बिहार भू नक्शा डाउनलोड: अब घर बैठे भूमि नक्शा डाउनलोड करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में किसी भी जमीन का भू नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिससे जमीन की आकर और एरिया का पता चलता है. नक्शा से जमीन मापने में भी मदद मिलती है, इसलिए लोग इसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है.

राजस्व विभाग ने अब भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है, जिसे अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है. हम आपको बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने की पूरी जानकारी बता रहे है, केवल आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर नक्शा प्राप्त कर सकते है.

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे

बिहार भू नक्सा डाउनलोड करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा राज्य के निवासी के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. जिससे बिहार के किसी भी क्षेत्र, के निवासी भू नक्शा को इंटरनेट ब्राउज़र पर सर्च कर आसानी से नक्शा चेक या डाउनलोड कर सकते है.

  • बिहार भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाए. या यहाँ दिए गए https://bhunaksha.bihar.gov.in के इंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेब पोर्टल ओपन होने के बाद होम पेज पर View Map के बटन पर क्लिक करे.
bihar bhu nksha download krne ke liye view map par click kare
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना District, Sub-Div, Circle, Mouza, Survey Type, Map Instance और Sheet No को सेलेक्ट करे.
bihar bhu nksha download krne ke liye District SubDiv Circle Mouza Survey Type Map select kare
  • अब सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद बिहार के सेलेक्ट किये गए क्षेत्र के नक्शा आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • इसके बाद अपने जमीन के खसरा नंबर के उपर क्लिक करे.
bihar bhu nksha download krne ke liye khsra numbar par click kar lpm report par click kare
  • अब भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए LPM Report के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद सेलेक्ट किये गए प्लाट के नक्सा का रिपोर्ट आ जाएगा.
  • अब भू नक्सा डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आइकॉन या प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
bihar bhu nksha download krne ke liye print ke icon par click kare

इस प्रकार बिहार के जमीन का नक्शा या खसरा, नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा. उस पेज से प्रिंट पर क्लिक कर बिहार भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

ध्यान दे: यदि बिहार के जिस भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल पर अभी तक अपलोड नही हुआ है, उस जिले के नागरिक अपने राजस्व विभाग कार्यालय जाकर अपने जमीन का नक्सा प्राप्त कर सकते है.

जब भी उस जिले का नक्सा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. उसके पश्चात इस पोस्ट के माध्यम से उस जिले का भी नक्शा डाउनलोड करने की जानकारी उपलब्ध कर दिया जाएगा. Div, Circle

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें बिहार?

बिहार जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए bhunaksha.bihar.gov.in के अधिकारिक पोर्टल पर जाए. और view map पर क्लिक करे. इसके बाद अपने अपना District, Sub Div, Circle  Mouza, Survey Type, Map Instance और Sheet No सलेक्ट कर फिर अपना खसरा नंबर पर क्लिक करे. इसके बाद LPM Report के बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

Q. अपने गांव का नक्शा कैसे देख सकते हैं?

अपने गांव का नक्शा देखने के लिए अपने राज्य के भू नक्शा के अधिकारिक पोर्टल पर जाए. और अपना जिला, तहसील. मौजा, और गावं का नाम सलेक्ट कर अपने गावं का नक्शा देख सकते है.

Q. बिहार में कौन सी जमीन किसकी है यह कैसे पता करें?

बिहार में किसी भी जमीन को पता करने क लिए भूलेख बिहार पोर्टल पर जाएँ. और अपने जिला तहसील. मौजा, और गावं का नाम सलेक्ट करे. इसके बाद आपके गाव के जमीन का विवरण ओपन हो जाएगा. जिसमे अपने खसरा नंबर से पता कर सकते है कि कौन सी जमीन किस की है.

संबंधित पोस्ट,

बिहार जमीन लगान रसीद निकालें 
बिहार में जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले
बिहार में जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करे
बिहार में दाखिल खारिज स्टेटस कैसे देखे
खतौनी में नाम संशोधन कैसे होता है
तहसीलदार को प्रार्थना पत्र
गिफ्ट डीड को अदालत में चुनौती देने के नियम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment