बिहार राज्य में भूमि से जुडी रजिस्टर 2 एक महतवपूर्ण दस्तावेज है, जो जमीन के मालिक के सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को दर्शाता है. पहले के समय में जब जमीन का मालिकाना हक देखने के लिए रजिस्टर 2 को प्राप्त करना होता था, तो अपने जिले, तहसील या राजस्व भूमि सुधार विभाग के कार्यालय जाना पड़ता था. लेकिन अब बिहार रजिस्टर 2 निकालने के लिए बिहार राज्य के भूमि सुधार विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कर दिया है.
जिसे अब हमें भूमि से संबंधित किसी भी डॉक्यूमेंट निकालने के लिए जिले, या तहसील कार्यालय जाने की आवश्यकता नही है. क्योकि https://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर 2 बिहार की जानकारी को प्राप्त कर सकते है. लेकिन इसके बारे में सभी बिहार वासियो को जानकारी नही है, इसलिए इस पोस्ट के मदद से आसानी से बिहार रजिस्टर 2 देख सकते है.
बिहार रजिस्टर 2 क्या है
बिहार रजिस्टर 2 एक भूमि का महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. जिसमे भूमि मालिक का जमीन का विवरण होता है कि भूमि का असली मालिक कौन है. क्योकि पहले के समय में जमीन की जानकारी के लिए लोग जिले या प्रखंड के तहसील कार्यालय में जाकर रजिस्टर 2 के मदद से जमीन के मालिक का विवरण देखते थे.
लेकिन अब बिहार सरकार ने जमीन की सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है. अब लोग biharbhumi.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर 2 की जानकारी को प्राप्त कर सकते है.
बिहार रजिस्टर 2 देखने के लिए आवश्यक जानकारी
बिहार रजिस्टर 2 ऑनलाइन देखने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी को पोर्टल पर दर्ज करने के बाद रजिस्टर 2 की ववरण ओपन होती है. इसलिए निचे दी गई जानकारी आपको पता होना चाहिए.
- जिला का नाम
- अंचल का नाम
- हल्का, मौजा का नाम
- खाता नंबर
- इसके अलावा इन सभी दस्तावेज में से एक होना आवश्यक है
ऑनलाइन रजिस्टर २ बिहार कैसे देखे
बिहार रजिस्टर 2 ऑनलाइन देखने के लिए निचे एक एक पॉइंट्स के माध्यम से जानकारी को उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से अपने जमीन का रजिस्टर 2 देख सकते है.
- बिहार रजिस्टर 2 देखने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पे जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद होम पेज बहुत कई विकल्प दिखाई देगा. जिसमे जमाबंदी पंजी देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में जिला और अंचल को सलेक्ट कर proceed पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके अंचल के अंतर्गत आने वाले मौजा को सलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे कई विकल्प दिया गया है जैसे
- भाग वर्तमान
- पृष्ठ संख्या वर्तमान
- रैयत के नाम से खोजे
- प्लाट नंबर से खोजें
- खाता नंबर से खोजें
- जमाबंदी संख्या से खोजें
- समस्त पंजी-2 को नाम के अनुसार देखें
- अपने जानकारी के अनुसार इन में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट कर अपना जमाबंदी पंजी (रजिस्टर 2) निकाल सकते है.
- इसमें रैयत का नाम से खोजे को सलेक्ट करे और अपना नाम इंटर करे.
- इसके बाद निचे सुरक्षा कोड को दर्ज करे और search बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके नाम और खाता संख्या, भाग वर्त्तमान, पृष्ठ संख्या वर्त्तमान, जमाबन्दी संख्या, आदि दिखाई देगा.
- इसमें अपने नाम के सामने आख के आइकॉन पर क्लिक करे.
- आपके स्क्रीन पर बिहार Register 2 यानि जमाबंदी प्रति २ की सारी जानकारी मिल जाएगी.
बिहार अपना खाता खसरा कैसे देखे
बिहार अपना खाता खसरा नंबर देखने के लिए बिहार के अधिकारी वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन देख सकते है. जिसका प्रोसेस निचे दिया गया है.
- बिहार राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in पे जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
- बिहार के नक्शा में आप अपने जिला को select करे.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक और नया मैप ओपन होगा जिसमे अपने अंचल का नाम सेलेक्ट करे.
- अब एक न्य पेज ओपन होगा उसमे सेलेक्ट किए गए अंचल के अंतर्गत आपने वाले सभी मौजा का नाम दिखेगा जिसमे अपने मौजा के नाम सेलेक्ट करे.
- मौजा का नाम सेलेक्ट करके खाता खोजे के बटन पर क्लिक करे.
- अब रैयत धारी के नाम सामने खाता संख्या और खसरा संख्या दिखाई देगा.
सारांश:
बिहार रजिस्टर 2 और भूमि रिकॉर्ड बिहार पोर्टल पर भूमि जमाबंदी पंजी देखने की प्रक्रिया उपर दिया गया है, जो बिहार के सभी नागरिको को अपने जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी. यदि फिर भी आपको बिहार रजिस्टर 2 देखने में परेशानी हो रही है, तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी ले सकते है.
बिहार रजिस्टर 2 से संबंधित प्रश्न : FAQs
बिहार जमाबंदी रजिस्टर 2 देखने के लिए बिहार के biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए और जमाबंदी पंजी देखे के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद अपना जिला, अंचल, मौजा, को सेलेक्ट करे और अपना खाता नंबर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करे.
बिहार में जमीन किसके नाम पर चेक करने के लिए biharbhumi.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए. इसके बाद जमाबंदी पंजीदेखे के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद अपना जिला, अंचल, मौजा, को सेलेक्ट करे अब जमीन का खता संख्या दर्ज कर search बटन पर क्लिक करे, इसके बाद आख के आइकॉन पर क्लिक कर देख सकते है. किसके नाम से जमीन है.
सबसे पहले बिहार के आधिकारिक वेबसाइट- https://biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए. जमाबंदी पंजी देखे पर क्लिक करे. अपना खता सख्या दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे.इसके बाद अपने नाम के सामने आख के बटन पर क्लिक करे. अब रजिस्टर 2 ओपन हो जाएगा. प्रिंट पर क्लिक करे डाउनलोड कर सकते है.
संबंधित पोस्ट,