राजस्थान जमाबंदी अपना खाता नक्शा कैसे देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपना खाता की जानकारी राजस्थान नागरिको के लिए जानना जरुरी है. क्योंकि, खाता एक ऐसा दस्तावेज है, जिसकी मदद से संपत्ति का स्वामित्व आधिकार व्यक्ति को प्राप्त होता है. इसीलिए नागरिक के लिए अपना खाता देखना आवश्यक हो जाता है. अपना खाता प्राप्त करने के लिए राजस्थान भू कार्यालय द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल शुरू किया गया है, जिसकी मध्यम से आप किसी भी समय इस वेब पोर्टल का उपयोग अपने घर बैठे कर सकते है.

ऑफिसियल वेब पोर्टल पर अपलोड जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है. राजस्थान अपना खाता देखने के लिए कुछ जानकारी आवश्यकता होती है, जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है.

राजस्थान अपना खाता नक्शा देखने के लिए जरुरी जानकारी

  • एक वैध पहचान प्रमाण, जो आपके पास उपस्तिथि में हो, जैसे, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या आधार कार्ड
  • बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, या बैंक स्टेटमेंट का फोटो कॉपी
  • जमीन का खसरा नंबर
  • जमीन का खाता नंबर
  • जमीन के मालिक का नाम सभी जानकारी दर्ज कर अपना खाता नक्शा देख सकते है.

राजस्थान अपना खाता कैसे देखे

    • नक्शा में अपना खाता देखने के लिए जिला का चयन करे.
    rajsthan apna khata
    • अब नक्शा में अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करे.
    • तहसील सेलेक्ट करने के बाद गाँव का चयन करे.
    rajsthan apna khata dekhe
    • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता, आवेदक का पिन कोड आदि दर्ज करे.
    apna khata rajsthan dekhe
    • आगे आप अपने सुविधा अनुसार जमाबंदी की प्रतिलिपि या नामांतरण की प्रतिलिपि विकल्प पर क्लिक करे.
    • अब आप मालिक के नाम, USN या GRN नंबर, या खाता संख्या, खसरा संख्या से भी अपना खाता देख सकते है.
    • किसी कार्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.

    राजस्थान अपना नक्शा कैसे देखे

    • अब DISTRICK
    • TAHSIL
    • RI
    • HALKAS
    • VILLAGE
    • SHEET NO
    rajsthan plout naksha
    • उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद नक्शा में प्लौट संख्या सेलेक्ट करे.
    • अब निचे के तरफ नक़ल देखे विकल्प पर क्लिक करे.
    • जैसे ही आप नक़ल विकल्प पर क्लिक करेगें आपके सामने आपका नक्शा और जमीन के अगल बगल की सभी प्लौट संख्या सहित नक्शा देखने को मिल जायेगा.
    • अब आप same owner all plout विकल्प पर क्लिक करे.
    rajsthan bhu naksha
    • अब आप नक्शा सहित सभी जानकारी देख सकते है.

    इसे भी पढ़े:

    सम्बंधित प्रश्न: FAQs

    Q. अपना खाता कैसे देखे राजस्थान?

    आधिकारिक वेब पोर्टल पर निम्न जानकारी दर्ज करे.
    > जिला का चयन करे
    > तहसील का चयन करे
    > आप मालिक के नाम
    > USN या GRN नंबर
    > खसरा संख्या
    > उपरोक्त जानकारी को दर्ज कर अपना खाता देख सकते है.

    Q. अपना जमाबंदी कैसे देखे?

    जमाबंदी निकालने के लिए ऑफिशल पोर्टल apnakhata.raj.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. पोर्टल पर personal जानकारी जैसे, खसरा संख्या या खाता संख्या दर्ज कर जम्बंदी देख सकते है.

    Q. मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे देखे?

    राजस्थान के किसान अपने खेत का नक्शा कम समय में देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करें. और जिला, तहसील, ग्राम, पंचायत का सेलेक्ट करे. अब map report पर क्लिक कर काप्त्चा verify करे. और मोबाइल स्क्रीन पर खेत का नक्शा देखे.

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Leave a Comment