जमीन का मालिकाना हक़ किसी भी मालिक के लिए बहुत महतवपूर्ण दस्तावेज है. क्योंकि जमीन किसके नाम है यह पता करने के लिए लोग सरकारी कार्यालय जाते है. लेकिन उन्हे यह नहीं पता है कि आज के समय में उत्तराखंड की जमीन सम्बंधित जानकारी अब ऑनलाइन हो गई है
उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. पोर्टल से सभी आवश्यक जानकारी डालकर नाम पता कर सकते है. आपके सुविधा के लिए हमने सभी जानकारी निचे विस्तार से दिया है, जिसे आप सरलता से फॉलो कर पाएँगे.
उत्तराखंड में जमीन मालिक का नाम चेक करे
- सबसे पहले उत्तराखंड जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए bhulekh.uk.in ko open करे.
- पोर्टल open होने के बाद जनपद सेलेक्ट करें, तहसील सेल्सत करें, ग्राम सेलेक्ट करें, व गाँव का पहला अक्षर सेलेक्ट करे.
- अगले पेज पर खसरा/गटा संख्या द्वारा
- खाता संख्या द्वारा
- रजिस्ट्री द्वारा
- mutation दिनांक द्वारा
- विक्रेता द्वारा
- क्रेता द्वारा
- खातेदार के नाम द्वारा
- उपरोक्त विकल्प में से अपने सुविधा अनुसार किसी एक को फॉलो कर सकते है.
- लेकिन इस आर्टिकल में उदाहरण के लिए खसरा/गता संख्या द्वारा खोजें आप्शन पर क्लिक करे
- और अपना खसरा संख्या फील कर खोजे पर क्लिक करे
- उदाहरण देखे पर क्लिक करने से पहले अपना खाता संख्या निचे सेलेक्ट करें
- फिर उदाहरण देखे पर क्लिक करें
- फिर अपना नाम, खाता सम्बंधित सभी विवरण होम पेज पर देख सकते है
- दोंलोअद करने के लिए ctrl-p से डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है.
इस आर्टिकल के माध्यम से किसी भी जमीन के मालिक का नाम पता कर सकते है इस आर्टिकल में दिए प्रोसेस के अनुसार लगभग भारत के सभी राज्य द्वारा डिजिटल इंडिया कर दिया गया है. जिसका सुविधा कोई भी व्यक्ति किसी स्थान से प्राप्त कर सकता है राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल बिल्क्य्ल निशुल्क है.
उत्तराखंड राजस्व विभाग द्वारा जमीन मालिक का नाम कैसे पता करे
कार्यालय द्वारा जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए निम्न सुविधा उपलब्ध है जिसको फॉलो कर कार्यालय द्वारा भी किसी भी जमीन मालिक का नाम पता कर सकते है.
- जमीन मालिक का नाम bhulekh कार्यालय में जानकर पता करें जिसके लिए खसरा/गाटा संख्या आदि की आवश्यकता पड़ेगी.
- अगर उपरोक्त प्रक्रिया से कुछ नहीं पता चल रहा है तो अपने जमीन के पास वाले जमीन का खसरा नंबर से अपने जमीन का खसरा नंबर देख सकते है उसके बाद जमीन मालिक का नाम आसानी के साथ पता कर सकते है.
Related posts:
अक्शर पुच्छेजानेवाले प्रश्न: FAQs
उत्तराखंड जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को किसी भी ब्राउज़र पर open करे और खसरा नंबर इनबॉक्स में फील करे. और जमीन मालिक का नाम पता करें.
किसी भी जमीन मालिक का नाम पता करने के लिए रसीद व जमीन का महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए > > जिसमे खसरा नंबर
> नक्शा
> खाताधारी का नाम
> रसीद आदि
ukbhulekh.gov.in को open करें
जनपद तहसील और ग्राम सेलेक्ट करे
खसरा संख्या या गाटा संख्या द्वारा खोजें
काप्त्चा कोड verify करे
जमीन किसके नाम पर है होम पेज पर देखें
मेरे नाम कितनी जमीन है पता करने के लिए ऑनलाइन वेबपोर्टल को open करे इसके बाद अपना जिला, तहसील, और ग्राम का नाम सेलेक्ट करें और सर्च बॉक्स में अपना नाम सर्च करें इसके बाद आपके नाम से जितनी भी जमीन होंगी सभी जमीन का खसरा नंबर आपके नाम के साथ खुल जायेंगे.
मोबाइल पर उत्तराखंड कहता विवरण की जानकारी पता करने के लिए गूगल पर राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को गूगल पर open करें. फिर जिला तहसील ri ग्राम आदि को सेलेक्ट करे और खाता देखे.