किसी भी जमीन की रजिस्ट्री करने के बाद मालिकाना हक़ प्राप्त करना अति आवश्यक होता है. दाखिल ख़ारिज जमीन का एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद 45 से 90 दिनों के अन्दर जमीन का दाखिल ख़ारिज करना आवश्यक होता है.
मध्य प्रदेश में दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट की शुरुआत की गई है. अब किसी भी समय दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर, उसे चेक भी कर सकते है. यदि आपने आवेदन कर दिया है, तो निचे दिए गए स्टेप के मदद से अपने जमीन का दाखिल खारिज ऑनलाइन चेक कर सकते है.
दाखिल खारिज के लिए जरुरी दस्तावेज
- > संपत्ति बिक्री सम्बंधित रसीद.
- > संपत्ति की लिए बैनामा तैयार करना.
- > संपत्ति के लिए रजिस्ट्री कार्यालय जाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूर्ण करें.
- > संपत्ति के लिए दाखिल ख़ारिज व खतौनी कराएँ.
मध्य प्रदेश में दाखिल ख़ारिज कैसे चेक ऑनलाइन
ऑनलाइन मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल को अपने किसी भी एंड्राइड सेट पर open करे. जमीन सम्बंधित लगभग सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया गया है, दाखिल खारिज चेक करने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.
- मध्य प्रदेश में दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए राजस्व ऑफिसियल वेब पोर्टल mpbhulekh.gov.in को open करें.
- होम पेज पर आबादी आधिकार अभिलेख आप्शन पर क्लिक करें.
- आबादी आधिकार अभिलेख पर क्लिक करने के बाद जिला, तहसील, और गाँव सेलेक्ट करें.
- उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निचे आप्शन भू स्वामी आप्शन पर क्लिक करें.
- फिर भू स्वामी का नाम सेलेक्ट कर अपना प्लौट संख्या पर क्लिक करें. काप्त्चा कोड वेरीफाई करें.
- उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विवरण देखें पर क्लिक कर सकते है जिसमे खाता सम्बंधित सभी विवरण उपस्थित रहते है.
- भू स्वामी और खसरा का वास्तवीक विवरण देखने के बाद दाखिल ख़ारिज हुआ है या नहीं यह सुनिश्चित हो जाता है
उपरोक्त प्रक्रिया को संपन्न करने के बाद दाखिल ख़ारिज हुआ है या नहीं चेक व डाउनलोड कर सकते है. अगर दाखिल ख़ारिज चेक व डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो help desk no. 0755-4291604, 0755-4289968 पर कॉल कर सकते है.
Note: मध्यप्रदेश में दाखिल खारिज अधिकारिक वेबसाइट के अलावे मोबाइल ऐप से भी चेक कर सकते है.
दाखिल ख़ारिज की फीस कितनी होती है
- दाखिल ख़ारिज की फीस निश्चित नहीं होती यह राज्य और निकाय के अनुसार आम तौर पर अलग-अलग होती है. दाखिल ख़ारिज कभी कभी 200 लगता है और कभी इससे अधिक 2,500 रुपया तक लग जाता है.
- अलग अलग राज्य में दाखिल ख़ारिज फीस अलग होती है किसी-किसी राज्य में 5,000 हजार भी लग जाते है.
- दाखिल ख़ारिज जमीन की कीमत और जमीन की स्थान पर भी निर्भर करता है.
- कभी कभी दाखिल ख़ारिज फीस माफ़ कर दी जाती है लेकिन इसमे विकलांग व गरीब के नाम जमीन रजिस्ट्री की जाती है तभी विशेष रूप से यह नियम कार्य करता है.
- जमीन की कीमत अधिक है तो दाखिल ख़ारिज फीस ज्यादा लगता है अगर कम है तो कम लगता है.
- दाखिल ख़ारिज की फीस भुगतान भू सम्बंधित नगर निगम व कर्यालत में की जाती है उसके बाद कार्यालय द्वारा आपको भुगतान रसीद प्रदान की जाती है.
RELATED POSTS:
दाखिल ख़ारिज सम्बंधित प्रश्न: FAQs
दाखिल ख़ारिज की फीस निश्चित नहीं होती है. यह अपने-अपने राज्य पर निर्भर करता है. कभी-कभी दाखिल ख़ारिज कराने में 200 तो कभी 2500 रूपये तक लगता है.
मध्य प्रदेश में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज चेक करने के लिए राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को open करें.
दाखिल ख़ारिज स्तिथि चेक करें पर क्लिक करें.
जमीन का खसर नंबर व गाँव का नाम सेलेक्ट करें.
खोजें पर क्लिक करने के उपरांत जमीन सम्बंधित सभी विवरण होम पेज पर open हो जायेगा.
मध्य प्रदेश भू सम्बंधित खाता चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को open करें.
जिला, तहसील,गाँव, गाँव के नाम के अक्षर को सेलेक्ट करें.
फिर खोजें व उदाहरण देखें पर क्लिक कर खाता चेक कर सकते है.
मध्य प्रदेश में अपने नाम की जमीन देखने के लिए राजस्व द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट को open करें.
जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करें.
उदाहरण में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करें.
उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जमीन का मालिक का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
पहले अधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in को open करें
फिर जिला, तहसील, गाँव को सेलेक्ट करें.
फिर अपने होम पेज पर खसरा खतौनी देखें.