

  • सबसे पहले गुगल पर जाकर अपने राज्य का नाम टाइप करके उसके आगे nibandhan लिखना है जिसके बाद आपके सामने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट खुलकर आ जायेगी.
  • हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट की जानकारी देखने के लिए सबसे पहले https://bhulekhapnakhata.in/ पर विजिट करना है.
  • साइट पर विजिट करने के बाद आपको पेज को थोड़ा स्क्रॉल करना है जिसके बाद आपको अपना राज्य अर्थात की हरियाणा दिख, जायेगा उस पर एक बार क्लिक कर देना है.
  • आप जिस भी जिला का सरकारी रेट को की जानकारी पाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर देना है.
  • अपने किसी भी जिले के नाम को सिलेक्ट करने के बाद आप जमीन का सरकारी रेट को पता कर सकेंगे.
  • इस प्रकार से हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट की कीमत की जानकारी को देखा जा सकता है.
  • इन प्रक्रियाओं को फॉलो करके आप बहुत आसानी के साथ किसी भी राज्य और उसके जिले से संबंधित हरियाणा जमीन की सरकारी रेट से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे.

हरियाणा सर्किल रेट की गणना कैसे करें?

हरियाणा के किसी भी क्षेत्र का सर्किल रेट की गणना करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • राज्य के जिस भी जमीन या प्रॉपर्टी को खरीदना चाहते है, उस संपत्ति के प्रकार का मूल्यांकन करें
  • जैसे, जमीन आवासीय, कृषि भूमि आदि किस प्रकार की है.
  • इसके बाद निचे दिए गए फार्मूला का उपयोग कर हरियाणा सर्किल रेट चेक करे

संपत्ति का मूल्य = निर्मित क्षेत्र (वर्ग मीटर में) x इलाके के लिए सर्कल दर (रुपये प्रति वर्ग मीटर में).

हरियाणा जमीन का सरकारी रेट कितना है?

राज्य में जमीन का सर्किल रेट निचे दिया गया है. जो मौजूदा दौर के अनुसार लगभग इसी प्रकार सरकारी रेट है. लेकिन आप अपने जिला के अनुसार सुनिश्चित कर सकते है.

क्षेत्र (Dist. Area)Circle Rate (प्रति वर्ग मीटर)

झज्जर
INR 8,000 – INR 20,000

पलवल
INR 2,200 – INR 5,600

सिरसा
INR 25,000 – INR 55,000

पानीपत
INR 7,000 – INR 25,000

सोनीपत
INR 9,400 से INR 24,500

पंचकुला
INR 25,000 – INR 55,000

शरांश: हरियाणा राज्य के किसी भी जिले से संबंधीत सरकारी रेट की जानकारी को देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपने राज्य को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने जिला का नाम, और जिस क्षेत्र का सर्किल रेट चेक करना चाहते है, उसका नाम सेलेक्ट देखे पर क्लिक करे.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले समान्य प्रश्न: FAQs

Q. हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट कितना है

हरियाणा राज्य के किसी भी जिले से संबंधित जमीन के सरकारी रेट की जानकारी को  देखने के लिए आधिकारिक  वेबसाइट https://bhulekhapnakhata.in/ से देखा जा सकता है.

Q. हरियाणा में जमीन का सरकारी रेट कैसे देखें?

जमीन का सरकारी रेट को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://bhulekhapnakhata.in/ पर जाए और अपने राज्य को सेलेक्ट कर जिला सेलेक्ट करे. इसके बाद आपने जिला का सर्किल रेट देख सकते है.

Q. हरियाणा सर्किल रेट की जानकारी कैसे पता करें?

ऑनलाइन हरियाणा सर्किल रेट की जानकारी प्राप्त करने के लिए https://revenueharyana.gov.in/ को ओपन कर राज्य का नाम, जिला एवं अन्य सुचना दर्ज कर हरियाणा सर्किल रेट की जानकारी प्राप्त करे.

Q. हरियाणा सर्किल रेट की गणना कैसे करें?

हरियाणा सर्किल रेट की गणना करने के लिए निचे दिए गए फार्मूला का उपयोग कर सकते है.
संपत्ति का मूल्य = निर्मित क्षेत्र (वर्ग मीटर में) x इलाके के लिए सर्कल दर (रुपये प्रति वर्ग मीटर में)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment