उत्तर प्रदेश सरकार नागरिको हेतु भूमि सम्बंधित जानकारी सरलता से प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है, ताकि लोग अब घर बैठे अपने जमीन से जुड़े नक्शा प्राप्त कर सके. पहले ऑनलाइन नक्शा की अहिमियत नही था लेकिन अब इस ऑनलाइन नक्शा की स्वीकृति सरकार द्वारा दे दिया गया है, जिससे यूपी नक्शा का वैल्यू बढ़ गया है.
अब किसी भी व्यक्ति को पैसा खर्च कर ऑफिस या कार्यालय जाने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, upbhunaksha.gov.in से यूपी भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है. इस नक्शा का उपयोग किसी भी कार्य के लिए कर सकते है. आइए नक्शा निकालने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देखते है:
भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक कैसे करे?
उत्तर प्रदेश भू नक्शा निकालने के लिए निचे बताए गए प्रकिया को फॉलो कर सकते है, ताकि आपको up भू नक्शा चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही हो. इस स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने प्लाट या जमीन का नक्शा ऑनलाइन घर बैठे देख सकते है.
स्टेप 1: upbhunakshagov को ओपन करे
सबसे पहले अपने मोबाइल में google वेब ब्राउज़र ओपन कर upbhunaksha gov in टाइप कर सर्च करे. या या दिए गये लिंक upbhunaksha gov in पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट ओपन करे.
स्टेप 2: अपने जिला, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करे
यूपी भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद निम्न डिटेल्स को सेलेक्ट करे. जैसे- State में उत्तर प्रदेश पहले से ही सेलेक्ट रहेगा. इसके बाद अपने जिला का नाम सेलेक्ट करे
तहसील में उस जिले के अंतर्गत आने वाले अपने तहसील को सेलेक्ट करे, और अपने गांव का नाम सेलेक्ट करने बाद निचे select all पर क्लिक करे.
स्टेप 3: मैप में खसरा नंबर चुनें
मैप में अपना खाता / खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद खातेदर का नाम तथा उस जमीन का पूरा विवरण स्क्रीन पर आ जायेगा.
इस तरह से आप अपने किसी भी जमीन का नक्शा खसरा नंबर से देख सकते है.
स्टेप: 4 Map Report के ऑप्शन पर क्लिक करे
नक्शा में खाता नंबर सेलेक्ट करने पर भू नक्शा डिटेल आएगा. इस डिटेल में सबसे नीचे Map Report का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे.
स्टेप 5: bhu naksha up डाउनलोड करें
Map Report के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे काप्त्चा इंटर करने के बाद स्क्रीन पर आपके जमीन का नक्शा ओपन हो जायेगा. इस पेज से डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है या प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करके प्रिंट भी कर सकते है.
उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो कर यूपी भुलेख अपने मोबाइल से ऑनलाइन देख सकते है. यदि भू नक्शा देखने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो, तो अधिकारिक ईमेल पर मेल भी कर सकते है.
क्विक प्रोसेस: यूपी भू नक्शा कैसे देखे
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- पेज से राज्य, जिला, तहसील, गांव आदि को सेलेक्ट करे.
- लैंड का टाइप चुनें और सभी विकल्पों पर टिक कर दें.
- स्क्रीन पर नक्शा दिखाई देगा, इस पेज से अपने खेत के खसरा नंबर पर क्लिक करें.
- अब पेज पर नक्शा का विवरण दिखाई देगा
- इसके बाद map report विकल्प पर क्लिक करें.
- नए पेज पर कैप्चा कोड दर्ज कर शॉ पीडीएफ विकल्प पर क्लिक करें.
- आपके सामने पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगा.
- भू नक्शा यूपी की पीडीएफ को सेव या प्रिंट कर डाउनलोड कर सकते है.
सारांश:
भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक करने के लिए upbhunaksha.gov.in को ओपन करे. होम पेज से लेफ्ट साइड बॉक्स में अपना जिला, तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करे. इसके बाद स्क्रीन पर उस गांव का मैप दिखाई देगा, यहाँ अपने जमीन का खसरा क्रमांक को सेलेक्ट करे. फिर Map Report के विकल्प को सेलेक्ट करें. जैसे ही Map Report विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, यूपी जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जायेगा.
इसे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न
सबसे पहले अपने भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे और जिला, तहसील एवं गांव का नाम select करे. इसके बाद मैप में खसरा नंबर select करे और maip report के आप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड या प्रिंट को सेलेक्ट कर नक्शा डाउनलोड करे.
उत्तर प्रदेश के भू नक्शा देखने के लिए upbhunakshagov.in को ओअप्न कर, अपने जिला, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद मैप में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट कर ऑनलाइ भू नक्शा देखे.
उत्तर प्रदेश भू नक्शा से सम्बंधित किसी भी परेशानी का समाधान के लिए निम्न एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
ईमेल – bhulekh-up@gov.in
फ़ोन – 0522-2217145