बिहार में किसी भी जमीन का भू नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिससे जमीन की आकर और एरिया का पता चलता है. नक्शा से जमीन मापने में भी मदद मिलती है, इसलिए लोग इसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है.
राजस्व विभाग ने अब भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है, जिसे अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते है. हम आपको बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने की पूरी जानकारी बता रहे है.
बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे
- बिहार भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाए. या यहाँ दिए गए https://bhunaksha.bihar.gov.in के इंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेब पोर्टल ओपन होने के बाद होम पेज पर View Map के बटन पर क्लिक करे.

- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना District, Sub-Div, Circle, Mouza, Survey Type, Map Instance और Sheet No को सेलेक्ट करे.

- अब सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद बिहार के सेलेक्ट किये गए क्षेत्र के नक्शा आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद अपने जमीन के खसरा नंबर के उपर क्लिक करे.

- अब भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए LPM Report के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद सेलेक्ट किये गए प्लाट के नक्सा का रिपोर्ट आ जाएगा.
- अब भू नक्सा डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आइकॉन या प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

इस प्रकार बिहार के जमीन का नक्शा या खसरा, नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा. उस पेज से प्रिंट पर क्लिक कर बिहार भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.
ध्यान दे: यदि बिहार के जिस भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल पर अभी तक अपलोड नही हुआ है, उस जिले के नागरिक अपने राजस्व विभाग कार्यालय जाकर अपने जमीन का नक्सा प्राप्त कर सकते है.
जब भी उस जिले का नक्सा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. उसके पश्चात इस पोस्ट के माध्यम से उस जिले का भी नक्शा डाउनलोड करने की जानकारी उपलब्ध कर दिया जाएगा. Div, Circle
FAQs
बिहार जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए bhunaksha.bihar.gov.in के अधिकारिक पोर्टल पर जाए. और view map पर क्लिक करे. इसके बाद अपने अपना District, Sub Div, Circle Mouza, Survey Type, Map Instance और Sheet No सलेक्ट कर फिर अपना खसरा नंबर पर क्लिक करे. इसके बाद LPM Report के बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
अपने गांव का नक्शा देखने के लिए अपने राज्य के भू नक्शा के अधिकारिक पोर्टल पर जाए. और अपना जिला, तहसील. मौजा, और गावं का नाम सलेक्ट कर अपने गावं का नक्शा देख सकते है.
बिहार में किसी भी जमीन को पता करने क लिए भूलेख बिहार पोर्टल पर जाएँ. और अपने जिला तहसील. मौजा, और गावं का नाम सलेक्ट करे. इसके बाद आपके गाव के जमीन का विवरण ओपन हो जाएगा. जिसमे अपने खसरा नंबर से पता कर सकते है कि कौन सी जमीन किस की है.
संबंधित पोस्ट,