Bihar Bhumi Naksha Order Online: बिहार में राजस्व विभाग द्वारा जमीन का नक्शा होम डिलीवरी करने की सुविधा ऑनलाइन शुरु कर दी गई है. ऑनलाइन पोर्टल के मदद से घर बैठे किसी भी जमीन का नक्शा ऑनलाइन आर्डर कर अपने घर माँगवा सकते हैं.
नक्शा डिलीवर के साथ साथ गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट का सुविधा भी दिया गया है. डाक विभाग और बैंकों के साथ बिहार सरकार सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा AMOU पर हस्ताक्षर किया गया है. भूमि का नक्शा ऑनलाइन ऑर्डर करके घर मंगवाने के लिए अपनी भूमि या जमीन सम्बंधित पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए. हालांकि, सभी लोगो को पता नही है कि बिहार भूमि का नक्शा आर्डर कैसे करें. इसलिए, इस पोस्ट में सभी भूमि जानकारी उपलब्ध है जिसके मदद से आर्डर पूरा कर सकते है.
Bihar Jamin Naksha Online Order
Department का नाम | Directorate of Land Records & Survey, Gov. of Bihar |
आर्टिकल नाम | बिहार जमीन का नक्शा आर्डर कैसे करे |
Type of Article | Latest Update |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
फीस | 285 Rs में 5 Pages |
आर्डर प्रक्रिया | Online |
Service Period | एक सप्ताह |
Official Website | Click Here |
जमीन का नक्शा आर्डर करने के लिए जरुरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- जमीन की विषय में जानकारी
- तथा नक्शा के अनुसार पेमेंट
बिहारभूमि जमीन नक्शा ऑनलाइन आर्डर कैसे करे?
- सबसे पहले अपने मोबाइल से अधिकारिक वेबसाइट https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अलग अलग विकल्प मिलेगे. जिसमे से आप भू/अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय आप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अलग अलग विकल्प मिलेंगे जिसमे आप right side door step delivery of revenue maps पर क्लिक करें.
- click करने के बाद new पेज open होगा. जिसमे आपको अपना
- Area type
- Maps type
- District
- Thane/municipal
- mouja/ward
- सभी विकल्प को भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद सर्च माप पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद side में खाली बॉक्स पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद add cart पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के उपरांत proceed पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा.
- इसके बाद स्थाई पता, price details, डिलीवरी details, आदि दर्ज कर checkout पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद नये पेज पर पेमेंट का ऑप्शन्स मिलेगा. जिसमे से आप ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करें.
- भू/नक्शा के अनुसार निर्धारित राशी का ऑनलाइन पेमेंट करें.
- पेमेंट के बाद रसीद मिलेगी जिसका आप पीडीऍफ़ या प्रिंट निकाल सकते है.
इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन बिहार जमीन का नक्शा ऑर्डर कर सकते है. ऑर्डर के बाद जमीन का नक्शा डाक विभाग द्वारा आपके घर आ जाएगा.
क्विक लिंक्स
शरांश:
ऑनलाइन बिहार जमीन का नक्शा आर्डर करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाए और Door Step Delivery of Revenue Maps पर क्लिक करे. इसके बाद नक्शे का प्रकार को सेलेक्ट कर अन्य सभी जानकारी डाले और सबमिट करे. और ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए Select Sheet Name के नीचे दिये खाली बॉक्स में टिक कर Add To Cart करे. इसके बाद एड्रेस डाले और पेमेंट कर बिहार जमीन का नक्शा आर्डर करे.
इसे भी पढ़े :
नक्शा आर्डर करने से सम्बंधित प्रश्न: FAQs
ऑनलाइन भू/नक्शा ऑर्डर करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://bhuabhilekh.bihar.gov.in पर आवेदन कर ऑनलाइन भू/नक्शा ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट से भू/अभिलेख परिमाप निदेशालय पर क्लिक कर right side door स्टेप delivery ऑफ़ revenue maps पर विजिट कर भू/नक्शा ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
बिहार में किसी भी जमीन का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देख या पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार राजस्व के ऑनलाइन पोर्टल bhunaksha.bihar.gov.in पर विजिट कर जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार में सर्वे नम्बर के साथ गाँव का नक्शा देखने के लिए बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर विजिट करें. होम स्क्रीन open होने के बाद जिला, तहसील. मौजा, गाँव आदि विवरण को भरने के बाद बिहार की भूमि को खसरा नंबर से खोजें.
किसी भी जमीन का नक्शा देखने लिए bhunaksha.bihar.gov.in वेब पोर्टल को open करें.
bhunaksha gov.in को open करें.
Dist, tahsil, ri, village चुने.
खसरा नंबर सेलेक्ट करें.
खसरा नंबर विवरण को सेलेक्ट करें.
अपने भू/जमीन का नक्शा देखें.
अपने खेत का नक्शा प्राप्त करने के लिए पीडीऍफ़ डाउनलोड विकल्प को सेलेक्ट करें.
बिहार भू नक्शा को ऑनलाइन आर्डर करने के लिए सबसे पहले राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाए. वेबसाइट open के बाद होम पेज पर Door Step Delivery का आप्शन दिखाई देगा उसपर क्लीक कर सभी जानकारी डाले और सबमिट करे.